सिनेजीवनः 'इक्कीस' के मेकर्स ने पोस्ट किया धर्मेंद्र का भावुक सीन और 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का टीजर रिलीज
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने प्रशंसकों के साथ अपनी बेटी का नाम शेयर किया है।कियारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के पैरों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हमारी दुआओं से लेकर बांहों तक। हमारी प्यारी दुलारी, राजकुमारी। सरायाह मल्होत्रा।"

'इक्कीस' में धर्मेंद्र का भावुक सीन, मेकर्स ने किया पोस्ट
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिवंगत धर्मेंद्र ने अपने लंबे करियर में कई फिल्में कीं और दर्शकों का दिल जीता। दुनिया से जाते-जाते वे अपने दर्शकों और प्रियजनों को आखिरी फिल्म 'इक्कीस' दे गए। फिल्म के मेकर्स ने अभिनेता धर्मेंद्र देओल को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक इमोशनल सीन शेयर किया, जिसमें धर्मेंद्र अपने गांव में जाते हैं, जिसमें उनके साथ कई कलाकार भी हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस क्लिप में उनके साथ असरानी भी नजर आ रहे हैं, जिनका भी हाल ही में निधन हुआ है। वीडियो के बैकग्राउंड में वॉइसओवर चलता है, "आज भी जी करदा है, अपने पिंड नू जावां।" उन्होंने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन लिखा, "धरम जी मिट्टी के सच्चे लाल थे, उनकी ये बातें उस मिट्टी की खुशबू लिए हैं। ये उनकी कविता है, एक महान शख्सियत से दूसरी महान शख्सियत को सच्ची श्रद्धांजलि।"
फिल्म 'इक्कीस' का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और निर्माण मैडॉक फिल्म्स और दिनेश विजन ने किया है। यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहादत देने वाले सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है। फिल्म में अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि अभिनेता धर्मेंद्र उनके पिता ब्रिगेडियर एम.एल. खेत्रपाल के किरदार में दिखेंगे। इसके अलावा, फिल्म में जयदीप अहलावत और सिकंदर खेर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, फिल्म में अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी नजर आएंगी। वह इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया था। इसमें अरुण खेत्रपाल की जिंदगी के कुछ पलों की झलक दिखाई गई है, जिसमें राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में बिताए उनके दिनों से लेकर उनके 'साहस और दृढ़ विश्वास' के जरिए देश को गौरवान्वित करने के उनके प्रयासों तक की झलक दिखाई गई है। यह फिल्म अब दर्शकों के लिए और भी खास हो गई है, क्योंकि यह फिल्म धर्मेंद्र की आखिरी फिल्मों में से होगी। फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन पूरे देश में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का टीजर रिलीज, संजय मिश्रा का दिखा शानदार अंदाज
बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा और महिमा चौधरी स्टारर फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का मजेदार टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में संजय मिश्रा अपनी होने वाली पत्नी के गुणों के बारे में चर्चा कर रहे हैं, लेकिन महिमा चौधरी बिल्कुल इसके उलट हैं। टीजर बहुत ही मजेदार है, जिसे देखकर फैंस के लिए हंसी रोक पाना मुश्किल हो रहा है। अभिनेता संजय मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का टीजर शेयर किया है। टीजर में विनम्र भाव से संजय मिश्रा भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि उन्हें सुंदर, सुशील और संस्कारी पत्नी से मिला दें, लेकिन इसके उलट महिला चौधरी सिगरेट और शराब की शौकीन हैं, लेकिन बाहर से बिल्कुल संस्कारी लगती हैं। टीजर में संजय मिश्रा अपने बेटे से कहते हैं, "तुम्हारी मम्मी बिल्कुल महिमा चौधरी के जैसी दिखती हैं।" टीजर को शेयर कर लिखा गया, "शादी नंबर 2! दुर्लभ प्रसाद अपनी 'दूसरी पारी' के लिए तैयार हैं, क्या आप भी तैयार हैं? फिल्म 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"
इससे पहले फिल्म के कई पोस्टर भी रिलीज हो चुके हैं। सबसे पहले पोस्टर में दुर्लभ प्रसाद की उम्र, रंग, लंबाई और स्टेटस लिखा था और बताया गया था कि दुर्लभ प्रसाद के लिए विधवा और तलाकशुदा दोनों तरह की महिलाएं शादी के लिए चलेंगी। अब जाकर फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। टीजर इतना मजेदार है कि फैंस ट्रेलर रिलीज करने की डिमांड कर रहे हैं। हालांकि फिल्म के रिलीज के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा। एक यूजर ने लिखा, "वाह, क्या टीजर है, मिश्रा जी, आपको आपकी महिमा चौधरी मिल ही गई है।" संजय मिश्रा अपनी कॉमिक टाइमिंग और कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने फिल्म 'गोलमाल', 'ऑल द बेस्ट', 'वेलकम', 'भूलभूलैया 3' समेत कई फिल्मों में एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है, लेकिन कई फिल्में उन्होंने ऐसी भी कीं, जिनमें उनके संजीदा रोल से फैंस की आंखें नम हो गईं। इसमें 'आंखों-देखी', 'वध', 'वध-2', 'कांचली', 'द सीक्रेट ऑफ देवकाली' और 'मसान' जैसी फिल्में शामिल हैं।
'इश्क' के 28 साल पूरे होने पर अजय देवगन ने शेयर की लव स्टोरी
साल 1997 में आई रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'इश्क' तो सभी को याद होगी। फिल्म में काजोल, अजय देवगन, आमिर खान और जूही चावला जैसे बड़े स्टार्स को कास्ट किया गया था और यह फिल्म साल की तीसरी बड़ी हिट बनकर उभरी थी। अब फिल्म को रिलीज हुए 28 साल पूरे हो गए हैं और अजय देवगन ने फिल्म और अपनी लव स्टोरी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म और अपने परिवार से जुड़ी फोटोज को मिलाकर 'इश्क' के 28 साल पूरे होने की जानकारी दी है। पहली फोटो में अजय और काजोल दोनों वरमाला पहने दिख रहे हैं और फोटो पर लिखा है, "इश्क हुआ।" दूसरी फोटो में अजय ने अपनी शादी की फोटो शेयर की और लिखा, "कैसे हुआ" और तीसरी फोटो में वे अपने दोनों बच्चों और काजोल के साथ दिख रहे हैं और लिखा है, "अच्छा हुआ।" इन तीन फोटोज में अजय ने अपनी लव स्टोरी को इश्कियां अंदाज में पेश किया है।
काजोल और अजय देवगन की लव स्टोरी भी 'इश्क' के सेट पर परवान चढ़ी थी। 'इश्क' से पहले दोनों की मुलाकात साल 1995 में फिल्म 'हलचल' के सेट पर हुई थी, जहां दोनों की ज्यादा बातें नहीं होती थीं क्योंकि अजय का स्वभाव ही कम बोलने वाला था। काजोल इंटरव्यू में खुलासा कर चुकी हैं कि पहले वे अजय को खडूस मानती थीं क्योंकि वे किसी से ज्यादा बात नहीं करते थे। दोनों ने 1995 में ही फिल्म 'गुंडाराज' में काम किया, जहां से दोनों की दोस्ती शुरू हुई और इश्क के सेट पर दोनों को अपने-अपने प्यार का अहसास हुआ।
फिल्म 'इश्क' का सेट अजय और काजल दोनों के लिए अच्छा रहा, क्योंकि लव स्टोरी यहीं से शुरू हुई, जिसके बाद दोनों ने साल 1998 में आई फिल्म 'प्यार तो होना ही था' में काम किया। बताया जाता है कि इसी फिल्म के दौरान काजल ने अजय से शादी करने का फैसला लिया था और शादी के लिए दो शर्तें रखी थीं। उन्होंने कहा था कि अगर फिल्म 'प्यार तो होना ही था' हिट रही तो हम अगले साल शादी कर लेंगे और दूसरा कि शादी के बाद दो महीने तक हनीमून पर रहेंगे। 15 जुलाई 1998 में रिलीज हुई फिल्म हिट रही है और काजल और अजय ने साल 1998 में शादी कर ली। 'इश्क' के सेट से शुरू हुई लव स्टोरी आज एक प्यारा परिवार बना चुकी है। फिल्म के 28 साल बाद भी अजय, काजल पर प्यार बरसाने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
कियारा और सिद्धार्थ ने शेयर किया अपनी 'राजकुमारी' का नाम
अभिनेत्री कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा कुछ समय पहले ही माता-पिता बने थे। दोनों ने शुक्रवार को अपने प्रशंसकों के साथ अपनी बेटी का नाम शेयर किया है। अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के पैरों की तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने नाम का खुलासा करते हुए लिखा, "हमारी दुआओं से लेकर बांहों तक। हमारी प्यारी दुलारी, राजकुमारी। सरायाह मल्होत्रा।" पोस्ट शेयर करने के बाद कियारा और सिद्धार्थ के दोस्तों और साथी कलाकारों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और कमेंट सेक्शन में प्यार और शुभकामनाओं की बौछार कर दी। कई लोगों ने हार्ट और फायर के इमोजी कमेंट किए। करण जौहर ने हार्ट इमोजी के साथ प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट सेक्शन में लिखा, "मेरा प्यार और आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है।" अभिनेता वरुण धवन, संजय कपूर और मनीष मल्होत्रा ने हार्ट इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी।
बता दें कि 15 जुलाई 2025 को कियारा ने मुंबई के रिलायंस हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया था। इस बात की जानकारी सिद्धार्थ और कियारा ने सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्तों और प्रशंसकों को दी थी। हालांकि, बेटी के जन्म को काफी समय हो गया है, लेकिन अभी दोनों ने बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है। वहीं, मां बनने के बाद अभिनेत्री की पहली फिल्म वॉर-2 थी, जिसमें अभिनेत्री ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ सिद्धार्थ सिब्बल, अनुपम भट्टाचार्य, आशुतोष राणा, अनिल कपूर, वरुण वडोला, विजय विक्रम सिंह, रेशमा, केसी शंकर, और शब्बीर अहलूवालिया जैसे एक्टर्स अहम भूमिकाओं में थे। रिलीज के बाद फिल्म ने अच्छी कमाई की थी। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'वॉर 2' में जूनियर एनटीआर खलनायक की भूमिका में हैं, जबकि कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं। यह फिल्म कबीर धालीवाल (ऋतिक रोशन) की कहानी को आगे बढ़ाती है, जो नए खतरे, खतरनाक एजेंट (जूनियर एनटीआर) से देश को बचाने की जंग लड़ता है।
शेखर कपूर 'बैंडिट क्वीन' जैसी फिल्म फिर नहीं बनाना चाहते
निर्देशक शेखर कपूर सोशल मीडिया के जरिए अपनी पुरानी फिल्मों की यादें शेयर करते रहते हैं। शुक्रवार को उन्होंने फिल्म बैंडिट क्वीन की शूटिंग की यादें शेयर करने के साथ-साथ अभिनेत्री सीमा बिस्वास से दोबारा मुलाकात के अनुभव को भी शेयर किया। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर सीमा संग तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "फिल्म 'बैंडिट क्वीन' मेरे जीवन की सबसे इंटेंस फिल्मों में से एक थी और शायद आगे भी ऐसी फिल्में मैं कभी न बना पाऊं, क्योंकि जब मैं फिल्म की शूटिंग कर रहा था, तो मेरे साथ सभी कलाकार उस तीव्रता में जी रहे थे। निर्देशक ने बताया कि गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में उनकी मुलाकात सीमा बिस्वास से हुई। उन्होंने लिखा, सीमा बिस्वास से गोवा में मिलकर बहुत अच्छा लगा और अजीब बात है कि फिल्म बैंडिट क्वीन को बनाते हुए जो तीव्र अनुभव हुए थे, वो आज भी मेरे अंदर जिंदा हैं। मैं सिर्फ कल्पना ही कर सकता हूं कि शूटिंग के दौरान सीमा ने क्या महसूस किया होगा। उन्होंने जिस तरह उस किरदार को निभाया, वह अद्भुत था।
शेखर ने सीमा की तारीफ करते हुए लिखा, "सीमा से मुलाकात के दौरान हमने बहुत बातें कीं, लेकिन इतने सहज तरीके से उनसे बातें करना कोई आसान नहीं था, जैसा कि आप लोग तस्वीर में देख रहे हैं। सीमा को ही मुझे सहज करना पड़ा।" उन्होंने लिखा, "मैं आज भी फिल्म बनाते समय की यादों को महसूस कर सकता हूं और कई बार वही यादें मुझे परेशान भी करती हैं। इसलिए जब लोग मुझसे बड़ी आसानी से पूछ लेते हैं, 'अब ऐसी फिल्म कब बनाओगे?' तो मेरा जवाब होता है कि कभी नहीं। निर्देेशक ने बताया कि फिल्म बनाते समय मैं खुद हर किरदार में ढल जाता हूं। फिल्म बनाना आसान काम नहीं है। कभी-कभी लगता है शायद मुझे चार्टर्ड अकाउंटेंट ही बने रहना चाहिए था। बता दें कि निर्देशक शेखर कपूर मनोरंजन जगत में आने से पहले विदेश की कंपनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia