सिनेजीवनः ‘मिसेज देशपांडे’ में माधुरी बनीं सीरियल किलर और श्रेया सरन ने चाय-कॉफी बागान में बेटी संग बिताया दिन
टीवी और फिल्म अभिनेता रोहित रॉय ने अपने लैटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में दिवंगत गायक किशोर कुमार के सदाबहार गाने 'जिंदगी के सफर में...' को गुनगुनाते नजर आए। रोहित ने इसे अपना पसंदीदा ट्रैक बताया।

‘मिसेज देशपांडे’ सीरीज में माधुरी दीक्षित निभा रहीं ‘सीरियल किलर’ की भूमिका
जियो हॉट स्टार की नयी रोमांचक सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ में बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ‘सीरियल किलर’ की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी। पहचान और छिपे हुए सत्यों की पड़ताल पर आधारित यह शो 19 दिसंबर को प्रसारित होगा। इसे अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा कुकुनूर मूवीज के सहयोग से निर्मित किया गया है। इसका निर्देशन नागेश कुकुनूर ने किया है। ओटीटी मंच द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए टीजर में ‘मिसेज देशपांडे’ की दुनिया की एक झलक देखने को मिली। ‘मिसेज देशपांडे’ में सिद्धार्थ चांदेकर और प्रियांशु चटर्जी भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
नागेश कुकुनूर ने एक बयान में कहा, ‘‘मेरे लिए ‘मिसेज देशपांडे’ वास्तव में एक मनोरम और मजेदार सफर रहा। जब मैं पटकथा पर काम कर रहा था तो मैंने मुख्य भूमिका में सिर्फ़ माधुरी को ही देखा और उन्हें यह जटिल किरदार निभाते हुए देखना एक आनंदमय था।’’ कुकुनूर ने कहा, ‘‘उनकी यह सामान्य झलक तो सिर्फ़ शुरुआत है क्योंकि उनका किरदार लगातार दर्शकों को इस बात पर विचार करने के लिए मजबूर करता है कि वह अपनी मुस्कान के पीछे कौन-से गहरे राज छिपा रही हैं। दर्शकों ने अब तक अभिनेत्री दीक्षित को जिन भी किरदारों को निभाते देखा है यह उससे काफी अलग है और मैं आश्वासन देता हूं कि वे उनके बारीक प्रदर्शन से हैरान रह जाएंगे।’’
इस बारे में माधुरी दीक्षित ने कहा, ‘‘यह किरदार बिल्कुल वास्तविक और उस चकाचौंध को हटा देता है जिसे दर्शक आमतौर पर मुझसे जोड़ते हैं। यह अब तक का सबसे जटिल किरदार है जो मैंने निभाया है। आपको लगातार लगता है कि आप उसे जानते हैं, जब तक कि आप जान नहीं जाते। किसी किरदार को निभाना जिसमें कई परतें हों, वह रोमांचक होने के साथ-साथ घबराहट पैदा करने वाला भी रहा है! दर्शक मेरे इस रोमांचक, नए रूप को देखें, इसके लिए मैं उत्सुक हूं।’’
श्रेया सरन ने चाय-कॉफी के बागानों में बेटी संग बिताया दिन
बॉलीवुड और साउथ की खूबसूरत अभिनेत्री श्रेया सरन इन दिनों प्रकृति के बीच समय बिताती नजर आ रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव को शानदार बताते हुए फैंस को नेचर के बीच समय बिताने की सलाह दी। श्रेया सरन अपने इंस्टाग्राम पर जिंदगी और काम से जुड़े पोस्ट कर फैंस को रूबरू कराती रहती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की, जिनमें वह बेटी के साथ हरे-भरे चाय और कॉफी के बागानों में मस्ती करती दिख रही हैं। तस्वीरों में श्रेया सरन बेटी को गोद में लिए मुस्कुराती हुईं तो कभी उसके साथ प्रकृति के बीच टहलते हुए नजर आ रही हैं। हरी-हरी वादियों, ताजी हवा और परिवार के साथ बिताए समय को एक्ट्रेस ने बेहद कीमती बताया। शहर की भागदौड़ से दूर प्रकृति के बीच बिताए गए समय को उन्होंने सुकून देने वाला बताया।
उन्होंने फैंस को भी सलाह दी कि एक बार जरूर ऐसी जगह जाकर नेचर वॉक करें और अपनों के साथ यादों को बनाएं। पोस्ट के साथ श्रेया सरन ने कैप्शन में लिखा, “यह वह जगह है, जहां समय की रफ्तार भी कम हो जाती है। चाय और कॉफी के बागानों में घूमें। नेचर वॉक करें और यादों को सहेजें। एक्ट्रेस ने साल 2018 में रूसी बिजनेसमैन आंद्रेई कोशेव से शादी की थी। इसके बाद साल 2021 में वह मां बनी थीं। इसके बाद से वह अक्सर अपनी बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उन्होंने बेटी का नाम राधा सरन कोशेव रखा है। श्रेया सरन की गिनती फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्रियों में की जाती है। अभिनेत्री ने बॉलीवुड के साथ ही साउथ फिल्मों में भी एक से बढ़कर एक सफल फिल्में दी हैं। वह अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' के अलावा मनम, 'गोपाला गोपाला', 'नक्षत्रम', 'सब कुशल मंगल' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
अपनी हल्दी सेरेमनी में जमकर थिरके मंधाना और मुच्छल
बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल के भाई और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं। बीते शुक्रवार को दोनों की हल्दी सेरेमनी रखी गई, जिसकी वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हल्दी की एक नई वीडियो सामने आई है, जिसमें पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना एक साथ डांस करते दिख रहे हैं। पेशे से ट्रेनर उमेश कांबले ने अपने इंस्टाग्राम पर पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की हल्दी सेरेमनी का अनदेखा वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में पलाश मुच्छल पिचकारी लेकर दूसरों पर रंग डाल रहे हैं और सबके चेहरे पर हल्दी लगी है। स्मृति और पलाश के चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिल रही है। पलाश शाहरुख खान के गाने "झूमे जो पठान" पर थिरक रहे हैं और बाकी परिवार के साथ लोग भी मस्ती के रंग में डूबे दिखे। वीडियो में पलक भी अपनी होने वाली भाभी के साथ डांस करती दिख रही हैं।
हल्दी सेरेमनी में भारतीय महिला टीम की बाकी खिलाड़ी भी थिरकती दिखीं। वीडियो में रेणुका सिंह, शिवाली शिंदे, जेमिमा रोड्रिग्स, और ऋचा घोष भी दिख रही हैं। इससे पहले स्मृति मंधाना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वे अपनी भारतीय महिला क्रिकेटर टीम के साथ दिख रही थीं। वीडियो में सभी स्मृति से पूछते हैं कि "ऐ भाई, हुआ क्या," जिसके बाद संजय दत्त स्टाइल में अपनी एंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए स्मृति कहती है, "सूट सिलवा लो, समझो हो ही गया।" वहीं, इसी हफ्ते पलाश मुच्छल ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में स्मृति को शादी के लिए प्रपोज किया था। ये मैदान स्मृति के लिए बहुत खास है क्योंकि यहीं भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर जीत हासिल की थी और महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। बता दें कि म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को इंदौर में होने वाली है। दोनों एक दूसरे को बीते 6 साल से डेट कर रहे हैं और अब भारत को वनडे वर्ल्ड कप जिताने के बाद कपल ने शादी का आधिकारिक एलान किया है।
किशोर दा के गाने को गुनगुनाते नजर आए रोहित रॉय, बताया पसंदीदा ट्रैक
टीवी और फिल्म अभिनेता रोहित रॉय सोशल मीडिया पर अक्सर फैंस के साथ कुछ न कुछ खास शेयर करते रहते हैं। लेटेस्ट पोस्ट में अभिनेता दिवंगत गायक किशोर कुमार के सदाबहार गाने 'जिंदगी के सफर में...' को गुनगुनाते नजर आए। रोहित ने इसे अपना पसंदीदा ट्रैक बताया। इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए रोहित रॉय ने बताया कि पैक-अप के बाद का खाली समय अपने सबसे पसंदीदा शौक में बिता रहे हैं और वह है संगीत। उन्होंने कराओके ट्रैक के साथ गाना गाया और शानदार अंदाज में परफॉर्म किया। पोस्ट के कैप्शन में रोहित ने कराओके इंटरैक्टिव एंटरटेनमेंट का जिक्र करते हुए लिखा, “ज्यादातर पैक अप करने के बाद कुछ काम नहीं था, तो मैंने वो किया जिससे मुझे खुशी मिलती है! कराओके ट्रैक कभी-कभी तेज होते हैं और गाने का फील खराब कर देते हैं। किशोर दा के मेरे सबसे पसंदीदा ट्रैक में से एक! सुरीले और मतलब वाले… आखिर तक देखें।”
रोहित रॉय ने इस गाने को अपना सबसे पसंदीदा ट्रैक बताया और कहा कि किशोर कुमार के गाने न सिर्फ सुरीले होते हैं बल्कि उनमें गहरा मतलब भी छुपा होता है। अभिनेता की पोस्ट पर कमेंट्स में तारीफ भी मिली। अभिनेता नील नितिन मुकेश ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए गाने को अपना भी पसंदीदा गाना बताया, उन्होंने लिखा, "मेरे पसंदीदा गीतों में से एक।" रोहित कई सफल टीवी शोज और फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। टेलीविजन की सफलता के बाद रोहित ने बॉलीवुड का रुख किया और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। 'शूटआउट एट लोखंडवाला,' 'काबिल,' और 'मुंबई सागा' जैसी फिल्मों में उनके काम को दर्शकों ने सराहा। रोहित रॉय सलमान खान के ‘बिग बॉस’ और रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे रियलिटी शोज में भी हिस्सा ले चुके हैं। रोहित एक्टर के साथ ही निर्माता-निर्देशक भी हैं।
'हरियाणा में रौला' पर सपना चौधरी का किलर डांस देख फैंस फिदा
हरियाणवी लोक कलाकार और डांसर सपना चौधरी दो बच्चों की मां हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता जितनी शादी से पहले थी, उससे कहीं ज्यादा अब है। आलम ये है कि उनकी लोकप्रियता सिर्फ हरियाणा तक सीमित नहीं है। पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी फैंस उनके डांस मूव्स के दीवाने हैं। इस बीच सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद खुद को डांस करने से रोकना नामुमकिन सा है। उन्होंने अपने तीन दिन पहले रिलीज हुए गाने 'हरियाणा में रौला' पर ठुमके लगाए हैं। डांसर घाघरा-कुर्ती में सज-धज कर अपने जानलेवा एक्सप्रेशन और किलर डांस मूव्स से तारीफें बटोर रही हैं। फैंस भी हार्ट इमोजी पोस्ट कर उन पर प्यार लुटा रहे हैं।
सपना चौधरी अपने बैक-टू-बैक गानों से सोशल मीडिया पर छाई हैं। बीते 15 दिन में उनके 6 गाने रिलीज हो चुके हैं। 6 गाने अलग-अलग बैनर के तले शूट किए गए हैं और फैंस को बहुत पसंद आ रहे हैं। इसमें 'मरजानी', 'जुल्फी', 'लव यू मेरी सासू की', 'मौसम बना दूं मैं', और 'आंख दुनाली' जैसे गाने शामिल हैं। डांसर के सभी गाने वेडिंग सीजन की जान होते हैं। उनके गानों के बिना उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में शादी अधूरी लगती है।
सपना चौधरी की 2026 में बायोपिक 'मैडम सपना' भी रिलीज होने वाली है, जिसका टीजर 2023 में ही रिलीज हो चुका है। टीजर में सपना के स्टेज शोज के विवाद और आत्महत्या जैसे मुद्दों को दिखाया गया है। बायोपिक को महेश भट्ट बना रहे हैं, जिसमें सपना चौधरी की संघर्ष भरी जिंदगी को पर्दे पर दिखाया जाएगा, क्योंकि स्टेज पर डांस करने वाली सपना और सोशल मीडिया पर मुस्कुराने वाली सपना को सब जानते हैं, लेकिन इस मुकाम को हासिल करने के लिए अकेले दम पर सपना ने क्या-क्या झेला है। बायोपिक में खुद सपना चौधरी अपना रोल प्ले नहीं कर रही हैं, बल्कि एक नई एक्ट्रेस को लॉन्च किया जाएगा। अपनी बायोपिक के लिए सपना काफी एक्साइटेड हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia