सीसीए 2023: RRR ने फिर विदेश में बजाया डंका, रचा एक और इतिहास, बनी बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म

'आरआरआर' ने 'ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट', 'अर्जेंटीना 1985', 'बाडरे', 'फॉल्स क्रॉनिकल ऑफ ए हैंडफुल ऑफ ट्रूथ्स', 'क्लोज' और 'डिसीजन टू लीव' जैसी फिल्मों से मुकाबला किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' को यहां क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के सम्मान से नवाजा गया, इसके बाद फिल्म निर्माता समारोह में पोज देते हुए नजर आए। 28वें क्रिटिक्स च्वाइस अवार्डस के हैंडल पर साझा किए गए एक वीडियो में राजामौली ट्रॉफी के साथ फोटो खिचा रहे हैं।

हाल ही में फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता था। जिसके बाद से हर कोई फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहा है। वहीं अब इसने एक और इतिहास रच दिया है। RRR को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड मिला है।

'आरआरआर' ने 'ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट', 'अर्जेंटीना 1985', 'बाडरे', 'फॉल्स क्रॉनिकल ऑफ ए हैंडफुल ऑफ ट्रूथ्स', 'क्लोज' और 'डिसीजन टू लीव' जैसी फिल्मों से मुकाबला किया।


गौरतलब है कि फिल्म 'आरआरआर' में एनटीआर जूनियर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट, श्रिया सरन, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस हैं। यह दो भारतीय क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम, उनकी काल्पनिक दोस्ती और ब्रिटिश राज के खिलाफ उनकी लड़ाई के आसपास केंद्रित है।

1920 के दशक में सेट, कथानक उनके जीवन में उस अवधि की पड़ताल करता है जब दोनों क्रांतिकारियों ने अपने देश के लिए लड़ाई शुरू करने से पहले गुमनामी में जाना चुना।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */