सिनेजीवन: साउथ सिनेमा में धांसू एंट्री को तैयार धोनी और कन्नड़ की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी ‘कांतारा’

महेंद्र सिंह धोनी और पत्नी साक्षी सिंह धोनी का प्रोडक्शन हाउस धोनी एंटरटेनमेंट, जो मुख्यधारा के फिल्म निर्माण में शामिल हो रहा है, तमिल में अपनी पहली फीचर फिल्म बनाएगा और पंजाबी फिल्म 'ओय मखना' दुनियाभर में 4 नवंबर को रिलीज होने जा रही है, फिलहाल इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

धोनी-साक्षी का प्रोडक्शन हाउस तमिल में अपनी पहली फिल्म का निर्माण करेगा

क्रिकेट के दिग्गज महिंद्रा सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी का प्रोडक्शन हाउस धोनी एंटरटेनमेंट, जो मुख्यधारा के फिल्म निर्माण में शामिल हो रहा है, तमिल में अपनी पहली फीचर फिल्म बनाएगा। प्रोडक्शन हाउस ने यह भी घोषणा की है कि वह पूरे भारत में सभी मुख्यधारा की भाषाओं में फिल्में बनाने का इरादा रखता है। तमिल के अलावा, धोनी एंटरटेनमेंट साइंस फिक्शन, सस्पेंस थ्रिलर, क्राइम, ड्रामा और कॉमेडी सहित विभिन्न शैलियों में रोमांचक और सार्थक कंटेंट बनाने के लिए कई फिल्म निर्माताओं और पटकथा लेखकों के साथ बातचीत कर रहे हैं। यह याद किया जा सकता है कि धोनी एंटरटेनमेंट ने पहले ही लोकप्रिय वृत्तचित्र, 'रोअर ऑफ द लायन' का निर्माण और विमोचन किया है, जो चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा खेले गए आईपीएल मैचों पर आधारित था।

प्रोडक्शन हाउस द्वारा कैंसर जागरूकता के बारे में एक लघु फिल्म "महिला दिवस आउट" का भी निर्माण किया गया था। एक बयान में, धोनी एंटरटेनमेंट ने कहा कि क्रिकेटर ने तमिलनाडु के लोगों के साथ एक असाधारण बंधन साझा किया और वह तमिल में अपनी पहली फिल्म का निर्माण करके इस अतिरिक्त विशेष संबंध को और भी मजबूत करना चाहता था। फिल्म, जो एक पारिवारिक मनोरंजन होगी, की परिकल्पना धोनी एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक साक्षी सिंह धोनी ने की थी, प्रोडक्शन हाउस ने कहा और कहा कि इसे रमेश थमिलमनी द्वारा निर्देशित किया जाना था, जिन्होंने 'अथर्व- द ओरिजिन' भी लिखा है, जो एक नए युग का ग्राफिक उपन्यास है। जल्द ही फिल्म की कास्ट और क्रू की घोषणा की जाएगी। हमारी प्राथमिकता सार्थक कहानियों के माध्यम से हमारे देश के कोने-कोने में अपने भारतीय दर्शकों तक पहुंचना है। हालांकि हमारी पहली फिल्म मूल रूप से तमिल में बनेगी, लेकिन इसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

सिनेजीवन: साउथ सिनेमा में धांसू एंट्री को तैयार धोनी और कन्नड़ की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी ‘कांतारा’

'ओय मखना' फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज

पंजाबी फिल्म 'ओय मखना' दुनियाभर में 4 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में एमी विर्क, गुगु गिल और तानिया मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का नया पोस्टर हाल ही में दिवाली के मौके पर रिलीज किया गया है। इस पोस्टर में तानिया, एमी और गुगु गिल अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में एमी विर्क तानिया और गुगु गिल पर उंगली उठाती नजर आ रही हैं। इस पोस्टर के साथ एमी विर्क ने फैंस को बंदी छोड़ दिवस और दिवाली की बधाई दी है। एमी ने लिखा, 'ओय मखना' की हमारी पूरी टीम की ओर से आप सभी को दीपावली और बंदी छोड दिवस की शुभकामनाएं। हैप्पी दिवाली, हम आपको 4 नवंबर को देखने आ रहे हैं।" बता दें कि फिल्म 'ओय मखना' की कहानी राकेश धवन ने लिखी है और इसका निर्देशन सिमरजीत सिंह ने किया है। सिद्दीका शर्मा, सुखविंदर चहल, हरदीप गिल, तरसेम पॉल, दीदार गिल, सतवंत कौर, रोज जे। कौर, मंजू महल और परमिंदर गिल भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

सिनेजीवन: साउथ सिनेमा में धांसू एंट्री को तैयार धोनी और कन्नड़ की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी ‘कांतारा’

कन्नड़ की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी ‘कांतारा’

कांतारा, साउथ सिनेमा की ये फिल्म हर कोई धमाका कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म जबरदस्त कमाई के आंकड़े तोड़ रही है। हाल ही में इस फिल्म ने इंडस्ट्री में नया इतिहास कायम किया है। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कांतारा’ ने कलेक्शन के मामले में ‘केजीएफ 1’ को मात दे दी है। इसी के साथ इस फिल्म ने कन्नड़ में ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड कायम किया है। दिवाली वीकेंड के चलते कांतारा की कमाई में जबरदस्त इजाफा रिकॉर्ड किया गया है। इसी के साथ, फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 170 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। पिंकविला डॉट कॉम के अनुसार, उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म चौथा हफ्ता खत्म करने से पहले 200 करोड़ रुपए के क्लब पार कर लेगी। आपको बता दें कि ‘कांतारा’ ने कर्नाटक में अब तक लगभग 111 करोड़ रुपए की कमाई की है। जिसमें से 14 करोड़ रुपए चौथे हफ्ते की कमाई है। जो यश की ‘केजीएफ’ के पूरे चार वीक का दोगुना कलेक्शन है। वहीं, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर भारी कमाई का रिकॉर्ड बनाया था और ये फिल्म अब भी कन्नड़ में नंबर 1 पर बनी हुई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia