सिनेजीवन: बड़े निर्देशकों संग काम न करने के पीछे अक्षय ने बताई वजह और ‘पा’ के 10 साल पूरे होने पर भावुक हुए ‘बिग बी’

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने एक खुलासा करते हुए बताया कि वे हमेशा नए निर्देशकों संग काम इसलिए करते हैं क्योंकि बड़े डायरेक्टर्स उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट ही नहीं करते और फिल्म ‘पा’ के 10 साल प्पूरे होने पर अमिताभ और अभिषेक बच्चन भावुक हो गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने इस राज का खुलासा किया है कि वह क्यों सिर्फ नए निर्देशकों के साथ काम करते हैं। अपनी आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से बातचीत में बॉलीवुड सुपरस्टार ने इस सच का दावा किया कि "मैं नए निर्देशकों के साथ काम करता हूं, क्योंकि बड़े निर्देशक मुझे अपनी फिल्मों में नहीं लेते हैं।"

अक्षय का यह बयान उस संदर्भ में आया है, जब उनकी इस आगामी फिल्म के निर्माताओं में से एक करण जौहर ने कहा है कि अक्षय एक ऐसे स्टार हैं जो कई सारे नवागंतुक निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं।

अक्षय ने आगे कहा, "जब बड़े लोग आपको अपनी फिल्म में नहीं लेते हैं तो आपको अपने सफर की शुरुआत खुद करनी पड़ती है। अगर आपको किसी बड़े पब्लिकेशन में काम नहीं मिलता है, तो आप किसी छोटे में काम करेंगे और वहां से आप छलांग लगाते हैं। आप महज यह सोचकर घर नहीं बैठ सकते कि मुझमें पर्याप्त योग्यता होने के बावजूद लोग मुझे अपनी फिल्मों में क्यों नहीं लेते हैं।"

अक्षय ने यह भी कहा कि बड़े फिल्मकार भले ही उनकी फिल्मों को प्रोड्यूस कर लेते हैं, लेकिन इनका निर्देशन नहीं करते हैं।


अक्षय ने कहा, "मुझे निर्देशित करने के लिए अभी भी मेरे पास बड़े निर्देशक नहीं हैं। वे मेरी फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं, लेकिन निर्देशन नहीं कर रहे हैं। मिस्टर करण जौहर यहां हैं, आपको उनसे पूछना चाहिए। आपको आदि चोपड़ा से भी यह पूछना चाहिए।"

नवागंतुक निर्देशकों संग अपने काम करने के अनुभव को साझा करते हुए अक्षय ने कहा, "राज (मेहता, 'ग्रुड न्यूज' के निर्देशक) मेरे 21वें नए निर्देशक हैं। मेरा भी यह मानना है कि अच्छा काम करने की उनकी लालसा कई पुराने निर्देशकों से कहीं ज्यादा है। उनके लिए यह करो या मरो की स्थिति है, क्योंकि वह ऐसा सोचते हैं कि अगर उनकी फिल्म नहीं चली तो वह कहीं के नहीं रहेंगे।"

अक्षय की नई फिल्म 'ग्रुड न्यूज' 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसमें उनके अलावा करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी हैं।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

‘पा’ के 10 साल पूरे होने पर भावुक हुए ‘बिग बी’

फिल्म 'पा' ने बुधवार को दस साल पूरे कर लिए हैं। यह याद आते ही महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन काफी भावुक हो गए। आर.बाल्की द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी ऑरो नामक 12 साल के एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो प्रोजेरिया नामक एक दुर्लभ आनुवांशिक बीमारी से ग्रस्त होता है। फिल्म में अमिताभ ने ऑरो के किरदार को निभाया था, जबकि अभिषेक उनके पिता के किरदार में थे और विद्या बालन ने मां की भूमिका निभाई थी।

बुधवार को इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे दस साल हो गए। इस मौके पर अमिताभ और अभिषेक ने फिल्म से जुड़ी पुरानी यादों को ताजा किया।

अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "'पा' के दस साल हो गए। पहली फिल्म, जिसे मैंने प्रोड्यूस किया था। दूरदर्शी आर.बाल्की के दृढ़विश्वास के बिना यह कभी संभव ही नहीं हो पाता। बहुत लोग यह नहीं जानते कि मैं इस फिल्म में काम नहीं करना चाहता था (अपने किरदार से संतुष्ट नहीं था), बाल्की और मैं साथ में एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे थे और उन्होंने पूरा दिन मुझे मनाने में बिताया।"


अभिषेक ने आगे कहा, "घंटों तक उनके तंग करने के बाद, उन्हें चुप कराने के प्रयास में मैंने हां कह दिया और यह एक मजेदार और यादगार अनुभव में तब्दील हुआ। मुझे इस बात की खुशी है कि उन्होंने मेरी काबिलियत पर भरोसा किया। मुझमें उनका दृढ़विश्वास और इस सफर के माध्यम से मेरा मार्गदर्शन करने की उनकी योग्यता कुछ इस प्रकार है जो न मैं उन्हें कभी चुका पाऊंगा और न ही इसके लिए उन्हें पर्याप्त धन्यवाद दे पाऊंगा। मुझे इस फिल्म पर बहुत गर्व है।"

अमिताभ बच्चन ने भी इस मौके पर आर.बाल्की के उत्साह, प्रयास और उनकी दूरदर्शिता के लिए उनकी सराहना की।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia