सिनेजीवन: जल्द रिलीज होगी अक्षय खन्ना की ‘सब कुशल मंगल’ और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का ट्रेलर रिलीज

अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली अक्षय खन्ना स्टारर ‘सब कुशल मंगल’ के जरिए अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा और अभिनेता रवि किशन की बेटी रीवा किशन बॉलीवुड में एंट्री करेंगी और फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अक्षय खन्ना अभिनीत 'सब कुशल मंगल' अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म 3 जनवरी को रिलीज होगी, जिससे अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा और अभिनेता रवि किशन की बेटी रीवा किशन बॉलीवुड में आगाज करेंगे।

करण विश्वनाथ कश्यप निर्देशित फिल्म के नए पोस्टर में अक्षय ने प्रियांक पर बंदूक तान रखी हैं, जबकि दूसरे हाथ से वह रीवा को लाल रंग का गुलाब पेश कर रहे हैं।


इस फिल्म से प्राची नितिन मनमोहन भी बतौर निर्माता आगाज कर रही हैं।

प्राची ने कहा, "फिल्म तैयार है और हमने सोचा कि क्यों न यह नए साल में रिलीज होने वाली पहली फिल्म हो। यह फिल्म जबरदस्त हास्य से भरपूर है। आशा करती हूं कि जितना हमें इसे बनाने में मजा आया, दर्शकों को इसे देखने में उतना ही मजा आएगा।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने एडल्ट्री (व्यभिचार) के इर्द-गिद घूमने वाली अपनी आने वाली फिल्म 'पति-पत्नी और वो' को लेकर कहा है कि यह सेक्सिस्ट फिल्म नहीं है। कुछ लोगों की धारणा के विपरीत, उन्होंने कहा कि शादी के विषय पर एक सेक्सिस्ट संदेश देने का फिल्म का इरादा नहीं है। इसके विपरीत यह फिल्म लैंगिक समानता स्थापित करने की कोशिश करती है।


फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर, यह पूछे जाने पर कि एडल्ट्री पर एक सेक्सिस्ट टिप्पणी होने के संबंध में क्या वह इस कहानी में काम करने को लेकर उलझन में थीं? उन्होंने इसके जवाब में कहा, "जैसे ही मैंने कहानी पढ़ी, जो भी सवाल मेरे मन में थे, सब गायब हो गए। फिल्म में कई मजेदार बाते हैं, लेकिन कहीं पर भी ओछापन नहीं है।"

दिवाली पर आई अपनी फिल्म 'सांड की आंख' की सफलता से उत्साहित अभिनेत्री ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि फिल्म में काम करने वाला कोई भी व्यक्ति पूराने विचारों का है, इसमें हम कलाकार भी शामिल हैं।"


उन्होंने कहा, "हम इस तथ्य के प्रति बेहद सचेत थे कि हम फिल्म को एक सेक्सिस्ट टिप्पणी के रूप में समाप्त ना कर दें। जिस पल मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, मुझे लगा कि यह बहुत सुंदर है। यह एक ऐसा विषय है, जो गलत भी जा सकता है। लेकिन वे (फिल्म निर्माता) बेहद संवेदनशील और ध्यानपूर्वक कार्य कर रहे थे।" अभिनेत्री की दूसरी फिल्म 'बाला' इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */