सिनेजीवन: विवादित बयान के लिए अनुराग कश्यप ने मांगी माफी और टाइगर श्रॉफ को जान से मारने की धमकी मामले में बड़ा खुलासा

अनुराग कश्यप ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

'मैं मर्यादा भूल गया...' विवादित बयान के लिए अनुराग कश्यप ने फिर मांगी माफी

फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप का ब्राह्मणों पर दिया गया विवादित बयान तूल पकड़ता जा रहा है। इस बीच मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कश्यप ने दोबारा से आहत लोगों से माफी मांगी है। कश्यप का कहना है कि वह गुस्से में आकर मर्यादा भूल गए थे। आगे वह ध्यान देंगे कि बातचीत के दौरान सही शब्दों का इस्तेमाल करें।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अनुराग कश्यप ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, “मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और उन्होंने बहुत योगदान दिया है। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं, वे भी मेरे उस गुस्से में बोलने के तरीके या बयान से आहत हैं।“

दिल से माफी मांगते हुए कश्यप ने आगे कहा, “मैंने ऐसी बात करके अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया। मैं तहे दिल से इस समाज से माफी मांगता हूं। मैं इन्हें ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए ऐसा लिख दिया। मैं अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए अपने उन तमाम सहयोगियों, दोस्तों, अपने परिवार से और उस समाज से माफी मांगता हूं।“

माफी मांगने के साथ ही अनुराग ने आगे कहा कि उनसे ऐसी गलती आगे कभी नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा, “अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा। अपने गुस्से पर काम करूंगा और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।“

यह विवाद शुक्रवार को तब शुरू हुआ, जब अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक यूजर को जवाब देते हुए ब्राह्मणों को लेकर बेहद शर्मनाक बात लिखी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा और लोगों ने उनकी कड़ी आलोचना की।

अनुराग कश्यप के बयान पर ब्राह्मण रक्षा मंच ने रविवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपकमिंग फिल्म 'फुले' पर सरकार से रोक लगाने की मांग की। उन्होंने फिल्म के जरिए ब्राह्मणों को अपमानित करने का आरोप लगाया।

टाइगर श्रॉफ को जान से मारने की धमकी के मामले में बड़ा खुलासा

बॉलीवुड स्टार्स की चमक-धमक भरी लाइफ को देख हर किसी के मन में यह जरूर आता है- 'वाह! क्या लाइफ है', लेकिन यह स्टारडम उनकी कई परेशानियों का कारण भी बन जाता है। उन्हें कड़ी सुरक्षा में चलना पड़ता है। कभी वह फैंस की भीड़ से घिर जाते हैं, तो कभी कोई उन्हें जान से मारने की धमकी दे देता है। ऐसी ही जान से मारने की धमकी को लेकर एक्टर टाइगर श्रॉफ सुर्खियों में बने हुए हैं। जब इस बात की खबर मुंबई पुलिस को मिली, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। हालांकि बाद में इस मामले में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया।

दरअसल, मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक फोन आया, जिसमें पुलिस को बताया गया कि सिक्योरिटी कंपनी ट्रिग के कुछ लोग एक्टर टाइगर श्रॉफ की हत्या करने जा रहे हैं। उनकी हत्या के लिए हथियार और दो लाख की सुपारी भी दी गई है। इस फोन कॉल के बाद पुलिस हरकत में आ गई और फौरन जांच शुरू कर दी।

जांच में सूचना को गलत पाया गया और पता चला कि यह फोन कॉल 35 वर्षीय मनीष कुमार सुजिंदर सिंह ने की है, जो मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है। खार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

आए दिन अभिनेताओं को जान से मारने की धमकी मिलती रही है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का आता है। इससे पहले सलमान को भी कंट्रोल रूम में इसी तरह की धमकी भरी कॉल आई थी। उन्हें कई बार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उनके गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं। उनके मुंबई स्थित घर में दो बाइक सवारों ने फायरिंग भी की थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया।


कृष्णा अभिषेक के नए अवतार को देख कंफ्यूज हुए फैंस, 'कहीं ये असली चार्ली चैप्लिन तो नहीं'

मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की कॉमिक टाइमिंग कमाल की है। वह सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कृष्णा ने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह चार्ली चैप्लिन के किरदार में नजर आ रहे हैं। उनका लुक इतना जबरदस्त है कि फैंस भी एक बार सोच में पड़ गए हैं कि क्या यह असली चार्ली चैप्लिन की तस्वीर है? फोटो में उनके दोनों बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं।

हाल ही में 16 अप्रैल को चार्ली चैप्लिन की जयंती थी। इस मौके पर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने उन्हें खास तरह से श्रद्धांजलि दी। उन्होंने चार्ली चैप्लिन का लुक अपनाया और फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कृष्णा ने कैप्शन में लिखा, ''कुछ हफ्ते पहले चार्ली चैप्लिन की फिल्म देख रहा था और यह आइडिया आया कि मेरे बच्चे अब 8 साल के होने वाले हैं, इसलिए इस शूट के लिए यह बिल्कुल सही समय था। मैं हमेशा से हमारे लिए खास यादें चाहता था और मैंने वह कैप्चर कर लिया, जो मैं चाहता था। उम्मीद करता हूं कि आपको यह सरप्राइज पसंद आएगा।''

उनके इस फोटोशूट पर एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने कमेंट में लिखा, 'मुझे यह बेहद पसंद आया'। वहीं, एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने कमेंट किया, 'लवली', अंकिता लोखंडे ने लिखा- सो क्यूट, एक्टर करण वीर मेहरा ने लिखा- 'क्यूटीनेस', एक्टर और 'बिग बॉस 17' के कंटेस्टेंट रहे अभिषेक कुमार ने लिखा- 'सुपर क्यूट'।

बता दें कि लोगों को हंसाने वाले चार्ली चैप्लिन का जन्म 16 अप्रैल 1889 को हुआ था और निधन 25 दिसंबर 1977 को हुआ था। 88 साल की उम्र में क्रिसमस के दिन उन्होंने आखिरी सांस ली थी।

नाम प्रियंवदेश्वर, उम्र 631 साल... नाग पंचमी पर नागलोक का पहला कांड ‘नागजिला’ लेकर आ रहे कार्तिक

अभिनेता कार्तिक आर्यन एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, बायोपिक के बाद अब नागों वाली पिक्चर ‘नागजिला’ लेकर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट के साथ अभिनेता ने प्रशंसकों को बताया कि वह नागलोक का पहला कांड लेकर आ रहे हैं, जिसमें वह प्रियंवदेश्वर के किरदार में नजर आएंगे।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' पर अपकमिंग फिल्म ‘नागजिला’ के वीडियो के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “इंसानों वाली फिल्में तो बहुत देख ली, अब देखों नागों वाली फिल्म। ‘नागजिला: नागलोक का पहला कांड लेकर मैं फन फैलाने आपके नजदीकी सिनेमाघरों नाग पंचमी पर आ रहा हूं।”

इसके साथ ही अभिनेता ने बताया कि फिल्म 14 अगस्त, 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शेयर किए गए वीडियो में अभिनेता कहते नजर आए, "इच्छाधारी नाग यानी रूप बदलने की शक्ति रखने वाले नाग, जैसे कि मैं प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद,, उम्र 631 साल। अब देखो नागों वाली पिक्चर। फन फैलाने सिनेमाघरों में आ रहा हूं नाग पंचमी पर नागलोक का पहला कांड ‘नागजीला’ लेकर।

वीडियो में वह नागों से घिरे और धीरे-धीरे इंसान से नाग के रूप में बदलते नजर आए। कॉमेडी-ड्रामा 'नागजीला' में कार्तिक आर्यन के किरदार का नाम प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद है, जो नाग पर आधारित किरदार है।

करण जौहर, महावीर जैन, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, मृगदीप सिंह लांबा और सुजीत जैन की फिल्म अगस्त 2026 में नाग पंचमी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


बालकृष्ण की 'डाकू महाराज' के सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे, संगीत निर्देशक थमन ने जाहिर की खुशी

अभिनेता बालकृष्ण और प्रज्ञा जायसवाल की फिल्म 'डाकू महाराज' ने सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे कर लिए हैं। बॉबी कोली के निर्देशन में बनी एक्शन एंटरटेनर फिल्म को दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म की सफलता में अहम योगदान देने वाले संगीत निर्देशक थमन एस ने 'एक्स' हैंडल पोस्ट पर शेयर कर सिनेमाघरों में फिल्म के 100 दिन पूरे होने की खुशी जाहिर की।

संक्रांति के त्योहार पर 12 जनवरी को रिलीज हुई अभिनेता बालकृष्ण की लगातार चौथी फिल्म है, जिसने सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे कर लिए हैं। 'डाकू महाराज' से पहले अभिनेता की तीन अन्य फिल्में 'अखंड', 'वीरासिम्हा रेड्डी' और 'भगवंत केसरी' हैं, जिन्होंने सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे किए हैं।

थमन ने 'एक्स' हैंडल पर फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "डाकू महाराज 100।"

फिल्म की सफलता से गदगद अभिनेता बालकृष्ण ने फरवरी में संगीत निर्देशक थमन को तोहफे में पोर्श कार दी थी। थमन को पोर्श भेंट करते हुए बालकृष्ण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 22 Apr 2025, 5:29 PM