सिनेजीवनः फिल्म से टीवी तक 'रावण' बन छाए ये स्टार्स और आलिया ने वरुण धवन को क्यों कहा 'मार्केटिंग गुरु'
बॉलीवुड निर्देशक शशांक खेतान की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा।

फिल्म से लेकर टीवी तक 'रावण' बन छाए ये स्टार्स
नवरात्रि की समाप्ति के साथ ही देशभर में विजयादशमी के त्योहार की रौनक है। दशहरा को बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर देखा जाता है। दशहरा के दिन ही भगवान राम ने रावण का घमंड तोड़ते हुए उसका वध किया था। रावण एक ऐसा किरदार है जिसे फिल्म इंडस्ट्री से लेकर टीवी तक के स्टार्स ने निभाया है, कुछ किरदारों को आज भी उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए याद किया जाता है। रामानंद सागर की 'रामायण' में अरविंद त्रिवेदी ने रावण का रोल प्ले किया था। उनका निभाया ये किरदार आज भी लोगों के जहन में जिंदा है। इसी किरदार की वजह से वो हर घर में फेमस हो गए थे।
इसके अलावा, 1976 में आई फिल्म 'बजरंग बली' में एक्टर प्रेमनाथ ने रावण का किरदार प्ले किया था। प्रेमनाथ ने रावण की बेहतरीन एक्टिंग तो की थी लेकिन उनकी डॉयलॉग डिलीवरी शानदार रही थी। फिल्म 'आदिपुरुष' में सैफ अली खान के रावण किरदार को भी भूला नहीं जा सकता है। हालांकि, इस रोल के लिए सैफ को अपने लुक और अजीबोगरीब डायलॉग के लिए ट्रोल होना पड़ा था।
वहीं टीवी पर भी कई रामायण बनी हैं। साल 2008 में आई रामायण में अखिलेंद्र मिश्रा रावण बने थे। मिश्रा पहले ही अपने निगेटिव रोल के लिए फेमस थे, लेकिन टीवी की रामायण से एक्टर को अलग पहचान मिली। इसके अलावा सीरियल 'संकट मोचन हनुमान' में आर्य बब्बर ने रावण का रोल प्ले किया। आर्य ने रावण बनने के लिए खास तरह का लुक भी लिया था, जो काफी पॉपुलर हुआ था। आगामी समय में दर्शकों को नया रावण भी दिखने वाला है। नितेश तिवारी की मचअवेटेड फिल्म 'रामायण' आने वाली है जिसमें यश रावण का रोल निभाने वाले हैं। फिल्म 4000 करोड़ के बजट के साथ बनेगी, जो अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर और साईं पल्लवी भगवान राम और मां सीता का रोल प्ले करने वाले हैं। हालांकि राम के रोल के लिए रणबीर को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग झेलनी पड़ी।
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' रिलीज, जानें पब्लिक का रिएक्शन
बॉलीवुड निर्देशक शशांक खेतान की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय जैसे कलाकार हैं। इस फिल्म के रिव्यू भी सामने आ रहे हैं। 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को देखने के बाद पब्लिक ने क्या कहा, उन्हें कैसी लगी यह फिल्म, चलिए जानते हैं। फिल्म देखने के बाद एक दर्शक ने कहा, "फिल्म काफी इंटरेस्टिंग थी, इसका क्लाइमैक्स बहुत ही अच्छा है, इसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। मुझे रोहित सराफ की एक्टिंग बहुत अच्छी लगी। वरुण धवन की कॉमेडी टाइमिंग कमाल की है। क्राइम और ड्रामा से इतर ये एक कॉमेडी मूवी थी, जो मुझे काफी पसंद आई। मुझे पनवाड़ी गाना पसंद आया। मेरी तरफ से फिल्म को 5 में से 4 स्टार।"
एक अन्य दर्शक को इसके गाने बहुत पसंद आए। उन्होंने कहा, "यह बहुत अच्छी एंटरटेनिंग मूवी है, इमोशनल बैलेंस है मूवी में। इसके गाने बहुत अच्छे हैं। फिल्म देखकर मुझे काफी आनंद आया। फिल्म की स्टोरी लाइन अलग है। रोहित और वरुण धवन की एक्टिंग अच्छी है। म्यूजिक बहुत अच्छा था, इसके गाने पनवाड़ी और बिजुरिया तो ट्रेंड कर रहे हैं। मेरी तरफ से फिल्म को 4.5 स्टार।" एक महिला दर्शक ने कहा, "यह फिल्म बहुत अच्छी थी और इसके गाने मुझे पसंद आए। इसे मेरी तरफ से 4 स्टार।"
एक दर्शक को फिल्म जरा भी पसंद नहीं आई, उसने कहा, "यह बहुत ही बेकार मूवी है, मुझे आनंद नहीं आया। मैंने अपनी जिंदगी के 2-3 घंटे बर्बाद कर दिए। ये लोग एंटरटेनमेंट के नाम पर कुछ भी बनाते हैं। इससे अच्छा कहीं और अपना टाइम लगा दिया होता तो ठीक होता। मॉर्डन लव स्टोरी के नाम पर हमें धोखा मिला। मुझे किसी की भी एक्टिंग पसंद नहीं आई। इसके गाने और म्यूजिक का भी फिल्म से कोई ताल्लुक नहीं था। मैं इस फिल्म को कोई स्टार नहीं दूंगा। स्टार देने के लिए फिल्म में कलाकारों की एक्टिंग पसंद आनी चाहिए, यहां किसी की भी एक्टिंग सही नहीं लगी। किसी बड़े स्टार की नकल करके आप स्टार नहीं बन सकते। यह नेपोटिज्म का टॉपिक है, इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहूंगा।"
ममूटी, मोहनलाल, फहाद की 'पेट्रियट' का टीजर रिलीज
साउथ सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार ममूटी, मोहनलाल और फहाद फासिल की आगामी फिल्म 'पेट्रियट' का टीजर गुरुवार को मेकर्स ने रिलीज कर दिया। 1 मिनट 21 सेकंड का यह टीजर दर्शकों को एक सस्पेंस से भरी स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म की झलक देता है। इस टीजर में फिल्म की शानदार स्टारकास्ट नजर आ रही है, जिसमें ममूटी, मोहनलाल और फहाद फासिल के साथ-साथ नयनतारा, रेवती और कुंचको बोबन भी शामिल हैं। टीजर में मोहनलाल एक आर्मी अधिकारी की भूमिका में दमदार अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।
'पेट्रियट' मलयालम सिनेमा के इतिहास में पहली बार तीन बड़े सुपरस्टार्स को एक साथ पेश करने वाली फिल्म है। टीजर देखकर साफ है कि यह फिल्म एक बड़े पैमाने पर बनाई गई है, जिसमें एक्शन, सस्पेंस और ड्रामा का तगड़ा मिश्रण देखने को मिलेगा। इस टीजर ने दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह को और बढ़ा दिया है। हालांकि, मेकर्स ने अभी फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है। फिल्म का निर्देशन मलयालम सिनेमा के मशहूर निर्देशक महेश नारायणन ने किया है, जिन्होंने इसकी कहानी और पटकथा भी लिखी है। फिल्म को अंटो जोसेफ और के.जी. अनील कुमार ने प्रोड्यूस किया है, जबकि सी.आर. सलीम और सुभाष जॉर्ज मैनुअल इसके को-प्रोड्यूसर हैं।
फिल्म का प्रोडक्शन भव्य स्तर पर किया गया है, जो टीजर में साफ नजर आ रहा है। खास बात यह है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस टीजर को शेयर किया है। उन्होंने शेयर कर लिखा, "बड़े उत्साह के साथ 'पेट्रियट' का टीजर शेयर कर रहा हूं, जिसमें भारतीय सिनेमा के दिग्गज सितारे एक साथ नजर आएंगे।" 'पेट्रियट' का टीजर दर्शकों को एक रोमांचक और देशभक्ति से भरी कहानी का वादा करता है। मलयालम सिनेमा के इन दिग्गजों का एक साथ आना फैंस के लिए किसी बड़े सिनेमाई उत्सव से कम नहीं है।
आलिया भट्ट ने वरुण धवन को क्यों कहा 'मार्केटिंग गुरु'?
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और वरुण धवन बहुत जल्द काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में दिखाई देंगे। इसका एक नया प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है। इसमें आलिया भट्ट अभिनेता वरुण धवन को मार्केटिंग के बारे में बताती नजर आ रही हैं। गुरुवार को निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर इसका नया प्रोमो जारी करते हुए लिखा, "जिस पुनर्मिलन का हम सभी को इंतजार था, वह आ गया है। टू मच ऑनप्राइम, हर गुरुवार नया एपिसोड।" इस वीडियो क्लिप में आलिया वरुण से इतनी प्रभावित दिखीं कि उन्होंने मजाक में एक्टर को "मार्केटिंग गुरु" कह दिया।
वीडियो की शुरुआत में वरुण धवन काजोल से पूछते हैं, "क्या यह सिंघम के साथ ट्रिकी है?" काजोल इसका जवाब देती हैं, "यह हमारे शो का टाइटल नहीं है।" फिर आलिया कहती हैं, "सिंघम के साथ ट्रिकी। यह बहुत अच्छा टाइटल है। मुझे यह पसंद है।" ट्विंकल, काजोल की ओर इशारा करते हुए कहती हैं, "वह जिमनास्टिक करती हैं। उनके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है।" इस पर वरुण मजाक करते हुए ट्विंकल से कहते हैं, "नहीं, नहीं, वो जिम्नास्टिक तुम्हारे लिए है। खिलाड़ी के साथ स्टंट।" यह सुनकर आलिया मजाक में कहती हैं, "देखो, मैंने तुमसे कहा था ना कि वो मार्केटिंग गुरु हैं।" इस पर वरुण धवन हंसते हुए कहते हैं, "नहीं, नहीं, ये तो बस नाम हैं: सिंघम के साथ ट्रिकी और खिलाड़ी के साथ स्टंट।"
शो का प्रोमो देख पता चल रहा है कि यह बहुत ही मजेदार होने वाला है। इस शो में आलिया भट्ट और वरुण धवन काजोल और ट्विंकल के सवालों का सामना करते दिखाई देंगे। यहां उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल भी पूछे जाएंगे। आलिया और वरुण धवन ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। यह जोड़ी "स्टूडेंट ऑफ द ईयर," "हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया," "बद्रीनाथ की दुल्हनिया," और "कलंक" जैसी फिल्मों में बड़े पर्दे पर साथ दिखाई दी थी। दिलचस्प बात है कि दोनों ने "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और तब से ही ये इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक बने हुए हैं।
काशी के घाट पर होगा पंडित छन्नूलाल मिश्र का अंतिम संस्कार
प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का गुरुवार को निधन हो गया। उनकी बेटी नम्रता मिश्रा ने बताया कि अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा। पैतृक गांव में छन्नूलाल मिश्र को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लग गया। गायक की बेटी नम्रता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि काशी उनकी आत्मा में बसती थी, उनका जाना संगीत जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। नम्रता ने कहा, मैं मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना करती हूं कि मेरे पिता को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। उनका आशीर्वाद हम पर बना रहे। मेरे पिता सभी से प्रेम करते थे। काशी उनकी आत्मा में बसती थी। मेरे बड़े भाई दिल्ली से आ रहे हैं। उनके पहुंचते ही हम मणिकर्णिका घाट पर पिताजी का अंतिम संस्कार करेंगे।" उन्होंने कहा, “पूरे शासन-प्रशासन का बहुत सहयोग मिला। डॉक्टर्स की पूरी टीम लगी थी। सबने अपना पूरा प्रयास किया, लेकिन पिता को बचा नहीं पाए। उनका जाना संगीत जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। यह बात हर कलाकार, हर संगीत प्रेमी समझ सकता है। अब पिताजी की आवाज रिकॉर्ड और सोशल मीडिया के माध्यम से हमारे बीच रहेगी।”
बता दें कि छन्नूलाल मिश्रा को तीन सप्ताह पहले हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें बीएचयू के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया। जांच के दौरान उनके सीने में इंफेक्शन और शरीर में खून की कमी पाई गई। कुछ दिनों तक इलाज चलने के बाद वह ठीक हुए तो बीएचयू से छुट्टी मिल गई। मगर बाद में फिर से उनकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उन्हें मिर्जापुर के ओझला पुल स्थित रामकृष्ण सेवा मिशन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनकी जांच की गई। यहां तमाम कोशिशें करने के बाद भी डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं पाए। गुरुवार सुबह उनका निधन हो गया। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने जब वाराणसी से चुनाव लड़ा तो छन्नूलाल मिश्र उनके प्रस्तावक बने थे। उन्हें 2010 में पद्म भूषण और 2020 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia