सिनेजीवनः 'अवतार 3: फायर एंड ऐश' में नए खलनायक वरांग की एंट्री और 'सन ऑफ सरदार 2' का दूसरा ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने पत्नी मान्यता दत्त के 47वें जन्मदिन के मौके पर एक प्यार भरा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने मान्यता को अपनी ताकत बताया। साथ ही अपनी जिंदगी में शामिल होने के लिए मान्यता को धन्यवाद भी दिया।

'अवतार 3: फायर एंड ऐश' में नए खलनायक वरांग की एंट्री और 'सन ऑफ सरदार 2' का दूसरा ट्रेलर रिलीज
'अवतार 3: फायर एंड ऐश' में नए खलनायक वरांग की एंट्री और 'सन ऑफ सरदार 2' का दूसरा ट्रेलर रिलीज
user

नवजीवन डेस्क

'अवतार 3: फायर एंड ऐश' में नए खलनायक वरांग की एंट्री

मशहूर निर्माता जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' 19 दिसंबर को भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है, जिससे दर्शकों का इंतजार और बढ़ गया है। यह फिल्म 6 भाषाओं- अग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में देखने को मिलेगी। इस फिल्म के साथ दर्शकों को एक बार फिर पैंडोरा की जादुई दुनिया में खो जाने का मौका मिलेगा। इस बार कहानी में एक नए खलनायक 'वरांग' की एंट्री हुई है, जिसका किरदार अभिनेत्री ऊना चैपलिन निभाएंगी। ऊना स्पेनिश-स्विस-ब्रिटिश अभिनेत्री हैं। फिल्म में वह मंगक्वान कबीले को लीड करती नजर आएंगी। उनका किरदार फिल्म की कहानी में कई नई चुनौतियां लेकर आएगा।

फिल्म के मेकर्स ने वरांग का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में ऊना चैपलिन के किरदार का चेहरा आधा दिख रहा है। बैकग्राउंड में चिंगारी नजर आ रही है। इस पोस्ट के कैप्शन में मेकर्स ने लिखा, 'अवतार: फायर एंड एश में वरांग से मिलिए। आप भी उन लोगों में शामिल हो जाइए जो इस वीकेंड पर 'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' के साथ 'अवतार 3' का ट्रेलर भी देख सकते हैं। इस पोस्ट ने दर्शकों के बीच उत्साह को बढ़ा दिया है। फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, "आइकॉनिक अवतार वरांग, उसकी आंखों में बदले की आग है।" वहीं दूसरे फैन ने लिखा, "अवतार का यूनिवर्स मजेदार होता जा रहा है।" अन्य फैन ने लिखा, "किंग का स्वागत करो।"

इस तीसरे पार्ट में सैम वर्थिंगटन, जो सलदाना और सिगोर्नी वीवर जैसे लोकप्रिय कलाकार वापस लौट रहे हैं। 'अवतार: फायर एंड ऐश' फिल्म की कहानी उसी जगह से शुरू होती है, जहां 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' खत्म हुई थी। इस बार सैम वर्थिंगटन और जो सलदाना अपने ही समुदाय के अंदर की समस्याओं से जूझते हुए नजर आएंगे। 'अवतार' और 'द वे ऑफ वाटर' दोनों फिल्मों ने दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की। अब सभी की निगाहें 'अवतार: फायर एंड ऐश' पर लगी हैं कि क्या यह फिल्म भी इतनी बड़ी सफलता हासिल कर पाएगी।

'सन ऑफ सरदार 2' का दूसरा ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के जरिए बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मेकर्स ने फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। यह ट्रेलर न सिर्फ फुल एंटरटेनमेंट का वादा करता है, बल्कि दर्शकों को हंसी, इमोशन और एक्शन का तगड़ा डोज भी देता है। ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन के किरदार 'जस्सी रंधावा' से होती है, जो ट्रैक्टर चलाता हुआ नजर आता है। इस दौरान बैकग्राउंड में आवाज आती है- 'ये है आपका जस्सी, जिसकी किस्मत में सिर्फ फंसना ही लिखा होता है। पहला झूठे प्यार में फंस गया, दूसरा चार औरतों के बीच में फंस गया, तीसरा माफिया फैमिली के बीच फंस गया और चौथा बेबे के वादे के बीच फंस गया।''

ट्रेलर में देखा जा सकता है कि अजय देवगन का किरदार शादी करके काफी खुश है। हालांकि शादी के चंद दिनों बाद ही पत्नी (नीरू बाजवा) उससे तलाक मांगने लगती है। यहीं से शुरू होती है जस्सी की जिंदगी की असल कहानी, जिसमें एक के बाद एक कई परेशानियां उसके सामने आती हैं। ट्रेलर में जस्सी के किरदार को मजेदार अंदाज में पेश किया गया है। वहीं अजय देवगन की डायलॉग डिलीवरी ट्रेलर को और शानदार बनाती है। ट्रेलर के आखिर में अजय देवगन का एक्शन अवतार दिखाया जाता है, जो उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है।

फैंस ट्रेलर को देखने के बाद खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने अजय देवगन की कॉमिक टाइमिंग की तारीफ करते हुए लिखा, "यह फिल्म पिछली से भी ज्यादा धमाकेदार लगेगी।" दूसरे फैन ने लिखा, ''अजय देवगन का कोई जवाब नहीं है, आप दिल पर छा गए।'' वहीं कुछ फैंस ने इस फिल्म को 'फैमिली एंटरटेनर' बताया और फिल्म को देखने की बेसब्री जाहिर की।

'सन ऑफ सरदार 2' में अजय की जोड़ी पहली बार एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ दिखाई देगी। वहीं फिल्म में रवि किशन, कुब्रा सेठ, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, और चंकी पांडे जैसे सितारे भी अहम किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म का पहला ट्रेलर 11 जुलाई को रिलीज हुआ था। यह फिल्म पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' से होगी।


काजोल और ट्विंकल की जोड़ी नए चैट शो में मचाएगी धमाल

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल और ट्विंकल खन्ना आगामी 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' टॉक शो में साथ आने वाली हैं। शो में दोनों मशहूर हस्तियां मनोरंजक जगत की खास बातचीत करती नजर आएंगी। इस शो में बॉलीवुड और इंडस्ट्री के जाने-माने नाम शामिल होंगे। 'प्राइम वीडियो' इंडिया के निदेशक और ओरिजिनल्स प्रमुख, निखिल मधोक ने एक बयान में इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा, "हमें काजोल और ट्विंकल के साथ 'टू मच' की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। यह अभी तक का पहला टॉक शो है, जिसे भारतीय मनोरंजन जगत की दो हस्तियां होस्ट करेंगी, जो इस शो को नया आगाज देंगी।" इस शो में इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे शामिल होंगे। काजोल और ट्विंकल शो में मेहमानों से बातचीत करेंगी। शो में मशहूर हस्तियां मनोरंजक जगत की खास बातचीत करती नजर आएंगी।

बनिजय एशिया और एंडेमोल शाइन इंडिया की ग्रुप चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर मृणालिनी जैन ने अपकमिंग टॉक शो "टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल" के बारे में अपनी बात की। उन्होंने बताया कि यह शो भारत के सबसे बड़े सितारों के साथ होगा, जो बेबाकी से अपनी राय रखते और मनोरंजन जगत की बातें करते नजर आएंगे। उन्होंने बताया, "यह शो काजोल और ट्विंकल के विशिष्ट, निडर और ताजगी भरे अंदाज से भरपूर होगा। शो में दोस्ती, जीवन के अनुभव और खूब हंसी-मजाक देखने के लिए मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा, "बनिजय एशिया में, हम ऐसे मौलिक प्रारूप तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो दर्शकों को बांधे रखें, और 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के साथ, हमें प्राइम वीडियो से बेहतर कोई और साथी नहीं मिल सकता था, जो एक ऐसी स्ट्रीमिंग सर्विस है जो भारत में अनस्क्रिप्टेड कंटेंट को नई परिभाषा दे रही है।" 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' जल्द ही प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।

बॉबी देओल की 'बंदर' का प्रीमियर TIFF2025 में होगा

बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल और निर्देशक अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म 'बंदर' (पिंजरे में बंदर) का प्रीमियम टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 में होगा। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है और इसका प्रीमियर कनाडा में 4 सितंबर से लेकर 14 सितंबर तक चल रहे 'टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025' में होगा। इसको लेकर अभिनेता बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "वह कहानी जिसे बताया नहीं जाना चाहिए था... लेकिन 50वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 के लिए आधिकारिक तौर पर चुनी गई।" सच्ची घटनाओं से प्रेरित हमारी फिल्म का प्रीमियर टिफ्फ50 में हो रहा है।" अभिनेता द्वारा लगाए गए हैशटैग्स से पता चल रहा है कि इस फिल्म में अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा भी हैं।

पोस्ट शेयर करने के बाद बॉबी के इंडस्ट्री के दोस्तों और साथी कलाकारों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और कमेंट सेक्शन में शुभकामनाओं की बौछार कर दी। कई लोगों ने हार्ट और फायर इमोजी के जरिए अपनी बात कही। अभिनेता विक्रांत मैसी ने कमेंट किया, बहुत-बहुत बधाई सर।" इसके बाद 'आश्रम' फ्रेंचाइजी में बॉबी के साथ काम कर चुके चंदन रॉय सान्याल ने इसे 'अद्भुत' बताया। वहीं, अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने भी दो हार्ट इमोजी के साथ 'बधाई हो' लिखा।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉबी अपकिंग फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1' में खलनायक की भूमिका निभाते दिखेंगे। वहीं, सान्या राजकुमार राव के साथ फिल्म 'टोस्टर' और वरुण धवन की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आएंगी। इस फिल्म के तीसरे जाने-माने शख्स अनुराग कश्यप की बात करें, तो उन्हें राम गोपाल वर्मा की क्राइम ड्रामा सत्या में सह-लेखक के रूप में बड़ा ब्रेक मिला था। अनुराग ने फिल्म पांच से निर्देशन में कदम रखा था, लेकिन सेंसर बोर्ड के साथ मुद्दों के कारण सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई थी। उन्हें फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे', 'नो स्मोकिंग', 'देव डी', 'गुलाल', 'दैट गर्ल इन येलो बूट्स', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', और 'रमन राघव 2.0' जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। उनकी 2023 में रिलीज होने वाली थ्रिलर फिल्म 'केनेडी' का वर्ल्ड प्रीमियर 2023 के कान फिल्म फेस्टिवल में हुआ था।


मान्यता के जन्मदिन पर संजय दत्त का प्यार भरा पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने पत्नी मान्यता दत्त के 47वें जन्मदिन के मौके पर एक प्यार भरा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने मान्यता को अपनी ताकत बताया। साथ ही अपनी जिंदगी में शामिल होने के लिए मान्यता को धन्यवाद भी दिया। संजय ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने मान्यता और उनके जुड़वां बच्चे शहरान और इकरा की कई तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो मान्यता। मेरी जिंदगी में होने के लिए धन्यवाद। तुम मेरी ताकत हो, मेरा सहारा हो, मेरी सलाहकार हो और तुम्हारा मजबूत सपोर्ट मेरे जीवन में हमेशा रहा है। भगवान आपको हमेशा खुशी और शांति दे। मान्यता, मैं तुमसे हमेशा प्यार करता हूं।"

इस पोस्ट पर संजय की बेटी त्रिशाला, जो उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं, ने कमेंट में हार्ट इमोजी शेयर किया। वहीं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कमेंट में लिखा, ''जन्मदिन मुबारक मान्यता। आपको हमेशा प्यार, खुशहाली और अच्छी सेहत की शुभकामनाएं।'' संजय और मान्यता ने सबसे पहले 2008 में गोवा में रजिस्ट्रेशन के जरिए शादी की। उसके दो साल बाद मुंबई में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। अक्टूबर 2010 में वे जुड़वां बच्चों शहरान और इकरा के माता-पिता बने। संजय दत्त की पहली शादी अभिनेत्री ऋचा शर्मा से 1987 में हुई थी, लेकिन उनकी 1996 में ब्रेन ट्यूमर से मृत्यु हो गई। इसके बाद उन्होंने एयर होस्टेस और मॉडल रिया पिल्लई से फरवरी 1998 में दूसरी शादी की, लेकिन ये शादी चल नहीं पाई और 2008 में दोनों का तलाक हो गया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त की पिछली महीने ही फिल्म 'हाउसफुल 5' रिलीज हुई, जिसे तरुण मनसुखानी ने निर्देशित किया। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर समेत कई स्टार्स शामिल थे। वह जल्द ही एक्शन-जासूसी थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी आदित्य धर ने लिखी है और साथ ही इसका निर्देशन भी किया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे कलाकार हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia