सिनेजीवन: डेजी शाह ने कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण पर जोर दिया और कोरोना काल में अभिषेक बच्चन का नया मंत्र

बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह अपने प्रशंसकों को जल्द से जल्द कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने रविवार को सभी के लिए वर्चुअल हग भेजे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

डेजी शाह ने कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण पर दिया जोर

बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह अपने प्रशंसकों को जल्द से जल्द कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। अभिनेत्री का कहना है कि टीकाकरण से लोगों को वायरस से लड़ने में मदद मिलेगी।

डेजी शाह ने आईएएनएस से बात करते हुए प्रशंसकों से अपील की और कहा कि हमें जल्द से जल्द वैक्सीन लगवानी चाहिए, क्योंकि फिलहाल यही एकमात्र विकल्प है, जो हमें सुरक्षित रख सकता है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि बेशक हम वैक्सीन के बाद भी कोरोना संक्रमित हो जाएं, मगर इसकी खुराक लेने से हम एक निश्चित खतरे को काफी हद तक टाल सकते हैं।

शाह ने कहा कि दुनिया भर में टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देना चाहिए। अभिनेत्री का कहना है कि कोविड-19 के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाना महत्वपूर्ण है, ताकि लोग सावधान रहें।

उन्होंने इस संबंध में लोगों को जागरूक और शिक्षित करने पर जोर दिया और साथ ही सभी एहतियाती उपायों को अपनाने की अपील भी की।

अभिनेत्री ने इस मुश्किल घड़ी में तनाव से दूर रहकर सकारात्मक रहने पर भी जोर दिया।

यहां मैं आप सभी को वर्चुअल तरीके गले लगा रहा हूं: अभिषेक बच्चन

फोटो: IANS
फोटो: IANS

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने रविवार को सभी के लिए वर्चुअल हग भेजे। अभिषेक ने कहा कि हमें ऐसे समय में प्यार फैलाने की जरूरत है। अभिनेता ने सभी से मास्क पहनने की अपील भी की। अभिषेक ने आज एक ट्वीट शेयर किया । जिसमें उन्होंने लिखा "सभी को मेरा वर्चुअल हग, प्यार फैलाइए, इस समय हमें इसकी जरूरत है। और मास्क जरूर लगाइए।"

अभिषेक का ट्वीट उस समय आया है जब भारत ने लगातार चौथे दिन 3 लाख से अधिक कोविद मामलों की रिपोर्ट दर्ज की है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कुल 3,49,691 कोविड मामले और 2,767 मौतें हुईं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia