सिनेजीवन: सुशांत केस में धर्मा प्रोडक्शन के CEO से हुई पूछताछ और 86 की उम्र में एक्ट्रेस कुमकुम का निधन

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में करण जौहर के धर्म प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता से पुलिस ने पूछताछ की और एक्ट्रेस कुमकुम का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। हालांकि उनके निधन की वजह सामने नहीं आई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सुशांत केस: धर्मा प्रोडक्शन के CEO अपूर्व मेहता से पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में करण जौहर के धर्म प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता को पुलिस ने तलब किया। इसके बाद मंगलवार को वह पुलिस स्टेशन पहुंचे। अंबोली पुलिस स्टेशन में अपूर्व मेहता से सुशांत सिंह राजपूत मामले में पूछताछ हुई। उनका बयान दर्ज किया गया। सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें भी सामने आई है। बता दें सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद लगातार करण जौहर और धर्मा प्रोडक्शन पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- सुशांत सुसाइड केस में महेश भट्ट से हुई पूछताछ और श्वेता ने शेयर की सुशांत संग अपनी आखिरी चैट

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

86 की उम्र में एक्ट्रेस कुमकुम का निधन

बी-टाउन इंडस्ट्री के लिए साल 2020 बेहद ही बुरा गुजर रहा है। साल के इन 7 महीनों में कई दिग्गज स्टार्स ने दुनिया को अलविदा कहा।वहीं अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कुमकुम का नाम शामिल हुआ है। एक्ट्रेस कुमकुम ने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। हालांकि उनके निधन की वजह सामने नहीं आई है। बिहार के शेखपुरा में जन्मीं कुमकुम का असली नाम ज़ैबुनिस्सा था। दिवंगत एक्टर एक्टर जगदीप के बेटे नावेद जाफरी ने ट्वीट कर एक्ट्रेस के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा-'हमनें एक और मोती खो दिया। मैं बचपन से इन्हें जानता था। वह हमारे लिए परिवार थीं। एक अच्छी इंसान। भगवान आपकी आत्मा को शांति दें, कुमकुम आंटी।'

सिनेजीवन: सुशांत केस में धर्मा प्रोडक्शन के CEO से हुई पूछताछ और 86 की उम्र में एक्ट्रेस कुमकुम का निधन

फिल्म 'लूटकेस' से इंस्पेक्टर कोल्टे का डायलॉग प्रोमो हुआ रिलीज

फॉक्स स्टार हिंदी की फिल्म 'लूटकेस' की रिलीज के लिए कुछ ही घंटे बचे हैं। ऐसे में, निर्माताओं ने बैक टू बैक पोस्टर रिलीज और प्रफुल्लित करने वाले डायलॉग प्रोमो के साथ उत्सुकता बरकरार रखी है। इसी के साथ, इस नए डायलॉग प्रोमो में देखिए उस वक्त क्या होता है जब इंस्पेक्टर कोल्टे इस लापता सूटकेस के मामले की जांच करते है।फिल्म निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा देखिए क्रेजी विटनेस को। यह दृश्य उस हिस्से से है जहां सूटकेस खो गया है और इंस्पेक्टर कोलटे को किसी भी तरह इस बैग को खोजना है।

'द वल्र्ड ऑफ अविनाश' में 'ब्रीद' से अभिषेक के किरदार का वर्णन

एमेजॉन प्राइम वीडियो की क्राइम थ्रिलर ड्रामा 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' को इसकी दमदार कहानी के लिए दर्शकों से खूब प्रशंसा मिल रही है। शो में अभिषेक बच्चन अपने डिजिटल डेब्यू के साथ अविनाश के किरदार में अहम भूमिका निभा रहे हैं। पूरी सीरीज में अविनाश के किरदार को दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। इस किरदार ने सभी को काफी हैरान किया है। लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि किरदार का निर्माण किस तरह किया गया है और इसी के मद्देनजर एमेजॉन प्राइम वीडियो द्वारा हाल ही में एक वीडियो को जारी किया गया है जिसमें सीरीज के निर्देशक मयंक शर्मा ने डॉ. अविनाश सभरवाल के प्रमुख किरदार को विस्तार से समझाया हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

एक्शन डायरेक्टर परवेज खान का का दिल का दौरा पड़ने से निधन

साल 2020 पूरी दुनिया सहित बॉलीवुड के लिए भी काल बना हुआ है। इस साल के 6 महीने बीत चुके हैं और इन 6 महीनों में इंडस्ट्री के नामी स्टार्स को खोया। वहीं अब एक बार फिर बाॅलीवुड इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है। बॉलीवुड के जाने माने एक्शन डायरेक्टर परवेज खान का दिल का दौरा पड़ने से सोमवार को निधन हो गया। वो 55 साल के थे। सीने में दर्द की शिकायत के बाद परवेज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। फिल्ममेकर हंसल मेहता ने परवेज खान की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने ट्वीट किया है कि अभी पता चला कि एक्शन डायरेक्टर परवेज खान अब इस दुनिया में नहीं हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia