सिनेजीवन: कंगना रनौत की फिल्म ‘पंगा’ के दो पोस्टर रिलीज और साल की बेस्ट इंडियन वेब सीरीज चुनी गई ‘कोटा फैक्ट्री’

फिल्म के डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम पर इन दोनों पोस्टरों को शेयर करते हुए लिखा है, ‘जो सपने देखते हैं वो पंगा लेते हैं। जया की कहानी हम सबसे जुड़ी है।’ फिल्म का ट्रेलर इसी साल 23 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बॉलीवुड क्वीन कंगना रानौत की आगामी फिल्म ‘पंगा’ के दो पोस्टर रिलीज हो चुके हैं। इन दोनों पोस्टरों में से एक में जहां कंगना के ‘तनु वेड्स मनु’ वाले किरदार की झलक दिखती है, तो दूसरे में उनकी ‘क्वीन’ फिल्म की रानी की झलक दिखाई दे रही है।

फिल्म के डायरेक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर इन दोनों पोस्टरों को शेयर करते हुए लिखा है, 'जो सपने देखते हैं वो पंगा लेते हैं। जया की कहानी हम सबसे जुड़ी है।’ फ़िल्म का ट्रेलर इसी साल 23 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।


हाल ही में कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने ‘पंगा’ की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा था कि कंगना एक बार फिर से मां का किदर निभाने को तैयार हैं। इससे पहले उन्होंने 'मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी’ में मां का किरदार निभाया था।

अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म की कहानी कबड्डी प्‍लेयर्स के इर्द-गिर्द है। फिल्म अगले साल 24 जनवरी को वरुण-श्रद्धा स्‍टारर 'स्‍ट्रीट डांसर 3डी' के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

कोटा में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों पर आधारित 'कोटा फ्रैक्ट्री' की कहानी इस साल दर्शकों के बीच छाई रही। इसे इस साल की शीर्ष भारतीय वेब सीरीज के खिताब से नवाजा गया है। आईएमडीबी ने गुरुवार को एक सूची जारी की, जिसमें इस साल के दस सर्वश्रेष्ठ भारतीय वेब सीरीज को शामिल किया गया। इनका चुनाव आईएमबीडी में दर्शकों की रेटिंग के आधार पर किया गया।

सूची में पहला स्थान 'कोटा फैक्ट्री' को मिला। इसके बाद सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत नेटफ्लिक्स के 'सेक्रेड गेम्स' को दूसरा स्थान मिला। तीसरे स्थान पर एमेजॉन पर दिखाई जाने वाली 'द फैमिली मैन' रही। इसके बाद सूची में क्रमश: 'दिल्ली क्राइम', 'ह्युमरस्ली योअर्स', 'टीवीएफ ट्रिप्लिंग', 'मेड इन हेवेन', 'फ्लेम्स', 'इंसाइड ऐज' और 'बार्ड ऑफ ब्लड' को शामिल किया गया।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia