सिनेजीवन: मिस यूनिवर्स बने सुष्मिता सेन को हुए पूरे 25 साल, राजकुमार राव ने मोनी संग पूरी की ‘मेड इन चाइना’ की शूटिंग

आज से 25 साल पहले मिस यूनिवर्स बनकर सुष्मिता सेन इस खिताब को जीतने वाली पहली भातीय महिला बनी थीं और अभिनेता राजकुमार राव ने मोनी रॉय के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘मेड इन चाइना’ की शूटिंग पूरी कर ली है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने आज से ठीक 25 साल पहले मिस यूनिवर्स के ताज को जीत कर विश्व स्तर पर भारत के नाम को रोशन किया था। इस खिताब को जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं।

साल 1994 में 21 मई को फिलीपींस में सुष्मिता को मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था। आज इस मौके पर सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक सहित तमाम लोग उन्हें फिर से बधाइयां दे रहे हैं। इनमें उनके बॉयफ्रेंड रोमन शॉल भी शामिल हैं।

रोमन ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स के ताज को पहन रखा है और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा : 'यूनिवर्स को जीते 25 साल हो गए।'

18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स के खिताब को जीतने के बाद सुष्मिता ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। साल 1996 में फिल्म 'दस्तक' से सुष्मिता ने बॉलीवुड में डेब्यू किया और बाद में 'सिर्फ तुम', 'बीवी नंबर 1' और 'मैं हूं ना' जैसी फिल्मों में नजर आईं। सुष्मिता एक सिंगल पेरेंट भी हैं, उन्होंने दो बच्चियों को गोद लिया है जिनके नाम रेनी और अलिशा हैं।


एक स्टार और एक मां के रूप में अपने सफर के बारे में बात करते हुए सुष्मिता ने पहले आईएएनएस को बताया था, "यह कोई आसान काम नहीं है, लेकिन आप इसे 25 साल से करते आ रहे हैं और अब यह एक आदत बन चुकी है और इसके बाद आप सिर्फ स्वीकार किए जाते हैं।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

राजकुमार राव ने मोनी संग पूरी की ‘मेड इन चाइना’ की शूटिंग

बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर राजकुमार राव और अभिनेत्री मौनी राय की आगामी फिल्म 'मेड इन चाइना' की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

फिल्म की शूटिंग पूरी होने की खुशी में रखी गई पार्टी की कुछ तस्वीरों को मौनी ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इनमें इन दोनों कलाकारों को केक काटते हुए देखा जा सकता है जिस पर लिखा हुआ है 'फिल्म रैप मेड इन चाइना।'

इस तस्वीर के कैप्शन में मौनी ने लिखा : "ओह क्या सफर रहा! 'मेड इन चाइना।"'


'मेड इन चाइना' को मिखिल मुसाले ने निर्देशित किया है और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजान ने इसे प्रोड्यूस किया है।

फिल्म में राजकुमार राव को एक संघर्षरत गुजराती व्यवसायी के रूप में दिखाया गया है और मौनी राय उनकी पत्नी के किरदार को निभा रही हैं।

गुजराती निर्देशक मिखिल मुसाले इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। साल 2016 में आई उनकी थ्रिलर-ड्रामा 'रॉन्ग साइड राजू' को गुजराती में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।

फिल्म 'मेड इन चाइना' 30 अगस्त को रिलीज होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

इमरान खान और अवंतिका के रिश्तों में आई दरार?

लंबे समय से लाइम लाइट से दूर बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका के आपसी रिश्ते आजकल कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच आजकल काफी तनाव चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इमरान और अवंतिका के परिवार के लोग दोनों के बीच के इस मतभेद को दूर कराने में लगे हुए हैं।

डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार अवंतिका इन दिनों इमरान के मुंबई के पाली हिल स्थित घर को छोड़ कर अपने परिवार के साथ रह रही हैं। इमरान और अवंतिका की इमायरा नाम की एक बेटी भी है। इमरान की आखिरी फिल्म साल 2015 में आई थी।


बता दें कि बॉलीवुड में 11 साल पूरे कर चुके इमरान आमिर खान के भांजे हैं। साल 2011 में इमरान ने लंबे रिलेशन के बाद अवंतिका से शादी की थी। इमरान ने साल 2008 में आई फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से अभिनेत्री जेनेलिया के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। शुरूआती फिल्म हिट होते ही इमरान ने कई और फिल्में साइन की, लेकिन कुछ समय बाद इमरान का करियर थोड़ा ढीला पड़ गया।

इमरान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से की थी। इस फिल्म में इमरान ने आमिर खान के बचपन का रोल निभाया था। आमिर खान के भांजे होने के वजह से दर्शकों को इमरान से काफी उम्मीद थी कि वे भी इंडस्ट्री में आमिर की तरह अपना जलवा कायम करेंगे। हालांकी ऐसा हो नही पाया और फिल्म ‘कट्टी-बट्टी’ के बाद इमरान इंडस्ट्री से गायब हो गए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */