मनी लॉन्ड्रिंग केस: जैकलिन फर्नांडिस को ईडी ने फिर भेजा समन, इस दिन पूछताछ के लिए बुलाया

रविवार को जैकलीन फर्नाडीज को मुंबई एयरपोर्ट पर उस वक्त रोका गया, जब वह दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ने वाली थीं। उनका एलओसी (लुकआउट सर्कुलर) हाल ही में ईडी के अनुरोध पर खोला गया था।

 फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज को करोड़पति ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में तलब किया है। उन्हें दिल्ली में ईडी की टीम के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। इससे पहले भी ईडी दो मौकों पर अभिनेत्री का बयान दर्ज कर चुकी है।

रविवार को जैकलीन फर्नाडीज को मुंबई एयरपोर्ट पर उस वक्त रोका गया, जब वह दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ने वाली थीं। उनका एलओसी (लुकआउट सर्कुलर) हाल ही में ईडी के अनुरोध पर खोला गया था। जांच एजेंसी को आशंका है कि वह विदेश भाग सकती हैं। रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर घंटों पूछताछ के बाद ही जैकलीन को जाने दिया गया।

जैकलीन को 8 दिसंबर को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। जांच की एक एलिट टीम दिल्ली में उनका बयान दर्ज करेगी। ईडी ने शनिवार को सुकेश और सात अन्य के खिलाफ सात हजार पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया था। जैकलीन इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही के साथ गवाह हैं।

चार्जशीट दाखिल होने के तुरंत बाद अदालत ने जांच एजेंसी से सभी आरोपियों को इसकी प्रतियां उपलब्ध कराने को कहा। अदालत में सुनवाई की अगली तारीख 13 दिसंबर है। ईडी के अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि पूछताछ के बाद वे आगे की कार्रवाई तय करेंगे।

सूत्रों ने सुझाव दिया है कि जैकलीन के बाद नोरा को एक बार फिर जांच में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia