सिनेजीवन: Avengers Endgame चुनी गई साल की सबसे बेहतरीन फिल्म और 25 साल बाद थिएटर के जरिए अमोल पालेकर की वापसी

‘एवेंजर्स : एंडगेम’ ने ‘एक्शन मूवी ऑफ द ईयर’ का खिताब अपने नाम किया। वहीं नेटफ्लिक्स की साइंस-फिक्शन सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ को ‘शो ऑफ 2019’ और ‘ड्रामा शो ऑफ द ईयर’ चुना गया। वहीं वरिष्ठ अभिनेता अमोल पालेकर 25 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मार्वेल स्टूडियोस की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एवेंजर्स : एंडगेम' को पीपल्स च्वॉइस अवार्ड 2019 में मूवी ऑफ 2019 का खिताब दिया गया है। 'एवेंजर्स : एंडगेम' की प्रतिस्पर्धा 'टॉय स्टोरी 4', 'कैप्टन मार्वल', 'फास्ट एंड फ्यूरियस प्रेजेंट्स : हॉब्स एंड शॉ', 'द लायन किंग', 'जॉन विक : चैप्टर 3 -पाराबेलम', 'अस', और 'स्पाइडर-मैन : फार फ्रॉम होम' से थी।

'एवेंजर्स : एंडगेम' ने 'एक्शन मूवी ऑफ द ईयर' का खिताब भी अपने नाम किया। वहीं नेटफ्लिक्स की साइंस-फिक्शन सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' ने अपने नाम 'शो ऑफ 2019' का और 'ड्रामा शो ऑफ द ईयर' का खिताब किया है।

अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर को मेल मूवी स्टार का अवार्ड और जैंडेया को फिमेल मूवी स्टार का अवार्ड दिया गया है। अभिनेत्री को ड्रामा टीवी स्टार ऑफ 2019 का खिताब भी मिला है।

इसके अलावा कोल स्प्राउस को मेल टीवी स्टार अवार्ड और मिली बॉबी ब्राउन को फिमेल टीवी स्टार ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला है।


वहीं टॉम हॉलैंड को एक्शन मूवी स्टार 2019 और नोआह सेंटिनीओ को कॉमेडी मूवी स्टार 2019 का खिताब दिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

25 साल बाद थिएटर के जरिए अमोल पालेकर की वापसी

वरिष्ठ अभिनेता और निर्देशक अमोल पालेकर मंच पर 25 सालों के बाद वापसी करने जा रहे हैं। वह हिंदी नाटक 'कसूर' से वापसी करेंगे। इस थ्रिलर ड्रामा का लेखन और सह-निर्देशन संध्या गोखले ने अमोल पालेकर के साथ मिल कर किया है। पालेकर नाटक में नायक के तौर पर नजर आएंगे। 'कसूर' में पालेकर सेवानिवृत्त एसीपी दंडवते के किरदार में नजर आएंगे।


इस बारे में पालेकर ने कहा, "तेज भागने वाली कहानी हमें ट्विस्ट के जरिए भटकाती है साथ ही हमारी शालीनता को विचलित करने के साथ हमारी धारणाओं को भी बदल देती है। वहीं गहरा विषय पर्दे के गिरने तक हमारे दिलों दिमाग में घूमता रहेगा।"

वह 24 नवंबर को उम्र के 75वें पड़ाव में कदम रखेंगे। इसी दिन टाटा थियेटर, एनसीपीए, मुंबई में इस शो का प्रीमियर किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा, "एक कालाकार के तौर पर इस उम्र में यह भूमिका मेरे लिए एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि किरदार के लिए जबरदस्त भावनात्मक और शारीरिक ऊर्जा की जरूरत है।"

'कसूर' को जेएसडब्ल्यू और अनाम निर्मित संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia