सिनेजीवन: ‘भूल भुलैया’ के सीक्वल में अक्षय की जगह लेंगे कार्तिक और फुटबॉल पर आधारित फिल्म लेकर आरहे हैं अजय देवगन

फिल्म निर्माता भूषण कुमार साल 2007 में अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में इस बार अक्षय की भूमिका कार्तिक आर्यन निभा रहे हैं और अजय देवगन ने फुटबॉल मैच पर आधारितअपनी नई फिल्म ‘मैदान’ की शूटिंग शुरू कर दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अभिनेता कार्तिक आर्यन लोकप्रिय फिल्म 'भूल भुलैया' के सीक्वल में नेशनल अवॉर्ड विजेता अक्षय कुमार का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म 31 जुलाई 2020 में रिलीज होगी। टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार ने सोमवार सुबह ट्वीट किया कि बीते कुछ समय से इस प्रोजेक्ट पर काम हो चल रहा है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा, "आखिरकार काफी लंबे समय के बाद डरावनी-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' की आधिकारिक घोषणा करने को लेकर उत्साहित हूं। इस प्रोजेक्ट पर बीते कुछ समय से काम हो रहा है और इसे लेकर आशांवित हूं। फिल्म 31 जुलाई 2020 को सिनेमा घरों में आएगी। ज्यादा जानकारी जल्द दी जाएगी।"

कार्तिक ने भी अपने सोशल मीडिया से फिल्म के पोस्टर को साझा किया है। पोस्टर में अभिनेता ठीक उसी तरह के 'बाबा' के लुक में नजर आ रहे हैं, जैसा 2007 में जारी 'भूल भुलैया' के पोस्टर में अक्षय का लुक था। फिल्म के दूसरे सीक्वल का निर्देशन प्रियदर्शन करेंगे।

कार्तिक ने पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, "घोस्टबस्टर आने के लिए पूरी तरह तैयार है। हरे राम ..हरे राम, हरे कृष्ण.. हरे राम।"


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

फुटबॉल पर आधारित होगी अजय देवगन की ‘मैदान’

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन जल्द ही भारतीय फुटबॉल पर आधारित निर्देशक अमित शर्मा की फिल्म 'मैदान' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। सोमवार की सुबह अजय ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर साझा किया, जिसपर फुटबॉल बना था और लिखा था, 'भारतीय फुटबॉल का स्वर्णिम युग 1952-1962।' पोस्टर के कैप्शन में अजय ने लिखा, "आज से 'मैदान' शुरू।"

अमित शर्मा की यह फिल्म प्रसिद्ध पूर्व खिलाड़ी सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जो 1950 में 1963 में अपनी मृत्यु तक एक भारतीय फुटबॉल कोच और भारतीय राष्ट्रीय टीम के प्रबंधक भी थे। उन्हें आधुनिक भारतीय फुटबॉल का वास्तुकार माना जाता है।

फिल्म में नेशनल अवार्ड विजेता कीर्ति सुरेश भी हैं। फिल्म की प्रस्तुती जी स्टूडियो और बोनी कपूर करेंगे। यह फिल्म आने वाले साल में रिलीज हो सकती है

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia