सिनेजीवन: बेस्ट एक्टिंग के लिए आयुष्मान-विकी कौशल को मिला नेशनल फिल्म अवॉर्ड, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
66वें ‘नेशनल फिल्म अवॉर्ड’ समारोह में कई श्रेणियों में अवॉर्ड दिए गए। फिल्म ‘अंधाधुंन’ के लिए आयुष्मान खुराना और फिल ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए विकी कौशल को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड दिया गया। जानिए किसको कौन सा अवॉर्ड दिया गया।

दिल्ली के विज्ञान भवन में आज 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान फिल्म ‘अंधाधुंन’ के लिए आयुष्मान खुराना और फिल ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए विकी कौशल को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा ‘बेस्ट फिल्म ओन स्पेशल इश्यू’ के लिए अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ को अवॉर्ड दिया गया। अवॉर्ड देने के लिए मंच पर उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के साथ सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर भी मौजूद रहे। इस समारोह में बिग बे को दादा साहेब फाल्के पुरुस्कार दिया जाना था, लेकिन तबियत ठीक न होने की वजह से वे समारोह में शिरकत नहीं कर पाए।
इसके आलवा समारोह में कई श्रेणियों में अवॉर्ड दिए गए। फिल्म ‘पद्मावत’ में बेस्ट म्यूजिक देने के लिए संजय लीला भंसाली को सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक के अवॉर्ड से नवाजा गया। फिल्म ‘बधाई हो’ के लिए वरिष्ठ अभिनेत्री सुरेख सीकरी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया।
ये हुए सम्मानित
सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म- अंधाधुन
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (साझा)- आयुष्मान खुराना (अंधाधुन), विक्की कौशल (उरी)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- कीर्ति सुरेश
सर्वेश्रेष्ठ निर्देशक- आदित्य धर (उरी)
बेस्ट कॉरियोग्राफर- ज्योति (घूमर, पद्मावत)
सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक- संजय लीला भंसाली
बेस्ट शॉर्ट फीचर फिल्म- खरवस
बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इश्यू- पेडमैन
बेस्ट स्पोर्ट्स फिल्म- स्विमिंग थ्रू द डार्कनेस
बेस्ट फिल्म क्रिटिक (हिंदी)- अनंत विजय
बेस्ट मराठी फिल्म- भोंगा
बेस्ट राजस्थानी फिल्म- टर्टल
सर्वश्रेष्ठ गारो फिल्म- अन्ना
सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्म- बरम
सर्वश्रेष्ठ उर्दू फिल्म- हामिद
सर्वश्रेष्ठ बंगाली फिल्म- एक जे छिलो राजा
सर्वश्रेष्ठ मलयालम फिल्म- सुडानी फ्रॉम नाइजीरिया
सर्वश्रेष्ठ तेलुगु फिल्म- महंती
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia