सिनेजीवन: ऑनलाइन टिकट बिक्री के मामले में शीर्ष पर ‘एवेंजर्स एंडगेम’ और एमिनेम से प्रभावित हैं वरुण धवन

ऑनलाइन टिकट बिक्री के मामले में दूसरे पायदान पर विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सर्वाधिक टिकट बिक्री की श्रेणी में इन दोनों फिल्मों के बाद क्रमश: ‘कबीर सिंह’, ‘साहो’, ‘वॉर’, ‘द लायन किंग’ और ‘मिशन मंगल’ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मार्वेल स्टूडियोज की फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' ऑनलाइन टिकट बिक्री के मामले में इस साल भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली फिल्म रही। रूसो ब्रदर्स, जो और एंथनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह फिल्म भारत में अप्रैल के महीने में रिलीज हुई थी।

मशहूर ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म बुकमाईशो के द्वारा टिकट बिक्री के आंकड़े जारी किए गए। साल 2019 में बुकमाईशो ने विभिन्न भाषाओं में 1880 से अधिक फिल्मों की मेजबानी की और 8.6 मिलियन से अधिक यानी लगभग 86 लाख टिकटों की बिक्री के साथ 'एवेंजर्स एंडगेम' सबसे ज्यादा बिकने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

इस क्रम में दूसरे पायदान पर विक्की कौशल की फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' है, बुकमाईशो प्लेटफॉर्म पर जिसकी टिकट की बिक्री 5.7 मिलियन से अधिक यानी लगभग 57 लाख रही है।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सर्वाधिक टिकट बिक्री की श्रेणी में इन दोनों फिल्मों के बाद क्रमश: 'कबीर सिंह', 'साहो', 'वॉर', 'द लायन किंग' और 'मिशन मंगल' है।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

एमिनेम से प्रभावित हैं वरुण धवन

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि वह हिट गाने 'द रियल स्लिम शेडी' और 'लूज योरसेल्फ' के लिए मशहूर एमिनेम सहित कई हिप हॉप कलाकारों से प्रेरित हुए हैं। वरुण ने कहा, "बड़े होने के दौरान मैं एमिनेम जैसे कई हिप हॉप कलाकारों से प्रेरित हुआ हूं और मुझे लगता है कि डांस के प्रति मेरे प्यार की शुरुआत भी तभी से हुई होगी। मैं खुशकिस्मत हूं कि रेमो डिसूजा सर और प्रभु देवा सर जैसे मशहूर डांसर्स के साथ अपने फिल्मों के माध्यम से मुझे इसे (डांस) करने का मौका मिला। तब से देश में इस मजेदार और प्रेरक कला के विकास और बढ़ती लोकप्रियता को देखना अद्भुत रहा है।"

आज संपूर्ण भारत में विभिन्न भाषाओं, रूपों और संदर्भो में जिस तरह से हिप हॉप की व्याख्या की जा रही है, वह फिल्म 'एबीसीडी 2' के अभिनेता वरुण को बेहद पसंद है।

वरुण ने कहा, "कलाकार ज्ञान, भावनाओं और विचारों का प्रसार करने के लिए हिप हॉप का उपयोग कर रहे हैं और जनता द्वारा इसे स्वीकार और प्रोत्साहित करते हुए देखकर बहुत अच्छा लगता है। मैं निश्चित हूं कि आने वाले हर एक साल में यह और बड़ा होता जाएगा।"

वरुण को उम्मीद है कि डांस की दुनिया से उनका जुड़ाव और 'स्ट्रीट डांसर 3डी' जैसी उनकी फिल्में लोगों को डांस के माध्यम से अपनी आत्म-अभिव्यक्ति की शक्ति के प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगी।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia