सिनेजीवन: अनिल कपूर की आवाज-तस्वीर किया इस्तेमाल तो होगी मुश्किल और 18 अक्टूबर से सीरीज 'काला पानी' होगी स्ट्रीम

दिल्ली HC ने अनिल कपूर के नाम, तस्वीर आवाज और उनके व्यक्तित्व के हाव-भाव का इस्तेमाल व्यावसायिक लाभ के लिए करने पर रोक लगाई है और सीरीज 'काला पानी' की स्टार कास्ट का हिस्सा हैं, जो 18 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अनिल कपूर की आवाज-तस्वीर किया इस्तेमाल तो होगी मुश्किल, कोर्ट ने दिया आदेश

दिल्ली हाईकोर्ट ने अनिल कपूर की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए अपने अंतरिम आदेश में अभिनेता का नाम, उनकी आवाज और उनकी तस्वीरें कई संस्थानों को मौद्रिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने से रोक दिया। बता दें कि अनिल कपूर ने अपने नाम और पहचान के कॉमर्शियल इस्तेमाल के खिलाफ एक याचिका दायर की थी। अब इसपर कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। ये फैसला अनिल कपूर के पक्ष में लिया गया है।

कोर्ट में जस्टिस प्रतिभा सिंह ने इस मामले पर अपना फैसला सुनाते हुए कहा- ये बात सही है कि फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाते हम किसी नोन पर्सनालिटी पर बातें कर सकते हैं उसपर आर्टिकल लिख सकते हैं, सटायर कर सकते हैं, क्रिटिसाइज कर सकते हैं लेकिन उसी समय ऐसा भी होता है कि हम लिमिट क्रॉस कर रहे होते हैं और मिसयूज करने लग जाते हैं। ये इललीगल है। किसी भी शख्स के नाम, उसकी पहचान, डायलॉग्स और आवाज का अपने फायदे के लिए और पैसे के लिए इस्तेमाल करना पूरी तरह से गैरकानूनी है और इसकी इजाजत कानून नहीं देता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

आशुतोष गोवारिकर स्टारर 'काला पानी' 18 अक्टूबर से होगी स्ट्रीम

फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर अपकमिंग सीरीज 'काला पानी' की स्टार कास्ट का हिस्सा हैं, जो 18 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। एक्टर ने इसे एक दिलचस्प प्रोजेक्ट करार दिया। निर्माताओं ने बुधवार को 'काला पानी' की रिलीज डेट की घोषणा की। पोशम पा पिक्चर्स द्वारा निर्देशित सीरीज समीर सक्सेना और अमित गोलानी द्वारा निर्मित है और बिस्वपति सरकार, अमित गोलानी, संदीप साकेत और निमिषा मिश्रा द्वारा लिखी गई है। मोना सिंह, आशुतोष गोवारिकर और अमेय वाघ स्टारर 'काला पानी' दर्शकों को अंडमान निकोबार द्वीप समूह की यात्रा पर ले जाएगी।

लेकिन, इस द्वीप पर सब कुछ सहज नहीं चल रहा है। सामाजिक व्यवस्था चरमराने से अराजकता फैल जाती है, जिससे इसके निवासी फंस जाते हैं और बाहरी दुनिया से अलग हो जाते हैं। सीरीज के साथ अपने जुड़ाव के बारे में बात करते हुए, आशुतोष ने कहा: "काला पानी की अपनी एक दुनिया है और मैं इस तरह की एक दिलचस्प नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। समीर, अमित और बिस्वपति ने एक शैली के साथ एक सीरीज बनाई है जो हमारे दर्शकों के देखने के अनुभव में नई जान फूंक देगा। मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी उतने ही उत्सुक होंगे जितना मैं हूं, और इसका उतना ही आनंद लेंगे, जितना मैंने इसमें प्रदर्शन करके लिया।'' 'काला पानी' में सुकांत गोयल, विकास कुमार, अरुशी शर्मा, राधिका मेहरोत्रा, चिन्मय मंडलेकर और पूर्णिमा इंद्रजीत भी शामिल हैं। 'काला पानी' का प्रीमियर 18 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर होगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

'हॉस्टल डेज 4' में गैंग को कॉलेज के फाइनल ईयर में प्रवेश करते हुए देखा जाएगा

पॉपुलर यूथ कॉमेडी ड्रामा 'हॉस्टल डेज' के अपकमिंग लास्ट चैप्टर में आकांक्षा, चिराग, रूपेश, जतिन किशोर, नबोमिता और अंकित का फेवरेट गैंग कॉलेज के फाइनल ईयर में प्रवेश करेगा।

स्ट्रीमिंग शो के तीन सीजन सफल रहे हैं और यह अपने चौथे और फाइनल सीजन के साथ लौट रहा है। यह एहसास चन्ना, लव विस्पुते, शुभम गौड़, निखिल विजय, आयुषी गुप्ता और उत्सव सरकार द्वारा चित्रित छह कॉलेज फ्रेंड्स की जर्नी का अनुसरण करती है।

यह शो टीवीएफ द्वारा बनाया गया है और अभिनव आनंद द्वारा निर्देशित है। 'हॉस्टल डेज' सीजन 4 का प्रीमियर 27 सितंबर को प्राइम वीडियो पर होगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

संदीप आनंद ने खुद को बताया 'फैंस एक्टर', कहा- 'मुझे लोगों को हंसाने में सुकून मिलता है'

दर्शकों को हंसाने के लिए संदीप आनंद ने एक कॉमेडी अभिनेता के रूप में कास्ट होने के बारे में खुल कर बात की है ऐसी इंडस्ट्री में जहां अभिनेता अक्सर टाइपकास्टिंग से बचने का सोचते हैं, संदीप, जो 'मे आई कम इन मैडम' में मुख्य किरदार साजन अग्रवाल के किरदार के लिए जाने जाते हैं, ने एक कॉमेडी अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बनाई। वह खुले तौर पर टाइपकास्टिंग की आम धारणा को पहचानते हैं। उन्होंने कॉमेडी शैली के प्रति अपने लगाव के बारे में बात की।

कॉमेडी के साथ अपने संबंध के बारे में अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए, संदीप ने साझा किया, "मैं एक फैंस एक्टर हूं। मैं कॉमेडी शैली में अपने काम के लिए अपने फैंस से मिलने वाली सराहना और प्यार से रोमांचित हूं। कुछ लोग इसे टाइपकास्टिंग कह सकते हैं, लेकिन जब तक मेरे दर्शक मेरे परफॉर्मेंस का आनंद लेते हैं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।''

उन्होंने कहा, ''मुझे लोगों को हंसाने में आराम और खुशी मिलती है। मेरे फैंस की खुशी मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और कोई भी शैली या मंच उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की खुशी की जगह नहीं ले सकता।''

'मे आई कम इन मैडम?' अपने ऑफिस में संदीप द्वारा अभिनीत साजन की हास्यपूर्ण घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। शो में संजना के रूप में नेहा पेंडसे और कश्मीरा अग्रवाल के रूप में सपना सिकरवार भी हैं।

इसका प्रीमियर 26 सितंबर से स्टार भारत पर होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia