सिनेजीवन: जॉन बोले- सेक्युलर नहीं है बॉलीवुड, और सलमान, माधुरी ने मनाया अपनी फिल्म की 25वीं सालगिरह का जश्न

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री धर्मनिरपेक्ष नहीं है। फिल्म ‘हम आपके है कौन’ के 25 साल पूरे होने के मौके पर इसके निर्माताओं ने शुक्रवार को मुंबई के लिबर्टी सिनेमा में इसकी एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी।

फोटो: आईएएनएस
फोटो: आईएएनएस
user

नवजीवन डेस्क

हमारी इंडस्ट्री धर्मनिरपेक्ष नहीं : जॉन अब्राहम

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री धर्मनिरपेक्ष नहीं है। जॉन का कहना है, “इंडस्ट्री 100 प्रतिशत धर्मनिरपेक्ष नहीं है। यह दो गुटों में बंटी हुई है और यही जिंदगी की सच्चाई है।”

मुंबई में अपनी आगामी फिल्म 'बाटला हाउस' के प्रोमोशन के दौरान एक समारोह में उपस्थित जॉन ने इस बारे में अपने विचार रखते हुए कहा, "समस्या यह है कि दुनिया दो गुटों में बंटी हुई है। मेरी फिल्म में एक डायलॉग है, 'ऐसा नहीं है कि कोई एक समुदाय झेल रहा है, बल्कि पूरी दुनिया झेल रही है।' डोनाल्ड ट्रम्प को देखिए, ब्रेक्जिट को देखिए, बोरिस जॉनसन को देखिए - दुनिया आज दो गुटों में बंटी हुई है। आप इस संसार में रह रहे हैं, इसलिए आपको इसका सामना करना होगा। इसी के साथ मुझे यह भी लगता है कि यह सबसे अच्छा देश है और यह सबसे अच्छी इंडस्ट्री है।"

जॉन का यह भी मानना है कि सोशल मीडिया को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए, क्योंकि जो ट्रोल करते हैं, उनका चेहरा नहीं होता है। जॉन की आने वाली फिल्म 'बाटला हाउस' साल 2008 में दिल्ली के बाटला हाउस एनकांउटर पर आधारित है। यह फिल्म 15 अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' के साथ रिलीज हो रही है, ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्में आपस में टकरा सकती हैं।


इस बारे में जॉन ने कहा, "मेरे ख्याल से सबसे अच्छी बात यह है कि सच्ची घटनाओं पर आधारित दो फिल्में एक साथ एक ही दिन रिलीज हो रही हैं। जहां तक बिजनेस की बात है तो अक्षय और मैं हम दोनों जानते हैं कि दोनों फिल्मों के पास बिजनेस का पर्याप्त मौका है। मेरा मानना है कि यह दर्शकों के लिए एक बेहद ही खास दिन है, वे विजेता हैं क्योंकि उनके पास दो बेहद अच्छी फिल्मों में से किसी एक को चुनने का मौका है।"

बॉलीवुड में आजकल सच्ची घटनाओं पर बन रही फिल्मों के बारे में जॉन ने कहा, "बात चाहे 'आर्टिकल 15', 'सुपर 30' या 'उरी' की हो, मुझे लगता है कि हम अभी अच्छी कहानियां बता रहे हैं। मैं यकीन दिलाना चाहूंगा कि 'बाटला हाउस' उन असाधारण कहानियों में से एक है, जो बताई जा रही हैं।" जॉन के मुताबिक, “मुझे नहीं लगता कि यह कोई ट्रेंड है। आपको वही करना चाहिए, जिस पर आप यकीन करते हैं। इसलिए यदि आप वास्तविक जीवन के किसी किरदार या घटना पर कहानी बनाना चाहते हैं, आप इसे बनाएं। अगर कोई काल्पनिक कहानी बताना चाहते हैं तो वही करें। सबकुछ चलता है।”

निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित 'बाटला हाउस' में मृणाल ठाकुर, रवि किशन और राजेश शर्मा भी मुख्य किरदारों में हैं। यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है।


सलमान, माधुरी ने 'हम आपके हैं कौन' की 25वीं सालगिरह का जश्न मनाया

फिल्म 'हम आपके है कौन' के 25 साल पूरे होने के मौके पर इसके निर्माताओं ने शुक्रवार को मुंबई के लिबर्टी सिनेमा में इसकी एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। 1994 में रिलीज हुई 'हम आपके हैं कौन' में सलमान खान और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे, जिसने सोमवार को 25 साल पूरे कर लिए।

फिल्म 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बेहद सफल फिल्मों में से एक मानी जाती है। स्पेशल स्क्रीनिंग में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, मोहनीश बहल, 'नोटबुक' की अभिनेत्री प्रनूतन बहल, निर्देशक सूरज बड़जात्या, दिग्गज अभिनेत्री बिंदू, सतीश शाह, रेणुका शहाणे और आशुतोष राणा सहित कई फिल्मी हस्तियां शरीक हुईं।


इस बीच 5 अगस्त को माधुरी ने फिल्म में अपने किरदार निशा को याद करते हुए एक वीडियो साझा किया था। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, " हम आपके हैं कौन की 25वीं सालगिरह पर इसके पलों को फिर से ताजा कर रही हूं। फिल्म ने मुझे ऐसी यादें दी हैं जिन्हें मैं कभी नहीं भूल सकती। निशा की मेरे दिल में हमेशा एक खास जगह रहेगी।" सूरज बड़जात्या निर्देशित फिल्म का निर्माण राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा किया गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 10 Aug 2019, 5:30 PM