सिनेजीवन: NCB से पूछताछ में बोलीं अभिनेत्रियां- हमने सिगरेट तक नहीं पी और CBI के निशाने पर सुशांत का परिवार!

सुशांत केस में एनसीबी की पूछताछ के दौरान दीपिका, सारा, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर ने कहा है कि उन्होंने सिगरेट तक नहीं पी है और खबर है कि सुशांत का परिवार सीबीआई के निशाने पर आ गया है। CBI अब धारा 306 के जरिए ही सीबीआई बहन मीतू, नीतू और प्रियंका और जीजा ओपी सिंह से पूछताछ करेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

NCB अधिकारी का खुलासा, पूछताछ में एक्ट्रेस ने कहा- हमने सिगरेट तक नहीं पी

सुशांत केस में ड्रग्स ऐंगल सामने आने के बाद NCB ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर को पूछताछ की है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा है कि बॉलीवुड की चारों अभिनेत्रियों ने कहा है कि वह सिगरेट नहीं पीती हैं। वहीं दूसरी तरफ वॉट्सऐप चैट में हाथ से रोल की गई सिगरेट को लेकर बातचीत थीं। इसके अलावा एनसीबी की ओर से ये भी कहा गया है कि इन अभिनेत्रियों ने सुशांत के ड्रग्स लेने पर कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं हैं। बता दें एनसीबी ने चारों एक्ट्रेस का बयान इस मामले में दर्ज कर लिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

सुशांत की बहनें मीतू-प्रियंका से CBI फिर करेगी पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 3 महीने से ज्यादा हो गया है। इस केस की जांच देश की 3 बड़ी एजेसियां सीबीआई, ईडी और एनसीबी कर रही है। सुशांत केस में हर रोज तरह तरह के खुलासे लगातार हो रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरें हैं कि अब सुशांत का परिवार सीबीआई के निशाने पर आ गया है। एबीपी न्यूज के अनुसार CBI अब धारा 306 के जरिए ही सीबीआई बहन प्रियंका मीतू, नीतू और प्रियंका और जीजा ओपी सिंह से पूछताछ करेगी। इसके साथ ही आरएमएल के डॉक्टर से भी पूछताछ सीबीआई करेगी। कहा जा रहा है व्हाट्सअप चैट को आधार बनाकर पूछताछ सीबीआई करेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

नहीं रहे 'इतनी शक्ति हमें देना दाता' के गीतकार अभिलाष

'इतनी शक्ति हमें देना दाता','संसार है एक नदिया' और 'आज की रात न जा' जैसे गीत लिखने वाले दिग्गज सिंगर अभिलाष जी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। रविवार की रात को उन्होंने मुंबई में अंतिम सांस ली। अभिलाष के निधन के बाद से सिनेमा में शोक की लहर छा गई है। सोशल मीडिया पर स्टार्स सहित उनके चाहने वालों ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अभिलाष जी लीवर कैंसर से जूझ रहे थे। वो पिछले 10 महीने से बिस्तर पर थे। उनका एक ऑपरेशन भी हुआ था। उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। बीते दिनों अभिलाष की पत्नी ने आर्थिक मदद की गुजारिश की थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

'दिल्ली क्राइम' एमी अवॉर्ड्स 2020 में नामांकित

रिची मेहता के नेटफ्लिक्स ओरिजिनल शो 'दिल्ली क्राइम' में डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी की भूमिका में शेफाली शाह का सबसे ईमानदार और दमदार चित्रण पिछले साल किसी भी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भारतीय अभिनेता द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। यही वजह है कि प्रतिष्ठित अभिनेत्री को अपने शानदार प्रदर्शन के लिए पिछले साल प्रतिष्ठित जागरण फिल्म फेस्टिवल 'आईरिल' अवार्डस और एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्डस (सिंगापुर), इन समारोह में तीन 'बेस्ट एक्टर' अवार्डस से सम्मानित किया गया था। इस शो की लोकप्रियता को देखते हुए, इसे अब इस साल के अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्डस 2020 में बेस्ट ड्रामा सीरीज श्रेणी में नामांकन मिला है। इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज ने हाल ही में विभिन्न श्रेणियों में अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्डस के लिए नामांकन की घोषणा की है।

प्रभास के प्रशंसक ने 'राधेश्याम' पोस्टर के साथ होटल का किया उद्घाटन

पैन-इंडिया स्टार प्रभास ने हाल ही में बैक टू बैक कई बड़े बैनर प्रोजेक्ट्स की घोषणा की है। परियोजनाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए दुनिया भर के दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में एक प्रशंसक ने हैदराबाद में नए रेस्तरां 'पक्का लोकल' का उद्घाटन किया है, जिसमें प्रभास का हालिया घोषित राधेश्याम का पोस्टर है, जिसे जुलाई की शुरुवात में सुंदर सफेद दीवारों के साथ जारी किया गया था और सोशल मीडिया पर अभिनेता के प्रति अपने प्यार को साझा किया था।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */