सिनेजीवनः सेल्वाराघवन ने मोहनलाल को बताया देश का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और राजकुमार स्टारर 'मालिक' का टीजर जारी

अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी 11 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। पद्मिनी 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' में राजमाता की भूमिका में नजर आएंगी। प्रभास स्टारर हॉरर-कॉमेडी 'द राजा साहब' की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी।

सेल्वाराघवन ने मोहनलाल को बताया देश का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और राजकुमार स्टारर 'मालिक' का टीजर जारी
सेल्वाराघवन ने मोहनलाल को बताया देश का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और राजकुमार स्टारर 'मालिक' का टीजर जारी
user

नवजीवन डेस्क

राजकुमार राव स्टारर 'मालिक' का टीजर जारी

अभिनेता राजकुमार राव अपकमिंग फिल्म 'मालिक' में गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे। निर्माताओं ने मंगलवार को फिल्म का धांसू टीजर जारी कर दिया है। एक्शन से भरपूर टीजर में राजकुमार का गजब का अंदाज देखने को मिला। राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर ‘मालिक’ के टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं 'मालिक'। टीजर आउट हो चुका है, ‘मालिक’ को मिलने 11 जुलाई को सिनेमाघरों में आ जाना।” दमदार डायलॉग्स के साथ राजकुमार का एकदम अलग अंदाज देखने को मिला। टीजर में राव कहते हैं, “दुनिया में दो तरह के लोग रहते हैं, एक तो मेहनत, मजदूरी करके, पसीना बहाकर रोटी कमाते हैं और दूसरा खून बहाकर अपना हक पाते हैं। हम दूसरे वालों में से हैं, जो पैदा तो मालिक बनकर नहीं हुए मगर, बन तो सकते हैं।” टीजर में राजकुमार राव हाथ में बंदूक लिए तड़ातड़ गोलियां चलाते नजर आए।

मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का पोस्टर जारी किया था, जिसमें राजकुमार गाड़ी के ऊपर खड़े हुए हैं और हाथ में बंदूक भी पकड़ी हुई है। इस पोस्टर के ऊपर टैगलाइन है- 'मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं।' इस पोस्टर के साथ मेकर्स ने नई रिलीज डेट का भी एलान किया था। मेकर्स ने कैप्शन में लिखा था, "पूरे प्रदेश और देश पर राज करने आ रहे हैं मालिक! फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।" राजकुमार राव का रौब, रुतबा और राज 'मालिक' के जरिए जुलाई में देखने को मिलेगा। फिल्म पहले 20 जून को रिलीज होने वाली थी।

राजकुमार के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। साथ ही राष्ट्रीय पुरस्कार समेत कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं। उन्होंने 'लव सेक्स और धोखा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर'- पार्ट 2 और 'तलाश द आंसर लाइज विदिन' जैसी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल निभाए। लेकिन किस्मत उनकी 2013 में पलटी, जब वह 'काई पो चे' और 'शाहिद' जैसी फिल्मों में नजर आए। वह 'क्वीन', 'अलीगढ़', 'बरेली की बर्फी', 'ट्रैप्ड', 'न्यूटन', 'द व्हाइट टाइगर', 'लूडो', 'छलांग', 'भीड़', 'मोनिका, ओ माई डार्लिंग', 'बधाई दो' और 'स्त्री-1 और 2' जैसी हिट फिल्में कर चुके हैं।

सेल्वाराघवन ने मोहनलाल को बताया भारत का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

तमिल सिनेमा के बेहतरीन निर्देशकों में से एक सेल्वाराघवन ने मंगलवार को मलयालम अभिनेता मोहनलाल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'थुडारम' में उनके उत्कृष्ट अभिनय की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह "भारत के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता से मंत्रमुग्ध हैं।" निर्देशक सेल्वाराघवन अभिनेता धनुष के बड़े भाई भी हैं। सेल्वाराघवन ने 'एक्स' पर अपनी टाइमलाइन पर लिखा, "थुडारम बहुत बढ़िया फिल्म है! केवल मोहनलाल ही इस फिल्म को बना सकते हैं! क्या अभिनेता हैं! भारत के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता को देखकर मंत्रमुग्ध हो गया!" इस वर्ष की शुरुआत में रिलीज हुई थरुन मूर्ति निर्देशित 'थुडारम' एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनकर उभरी और इसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। वास्तव में, इस फिल्म ने केरल बॉक्स ऑफिस के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा, जिसने अकेले केरल में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।

फिल्म को दर्शकों से इतना प्यार मिला कि मोहनलाल ने आभार व्यक्त करते हुए एक पोस्ट लिखा। मोहनलाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था, "मैं थुडारम के लिए मिले प्यार और प्रतिक्रिया से बहुत प्रभावित और वास्तव में आभारी हूं। प्रत्येक संदेश और प्रशंसा के प्रत्येक शब्द ने मुझे इस तरह से छुआ है जिसे मैं पूरी तरह से व्यक्त नहीं कर सकता।" इसके बाद उन्होंने कहा, "इस कहानी के लिए अपने दिल खोलने, इसकी आत्मा को देखने और इसे इतनी शालीनता से अपनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद। यह आभार केवल मेरा नहीं है। यह हर उस व्यक्ति का है जो मेरे साथ इस यात्रा पर चला और जिसने हर फ्रेम को अपना प्यार, प्रयास और भावना दी। रेंजिथ एम, थारुन मूर्ति, केआर सुनील, शोभना, बीनू पप्पू, प्रकाश वर्मा, शाजी कुमार, जेक्स बिजॉय और हमारी असाधारण टीम के लिए आपकी कलात्मकता और जुनून ने थुडारम को वह बना दिया जो वह है।"

अभिनेता ने बताया कि थुडारम को सावधानीपूर्वक, उद्देश्यपूर्ण और सबसे बढ़कर सच्चाई के साथ बनाया गया था। उन्होंने कहा, "इसे इतनी गहराई से प्रतिध्वनित होते देखना एक पुरस्कार से भी अधिक है। यह एक सच्चा आशीर्वाद है। पूरे दिल से, धन्यवाद।" थरुन मूर्ति द्वारा निर्देशित, थरुनम ने अपनी रिलीज से पहले ही कई कारणों से प्रशंसकों के बीच उत्साह पैदा कर दिया था। सबसे पहली और सबसे बड़ी वजह यह थी कि इस फिल्म में मोहनलाल के साथ अभिनेत्री शोभना ने करीब 19 साल बाद काम किया था। मलयालम सिनेमा में उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली जोड़ी में से एक है। दूसरा कारण यह था कि यह फिल्म अभिनेता मोहनलाल की 360वीं फिल्म थी और अभिनेत्री शोभना के साथ उनकी 56वीं फिल्म थी। फिल्म में संगीत जेक बेजॉय का था, छायांकन शाजी कुमार का था। केआर सुनील और थारुन मूर्ति द्वारा लिखित, फिल्म का संपादन शफीक वीबी और निशाध यूसुफ ने किया था।


‘राजमाता’ की भूमिका के लिए पद्मिनी ने की खूब मेहनत

फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्म देने वाली बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी 11 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। पद्मिनी 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' में राजमाता की भूमिका में नजर आएंगी। अभिनेत्री ने बताया कि ‘राजमाता’ के किरदार के लिए उन्होंने कैसे और क्या तैयारी की। पद्मिनी ने बताया कि राजमाता की भूमिका उनके करियर का एक खास अनुभव रहा है। उन्होंने इस किरदार को निभाने के लिए खूब मेहनत की। अभिनेत्री ने बताया, "मैंने ऐतिहासिक किताबें, लोक कथाएं और डॉक्यूमेंट्री देखी ताकि उस दौर को समझ सकूं। राजमाता सिर्फ पृथ्वीराज की मां ही नहीं थीं, बल्कि उनकी ताकत और मार्गदर्शक भी थीं। एक मां के तौर पर मैं उनकी भावनाओं को समझ सकती हूं। इस किरदार को निभाना मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी थी।"

पद्मिनी ने मजाकिया अंदाज में बताया कि उन्होंने इस विषय पर इतना सर्च किया कि उनका फोन अब भी सिर्फ पृथ्वीराज और उस युग से जुड़ी चीजें ही सुझाता है। उन्होंने राजमाता की शांत ताकत और गरिमा को पर्दे पर लाने के लिए हर छोटी-बड़ी बात पर ध्यान दिया। टेलीविजन पर वापसी को लेकर उत्साहित पद्मिनी कोल्हापुरी ने कहा, "चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान की दुनिया में कदम रखना मेरे लिए बेहद खास है, न केवल इसलिए कि मैं इसमें दमदार भूमिका निभा रही हूं, बल्कि इसलिए भी कि यह लगभग 11 वर्षों के बाद टेलीविजन पर मेरी वापसी है। टेलीविजन पर मेरा सफर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के साथ शुरू हुआ था और अब, इतने सालों के बाद मैं उसी चैनल पर एक ऐसी भूमिका के साथ लौट रही हूं, जो चुनौतीपूर्ण और संतोषजनक दोनों है।"

उन्होंने कहा, "जब मुझे राजमाता की भूमिका के लिए ऑफर मिला तो मुझे इससे जुड़ाव महसूस हुआ। ऐसी भूमिका मिलना दुर्लभ है, जिसमें इतनी गहराई हो। वह सिर्फ एक रानी या मां नहीं है, वह राज्य की आत्मा हैं। राजमाता की भूमिका निभाना उन सभी मजबूत महिलाओं को सम्मान देने जैसा है, जिन्होंने पर्दे के पीछे से शांति के साथ देश की मजबूती में अहम भूमिका निभाई।" किरदार के बारे में अभिनेत्री ने बताया, “पृथ्वीराज के साथ राजमाता का रिश्ता खूबसूरत है। वह उनकी मार्गदर्शक और सहारा हैं। इस तरह के मजबूत किरदार को स्क्रीन पर जीवंत करना सम्मान की बात है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस किरदार के साथ उतनी ही गहराई से जुड़ेंगे, जितनी मैं जुड़ी हूं।" 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' पृथ्वीराज के जीवन पर आधारित है, जो एक राजकुमार से एक महान योद्धा बनने की कहानी को दिखाता है। यह शो उनकी चुनौतियों, जीत और उस विरासत को दिखाएगा, जिसने उन्हें इतिहास में अमर कर दिया। शो में पद्मिनी कोल्हापुरी के साथ अनुजा साठे, रोनित रॉय और रूमी खान जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। यह शो भारत के वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान की कहानी को पर्दे पर जीवंत करेगा और 4 जून से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।

प्रभास स्टारर 'द राजा साहब' इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

फिल्म निर्माता-निर्देशक मारुति की बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी 'द राजा साहब' की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। निर्माताओं ने मंगलवार को घोषणा कर बताया कि प्रभास स्टारर फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। करीबी सूत्रों का कहना है कि फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। टीजी विश्व प्रसाद इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, जिसकी सिनेमैटोग्राफी कार्तिक पलानी ने की है और संगीत थमन एस ने दिया है। निर्माताओं ने यह भी घोषणा की कि फिल्म का एक टीजर 16 जून को जारी किया जाएगा। निर्माताओं ने प्रभास के 45वें जन्मदिन के मौके पर ‘द राजा साहब’ का मोशन पोस्टर जारी किया था। दो मिनट के इस मोशन पोस्टर की शुरुआत जंगल में पियानो पर बज रहे 'हैप्पी बर्थडे' गाने से होती है। इसके बाद जंगल में घूमते हुए एक रहस्यमयी शख्स दिखता है, जो एक पुराने महल में ले जाता है। इसी दौरान तेलुगू सुपरस्टार प्रभास का लुक दिखाई देता है।

इस पोस्टर में अभिनेता के आकर्षण को दिखाया गया है, जिसमें प्रभास एक ब्लैक आउटफिट में एक विंटेज पैलेस में सिंहासन पर बैठे हुए हैं। वह राजा की पोशाक पहने हुए हैं और उनके एक हाथ में सिगार है। पोस्टर में टैगलाइन लिखी है, "हॉरर इज द न्यू ह्यूमर, हैप्पी बर्थडे रेबेल साब।" इस फिल्म को मारुति ने डायरेक्ट किया है और इसे पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले विश्व प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है। थमन एस ने इसमें म्यूजिक दिया है। 'द राजा साहब' के कलाकारों में प्रभास के साथ अभिनेत्री मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिधि कुमार की तिकड़ी शामिल है। पैन-इंडिया ‘द राजा साहब’ 5 दिसंबर को हिंदी, तेलुगू के साथ तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।


अभिनेता विष्णु मांचू ने बताया, क्या है उनका ‘कन्नप्पा पल’

निर्देशक मुकेश कुमार सिंह की बहुप्रतीक्षित पैन-इंडिया फिल्म 'कन्नप्पा' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। मल्टीस्टारर फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता विष्णु मांचू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कन्नप्पा में काम करने के खास अनुभव यानी 'कन्नप्पा पल' के बारे में बताया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विष्णु मांचू ने फैंस और फॉलोअर्स को संबोधित करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया। विष्णु ने कहा, "मैं 'कन्नप्पा' नामक एक फिल्म बना रहा हूं। कन्नप्पा भगवान शिव के सबसे बड़े भक्तों में से एक हैं। जब भगवान शिव ने कन्नप्पा की परीक्षा ली, तो उन्होंने अपनी दोनों आंखें शिव को दे दी और जरूरत पड़ने पर शायद उन्होंने शिव को अपना जीवन भी दे दिया होता। यह परमेश्वर के प्रति उनका बिना शर्त वाला प्यार था।"

अभिनेता ने बताया, "हमारे जीवन में भी हम अपने माता-पिता, हमारे बच्चे, पत्नी या दोस्त से बिना शर्त प्यार करते हैं। साथ ही ऐसा कोई पल होगा जब हममें यह भावना होती है कि 'मैं उनके लिए अपना जीवन दे दूंगा'। इसी तरह वे भी हमारे लिए कुछ भी करने के लिए ज्यादा नहीं सोचेंगे।” अभिनेता ने इस तरह के पल को 'कन्नप्पा मोमेंट' बताया। उन्होंने बताया, "मेरे लिए मेरा 'कन्नप्पा पल' मेरे पिता हैं। मेरे पिता ने बहुत त्याग किए हैं। उन्होंने हमारे लिए बहुत समझौता किया और मेहनत से उन्होंने अपने बच्चों को पाला। आज, एक पिता के रूप में मुझे नहीं पता कि मैं अपने बच्चों के लिए बिना शर्त इतने त्याग कर पाऊंगा या नहीं, मगर वह (पिता) मेरे हीरो हैं, वह मेरे कन्नप्पा हैं। इसके साथ ही उन्होंने फैंस और फॉलोअर्स से अपने ‘कन्नप्पा’ की कहानी को शेयर करने की भी अपील की। उन्होंने कहा, “हमें अपने कन्नप्पा के बारे में बताएं, हम दुनिया को आपके नायक दिखाएंगे।"

‘कन्नप्पा’ के निर्देशक मुकेश कुमार सिंह हैं और निर्माण मोहन बाबू ने 24 फ्रेम्स फैक्ट्री के सहयोग से बैनर एवीए एंटरटेनमेंट के तहत किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल के साथ विष्णु मांचू, मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंडा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, प्रीति मुखुंधन, मधु, मोहनलाल, प्रभास महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे। ‘कन्नप्पा’ अक्षय कुमार की पहली तेलुगू फिल्म है। ‘कन्नप्पा’ की शूटिंग देश के कई हिस्सों के साथ ही न्यूजीलैंड में भी की गई है। ‘कन्नप्पा’ 27 जून को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia