सिनेजीवनः 'द राजा साब' के मेकर्स ने जारी किया संजय दत्त का दमदार लुक और ग्रेजुएट हुईं अजय-काजोल की बेटी नीसा

अभिनेत्री अनन्या पांडे ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की, जिनमें वो ताजमहल की खूबसूरती निहारतीं देखी जा सकती हैं। बिजनेस से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले राज कुंद्रा ने अपनी पहली पंजाबी फिल्म 'मेहर' का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है।

'द राजा साब' के मेकर्स ने जारी किया संजय दत्त का दमदार लुक और ग्रेजुएट हुईं अजय-काजोल की बेटी नीसा
'द राजा साब' के मेकर्स ने जारी किया संजय दत्त का दमदार लुक और ग्रेजुएट हुईं अजय-काजोल की बेटी नीसा
user

नवजीवन डेस्क

'द राजा साब' के मेकर्स ने जारी किया संजय दत्त का दमदार लुक

बॉलीवुड के दमदार अभिनेता संजय दत्त मंगलवार को अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर हर कोई उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहा है। इस कड़ी में 'द राजा साब' के मेकर्स ने फिल्म से उनका पहला लुक पोस्टर जारी करते हुए शानदार तोहफा दिया। बता दें कि फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, इस फिल्म में प्रभास जैसे सुपरस्टार हैं। ये एक अनोखी हॉरर कॉमेडी है, जिसका निर्देशन मारुति ने किया है। फिल्म का निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा बड़े पैमाने पर किया गया है, और इसका संगीत थमन ने तैयार किया है।

मंगलवार को जारी हुए पोस्टर में फैंस को संजय दत्त का बेहद दिलचस्प और अलग लुक देखने को मिला। पोस्टर में वह उम्रदराज व्यक्ति के रूप में दिख रहे हैं। उनके लंबे और सफेद बाल और झुर्रियों से भरा चेहरा है। इस लुक में उनका किरदार रहस्यमय व्यक्तित्व की तरह लगता है। पोस्टर में मकड़ी के जाले और जर्जर कमरा नजर आ रहे हैं। पोस्टर को जारी करते हुए फिल्म मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'बहुमुखी प्रतिभा के धनी संजू बाबा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं... इस 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में एक ऐसी खौफनाक उपस्थिति देखने के लिए तैयार हो जाइए जो आपको अंदर से हिला देगी।'

प्रभास और संजय दत्त के अलावा, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, वीटीवी गणेश, सप्तगिरि, समुथिरकानी जैसे कई कलाकार अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम सहित कई भाषाओं में 5 दिसंबर को रिलीज की जाएगी। संजय दत्त के वर्क फ्रंट की बात करें तो 'द राजा साब' के अलावा उनके पास बोयापति श्रीनू की फिल्म 'अखंड 2' है, जो एक एक्शन से भरपूर फिल्म है। वहीं, टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बागी 4' है, जिसमें वह एक बार फिर खलनायक की भूमिका में लौट रहे हैं। उनकी झोली में आदित्य धर के निर्देशन में बन रही 'धुरंधर' है, जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह नजर आएंगे।

 ‘120 बहादुर’ के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं फरहान अख्तर

अभिनेता-फिल्म निर्माता फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म '120 बहादुर' की शूटिंग लद्दाख की कठिन परिस्थितियों में की गई, जहां तापमान माइनस 5 से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था। एक सूत्र ने बताया, “फिल्म की शूटिंग 14,000 फीट की ऊंचाई पर हुई, जहां तापमान अक्सर माइनस 5 से माइनस 10 डिग्री तक पहुंच जाता था।” सूत्र ने आगे कहा, “फरहान ने कहानी को ईमानदारी से पेश करने के लिए शारीरिक और मानसिक हर स्तर पर मेहनत की है।” '120 बहादुर' मेजर शैतान सिंह भाटी (पीवीसी) के जीवन से प्रेरित है। यह फिल्म साल 1962 के रेजांग ला युद्ध के दौरान 120 भारतीय सैनिकों की अदम्य वीरता की कहानी है, जिन्होंने हजारों की संख्या में दुश्मनों के खिलाफ लद्दाख की रक्षा की।

फरहान इस फिल्म में 'मेजर शैतान सिंह भाटी' की भूमिका निभा रहे हैं। इस किरदार के लिए उन्होंने सैन्य प्रशिक्षण लिया और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शूटिंग की। फिल्म का निर्देशन रजनीश ‘रजी’ घई ने किया है, जबकि इसका निर्माण रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट), और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज) ने किया है। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह भाटी और 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के सैनिकों को श्रद्धांजलि देती है। साल 1962 के भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई को बेहतरीन अंदाज में पेश करने को तैयार है।

एक्सेल एंटरटेनमेंट की यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फरहान के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने शुरुआत 'दिल चाहता है' से की थी, जिसे आधुनिक भारतीय युवाओं के चित्रण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। इसके बाद फरहान ने 'लक्ष्य', 'डॉन' और 'डॉन 2' जैसी फिल्में बनाईं। फरहान साल 2021 में आई राकेश ओमप्रकाश मेहरा की स्पोर्ट्स ड्रामा 'तूफान' में नजर आए थे, जिसमें मृणाल ठाकुर, परेश रावल और हुसैन दलाल जैसे एक्टर्स भी अहम भूमिकाओं में हैं।


ग्रेजुएट हुईं अजय-काजोल की बेटी नीसा देवगन

मशहूर बॉलीवुड जोड़ी अजय देवगन और काजोल स्विट्जरलैंड में अपनी लाडली नीसा देवगन के ग्रेजुएशन सेरेमनी में शामिल हुए। मंगलवार को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने बेटी के ग्रेजुएट होने पर अपनी खुशी और भावनाओं को जाहिर किया। वीडियो में अजय देवगन, काजोल, नीसा और उनके बेटे युग साथ में तस्वीरें खिंचवाते नजर आ रहे हैं। साथ ही, मां-बेटी की जोड़ी भी अलग से कैमरे के सामने पोज दे रही है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में काजोल ने रोडेल डफ का पॉपुलर गाना 'गुड डेज' लगाया। वीडियो के साथ काजोल ने एक छोटा सा कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, "यह बहुत खास मौका है... मुझे बहुत गर्व है... और मैं पूरी तरह भावुक हो गई हूं।" इसके साथ उन्होंने कुछ हैशटैग, जैसे ग्रेजुएशन और फर्स्ट बेबी, का इस्तेमाल किया था।

बता दें कि नीसा ने अपनी पढ़ाई स्विट्जरलैंड के ग्लियन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन से पूरी की है। उनके ग्रेजुएशन सेरेमनी को यूट्यूब पर लाइव दिखाया गया। इस सेरेमनी की कई वीडियो क्लिप्स इंटरनेट पर भी सामने आई। एक क्लिप में नीसा को डिग्री प्राप्त करते हुए दिखाया गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने जोरदार तालियों और आवाजों से उनका स्वागत किया। वहीं काजोल उत्साहित होकर 'कम ऑन बेबी!' चिल्लाती दिख रही हैं। नीसा ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री हासिल की है। नीसा उन स्टार किड्स में से हैं जो किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। उनके फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने को लेकर फैंस अक्सर काजोल और अजय देवगन से सोशल मीडिया के जरिए सवाल करते रहते हैं। हाल ही में काजोल ने एक इंटरव्यू में साफ किया कि नीसा का एक्टिंग में कदम रखने का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने कहा, ''नीसा 22 साल की हो गई है, और मुझे लगता है उसने अपना माइंड बना लिया है कि वो अभी बॉलीवुड में नहीं आने वाली है।''

ताजमहल की खूबसूरती देख अवाक रह गईं अनन्या पांडे, बोलीं- वाह ताज

अभिनेत्री अनन्या पांडे ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें वो ताजमहल की खूबसूरती निहारतीं देखी जा सकती हैं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट की। जिसमें वह ताजमहल के पास पोज देती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में अनन्या पीले और नीले रंग की प्रिंटेड ड्रेस पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "वाह ताज।" वहीं एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी एक वीडियो अपलोड किया जिसमें खूबसूरत इमारत दिख रही है। इसके साथ ही लिखा- मुमताज ढूंढ रहा हूं। तस्वीर में उन्होंने फिल्म 'जोधा अकबर' का गाना 'जश्न-ए-बहारा' भी जोड़ा, जिसे ए. आर. रहमान ने कंपोज किया और जावेद अली ने गाया था।

इसी के साथ ही अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर जैकी श्रॉफ की एक झलक साझा कर लिखा, "बताओ मैं किसके साथ शूटिंग कर रही हूं?" तस्वीर में जैकी श्रॉफ का चेहरा तो नहीं दिख रहा, लेकिन उनके गले का लॉकेट दिख रहा है, जिसमें 'बिडू' लिखा हुआ है, जिससे साफ पता चल रहा है कि अभिनेत्री जैकी श्रॉफ के साथ शूटिंग कर रही हैं।

अनन्या की बात करें, तो वो जल्द ही 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। इसमें नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स अहम भूमिकाओं में होंगे। फिल्म को करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता और किशोर अरोड़ा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अनन्या और कार्तिक दूसरी बार एक-दूसरे के अपोजिट काम कर रहे हैं। इससे पहले वह 2019 में 'पति पत्नी और वो' में नजर आए थे, जिसे मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया था।


राज कुंद्रा की पहली पंजाबी फिल्म 'मेहर' का पोस्टर जारी

बिजनेस से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले राज कुंद्रा ने मंगलवार को अपनी पहली पंजाबी फिल्म 'मेहर' का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया। उन्होंने कहा कि फिल्म में उनके किरदार ने उन्हें अंदर से बदल दिया है और उनकी सोच को नई दिशा दी है। वह फिल्म में करमजीत सिंह का किरदार निभा रहे हैं, जो काफी भावनात्मक है और अपने परिवार से बेइंतहा प्यार करने वाला है। वह मुश्किलों में भी शांत और मजबूत बना रहता है। राज कुंद्रा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा किया, जिसमें वह करमजीत सिंह नाम के किरदार में दिख रहे हैं। उनके साथ गीता बसरा और बाल कलाकार मास्टर अगमवीर सिंह भी नजर आ रहे हैं। पोस्टर में राज कुंद्रा ने ब्लू कलर का सूट पहना हुआ है और वह चारपाई पर बैठे दिख रहे हैं। उनके हाथ में एक ट्रॉफी है।

पोस्टर जारी करते हुए राज कुंद्रा ने लिखा, "फिल्म 'मेहर' का पहला लुक पोस्टर आपके सामने है। मैं एक ऐसी दुनिया में कदम रख रहा हूं, जहां भावनाएं, रिश्ते और एक विरासत की कहानी है। ये मेरी पहली पंजाबी फिल्म है। इसमें मेरे साथ खूबसूरत एक्ट्रेस गीता बसरा भी हैं। फिल्म में मेरा किरदार करमजीत सिंह है, जिसने मुझे अंदर से बदल दिया और मेरी सोच को नई दिशा दी है। इस कहानी को जीते हुए मैंने हर भावना को महसूस किया। फिल्म को राकेश मेहता ने बड़े ही जुनून के साथ डायरेक्ट किया है।" राज कुंद्रा ने अपनी पोस्ट में फिल्म के म्यूजिक और टीम के बारे में भी बताया। उन्होंने लिखा, ''इस फिल्म का संगीत 'ड्रीम्स म्यूजिक' नामक कंपनी ने तैयार किया है, जो आपका दिल को छू लेगा। मैं अपने प्रोड्यूसर दिव्या भटनागर और रघु खन्ना का दिल से धन्यवाद करता हूं। फिल्म 5 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज हो रही है। उम्मीद है कि आप लोग हमें उतना ही प्यार देंगे, जितना पंजाब ने मुझे दिल से अपनाया।''

आगामी पंजाबी फिल्म 'मेहर' का निर्देशन राकेश मेहता कर रहे हैं। इस फिल्म में राज कुंद्रा के अलावा बनिंदर बनी, सविता भट्टी, रूपिंदर रूपी, दीप मनदीप, आशीष दुग्गल, हॉबी धालीवाल, तारसेम पॉल और कुलवीर सोनी जैसे कलाकार हैं। 'मेहर' फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia