सिनेजीवन: अंगद बेदी घुटने की सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती और वैलेंटाइन डे पर धर्मेद्र नया रेस्तरां लॉन्च करेंगे

अभिनेता अंगद बेदी कुछ समय पहले अपने आगामी वेब शो ‘ममभाई’ के लिए एक एक्शन दृश्य फिल्माने के दौरान चोटिल हो गए। हाल ही में उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में घुटने की सर्जरी करानी पड़ी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

अंगद बेदी घुटने की सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती

अभिनेता अंगद बेदी कुछ समय पहले अपने आगामी वेब शो 'ममभाई' के लिए एक एक्शन दृश्य फिल्माने के दौरान चोटिल हो गए। हाल ही में उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में घुटने की सर्जरी करानी पड़ी। सर्जरी से पहले उनकी पत्नी नेहा धूपिया ने एक वीडियो बनाया, जिसमें वह अंगद का उत्साहवर्धन करते नजर आ रही हैं।

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को साझा करते हुए अंगद ने लिखा, "ये मैं हूं, अपने घुटने की सर्जरी कराने जाने के कुछ मिनट पहले..मुझे लगता है कि घबराहट की वजह से मैं ज्यादा बोल रहा हूं..मेरी पत्नी (जिसे इस बात की जरा सी भी कोई खबर नहीं है कि कौन सा घुटना चोटिल हुआ है) द्वारा इस वीडियो को कैप्चर किया गया है, लेकिन मैं उससे बहुत प्यार करता हूं..और अधिक जानकारी के लिए साथ बने रहें..और भी ज्यादा वीडियो पोस्ट करता रहूंगा अगर दर्द से नहीं मरा तो..।"

नेहा वीडियो में अंगद से यह पूछते नजर आ रही हैं कि वह क्या खाएंगे, जिस पर अंगद कहते हैं, "मैंने आठ घंटे से कुछ नहीं खाया है।" नेहा इसके जवाब में कहती हैं, "ये सबसे लंबा वक्त होगा जब तुम बिना खाने के रहोगे।" 'ममभाई' के अलावा अंगद 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' में भी नजर आएंगे।

वैलेंटाइन डे पर धर्मेद्र नया रेस्तरां लॉन्च करेंगे

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र वैलेंटाइन डे के दिन 'ही-मैन' नामक एक नया रेस्तरां खोलने जा रहे हैं। अभिनेता ने बुधवार सुबह इंस्टाग्राम पर अपने इस नए उद्यम की जानकारी दी। मशहूर गरम-धरम ढाबा के बाद यह धर्मेद्र का दूसरा रेस्तरां है। करनाल हाइवे पर वह इस रेस्तरां को खोलने जा रहे हैं।

'ही-मैन ऑफ बॉलीवुड' के नाम से जाने जाने वाले धमेंद्र ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "प्यारे दोस्तों, मेरे रेस्तरां 'गरम धरम ढाबा' की कामयाबी के बाद अब मैं 'ही-मैन' नामक अपने आप में पहले तरह के एक फॉर्म टू फोर्क (खेत से सीधे खाने की टेबल तक) रेस्तरां का ऐलान कर रहा हूं। दोस्तों, मैं आपके प्यार और सम्मान का दिल से आदर करता हूं। आप सभी को ढेर सारा प्यार..आपका धरम।"

उन्होंने सोशल मीडिया में अपने प्रशंसकों को यहां आमंत्रित करते हुए लिखा, "प्रिय प्रशंसकों, अपार आनंद और कृतज्ञता के साथ, मैं 'ही-मैन' नामक अपने आप में पहले तरह के एक फॉर्म टू फोर्क रेस्तरां के लॉन्च का ऐलान करता हूं। करनाल हाइवे पर वैलेंटाइन डे के दिन सुबह साढ़े 10 बजे इसे लॉन्च किया जा रहा है।" इस रेस्तरां के लिए धर्मेद्र पिछले काफी समय से कड़ी मेहनत कर रहे थे।


वैलेंटाइन डे के दिन काम से छुट्टी लेंगे आशीष चौधरी

अभिनेता आशीष चौधरी वैलेंटाइन डे के दिन काम से छुट्टी लेने वाले हैं, क्योंकि इस दिन वह अपनी पत्नी समिता और बच्चों संग वक्त बिताना चाहते हैं। आशीष फिलहाल चल रहे टीवी शो 'बेहद 2' का हिस्सा हैं।

उन्होंने कहा, "मेरे बेटे अगस्त्य के हाथ में हाल ही में फ्रैक्चर हो गया है और चूंकि बच्चों में चोट लगना एक आम बात है, तो मुझे इसलिए बुरा लग रहा है कि उसके उस कठिन दौर में मैं उसके साथ अधिक वक्त नहीं बिता पाया, तो अब वैलेंटाइन डे पर मैं काम से दो दिन की छुट्टी लेकर एक वीकेंड ट्रिप पर जा रहा हूं, जहां मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर सख्त मनाही होगी। चूंकि मेरी पत्नी को मेरी अनुपलब्धता के बारे में शिकायत रही है, तो उन्हें बेहतर महसूस कराने का यह एक अच्छा वक्त है।"

सोनी टीवी के इस शो में आशीष बिजनेसमैन म्त्युंजय रॉय उर्फ एमजे का किरदार निभा रहे हैं।

कार्टूनिस्ट ने कैलेंडर में दी आमिर के किरदारों को जगह

कार्टूनिस्ट मनोज सिन्हा ने अपने हाथों से एक कैलेंडर बनाया है, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान द्वारा निभाए गए कुछ बेहद मशहूर किरदारों को शामिल किया गया है। मनोज इस खास तोहफे को विशेष रूप से आमिर खान के सामने प्रस्तुत करना चाहते थे, जिसके चलते वह मुंबई रवाना हो गए।

कैलेंडर में 'पीके', 'अंदाज अपना अपना', 'दंगल', 'गजनी', '3 इडियट्स', 'दिल चाहता है', 'सीक्रेट सुपरस्टार', 'लगान', 'तारे जमीन पर' और उनकी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी फिल्मों में उनके निभाए गए किरदार शामिल हैं, जिन्हें कार्टून का रूप दिया गया है।

आमिर को फिलहाल उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज का इंतजार है। यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी। फिल्म को आमिर ने खुद प्रोड्यूस किया है और इसे अद्वैत चंदन ने निर्देशित किया है, जो इससे पहले 'सीक्रेट सुपरस्टार' का निर्देशन कर चुके हैं। आमिर की यह फिल्म साल 1994 में आई हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का आधिकारिक रुपांतरण है जिसमें टॉम हैंक्स थे। आमिर की इस आगामी फिल्म में करीना कपूर और तमिल स्टार विजय सेतुपति भी हैं।


बहन ईशा के लेखिका बनने पर अभय को है गर्व

अभिनेता अभय देओल को अपनी बहन ईशा देओल तख्तानी पर बेहद गर्व है जिन्होंने अपनी पहली किताब 'अम्मा मिया' के साथ लेखन के क्षेत्र में हाथ आजमाया है। अभय ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन को इसकी बधाई दी और लोगों को उनकी इस नई किताब के बारे में बताया।

किताब के कवर की एक तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "मेरी बेबी सिस ने नई माताओं व उनके बच्चों के लिए अपनी पहली किताब लिखी है। तुम पर बेहद गर्व है ईशा। मां बनने का ये जो वक्त है वह रोमांचक होने के साथ बेहद नाजुक भी है। आप चाहें कितनी ही तैयारियां क्यों न कर लें, लेकिन कई बार भ्रामक परिस्थितियों, सुझाव जैसी कई चीजों का सामना करना पड़ ही जाता है। राध्या और मिराया के जन्म के बाद ईशा ने भी इन सवालों का सामना किया।"

इस किताब के बारे में बात करते हुए अभय ने कहा, "इसमें कई तरह की सलाहें, टिप्स और कहानियां हैं। इसके साथ ही बच्चों के लिए आसान व स्वादिष्ट कई रेसिपी भी हैं। 'अम्मा मिया' में एक महिला के मां बनने के पूरे सफर को दर्शाया गया है। यह काफी ज्ञानवर्धक है जिसे आसानी से फॉलो किया जा सकता है। इस किताब से नई माताओं को अपने बच्चे की परवरिश के दौरान आने वाली तमाम उतार-चढ़ावसे निपटने में मदद मिलेगी।" इस किताब की प्रस्तावना जया बच्चन द्वारा लिखी गई है। पेंगूइन इंडिया द्वारा इसे प्रकाशित किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */