सिनेजीवन: रिलीज हुआ ‘पुष्पा 2’ का धमाकेदार टीजर और एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें!

साल की मच अवेटेड फ़िल्म 'पुष्पा 2 द रूल' की दूसरी झलक आज आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन के बर्थडे के मौके पर रिलीज़ हो चुकी है और एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं,जानकारी के मुताबिक चार्जशीट का कोर्ट संज्ञान लेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर फैंस को मिला धमाकेदार तोहफा, रिलीज हुआ Pushpa 2 का टीजर

साल की मच अवेटेड फ़िल्म 'पुष्पा 2 द रूल' की दूसरी झलक आज आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन के बर्थडे के मौके पर रिलीज़ हो चुकी है। धमाकेदार टीजर में अल्लू अर्जुन का लुक देख दर्शकों की आंखें खुली की खुली की रह गई हैं। टीजर सामने आते ही इंटरनेट पर उत्साह की वजह से कोहराम मच गया है और हर कोने से इसे तारीफें मिल रही हैं। टीजर में पुष्पाराज साड़ी में एक असाधारण और शक्तिशाली अवतार में नजर आ रहे हैं। वह त्रिशूल से दुश्मनों का खात्मा कर रहे हैं, इस दौरान उनके चेहरे पर जबरदस्त तेज दिखाई दे रहा है। ऐसे में टीजर देखते ही उससे आपको प्यार हो जाएगा। जी हां! टीजर का ग्रैंड विजुअल, वाइब्रेंट कलर्स और जबरदस्त पैमाना आपको अपनी तरफ खींचता है। बता दें कि टीजर के हर फ्रेम में स्वैग और इंटेंसिटी देखी जा सकती है।

टीजर में फिल्म का जथारा सीक्वेंस दिखाया गया है। जथारा को सम्मक्का सरलम्मा जथारा के नाम से भी जाना जाता है। यह हिंदू आदिवासी देवियों के सम्मान में मनाया जाने वाला त्यौहार है, जिसे भारत के तेलंगाना राज्य में मनाया जाता है।

एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें, चार्जशीट का संज्ञान लेगा कोर्ट, हर तारीख पर होना होगा पेश

यूट्यूबर एल्विश यादव समेत अन्य 8 सहयोगियों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में तमाम आरोपों को सिद्ध करने के लिए पुलिस ने साक्ष्य होने की बात की है। इन साक्ष्यों में चाहे तो इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस हों, एफएसएल रिपोर्ट हो या फिर 24 गवाहों के दर्ज बयान हों, सबका जिक्र 1,200 पन्ने की चार्जशीट में है।

कोर्ट सोमवार को एल्विश यादव सहित 8 अन्य सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट का संज्ञान लेगा। चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद कोर्ट सभी आरोपियों पर चार्ज फ्रेम करेगा और उसके बाद मामले की सुनवाई शुरू होगी। चार्ज फ्रेम होने के साथ-साथ सभी आरोपियों को नोटिस भेजा जाएगा। जिसके जारी होने के बाद हर तारीख पर एल्विश यादव और अन्य सहयोगियों को कोर्ट पहुंचना होगा।

पुलिस पहले ही एल्विश समेत दो अन्य लोगों के फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज चुकी है। शक है कि तीनों फोन से कई जरूरी चैट और वीडियो डिलीट किए गए हैं। इनको रिकवर करने के लिए उन्हें गाजियाबाद की निवाणी स्थित फॉरेंसिक लैब भेजा गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक डिलीट वीडियो और चैट में रेव पार्टी और सांपों के जहर से जुड़े कई वीडियो और बातें शामिल थी, जिनके रिकवर हो जाने से पुलिस की चार्जशीट को और भी बल मिलेगा। साथ ही आरोपियों पर दर्ज किए गए वन्य जीव संरक्षण मामले को भी पुलिस पुख्ता कर सकेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

मृणाल ठाकुर ने कहा, 'फैंस के दिलों तक पहुंचने में समय लगा'

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज 'द फैमिली स्टार' के लिए प्रशंसा बटोर रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वक्त तो लगा लेकिन आखिरकार मैंने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली।

मृणाल को दर्शकों से बेहद प्यार मिल रहा है। वह अपनी नवीनतम फिल्‍म 'द फैमिली स्टार' को लेकर भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची।

एक्ट्रेस ने कहा, ''मुझे इतना प्यार देने के लिए मैं सभी को धन्यवाद कहना चाहती हूं। मुझे दर्शकों के दिलों तक पहुंचने में काफी समय लगा लेकिन अब जब मैंने लोगों के दिलों में जगह बना ली है तो मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं। मैं कड़ी मेहनत करती रहूंगी और ज्यादा से ज्यादा फिल्में लेकर आऊंगी।''

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस फिल्म को ऐसा रिस्पॉन्स मिलेगा। मैंने पहले कभी कोई रॉम-कॉम (रोमान्स कॉमेडी) नहीं किया है। यह मेरा पहला अनुभव है, और लोग इसे पसंद कर रहे हैं। मुझे कॉमेडी करने में बहुत मजा आया। मेरी पिछली सभी भूमिकाएं गंभीर थीं। इस फिल्म पर काम करना मेरे लिए वाकई हवा के झोंके जैसा था। जल्द ही फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी और हिंदी दर्शक भी इसका लुत्फ उठा सकेंगे।'

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

'क्रू' में 'दिव्या राणा' का किरदार निभाने वाली कृति सेनन ने फिल्‍म के सेट से शेयर किया अपना लुक

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'क्रू' में एयर होस्टेस के रूप में नजर आने वाली एक्‍ट्रेस कृति सेनन ने अपने किरदार 'दिव्या राणा' को लेकर खुुलकर बात की। साथ ही फिल्‍म के सेट से कुछ अनदेखी तस्‍वीरें शेयर कीं। यह फिल्‍म तीन एयर होस्टेस के इर्द-गिर्द घूमती हैै, जो एक डकैती को अंजाम देने के लिए एक रोमांचक यात्रा पर निकलती हैं। फिल्म में कृति के साथ तब्बू और करीना कपूर खान हैं।

5.73 करोड़ फॉलोअर्स वाली कृति ने इंस्टाग्राम पर फ्लाइट अटेंडेंट की वर्दी पहने हुए पर्दे के पीछे की कई फोटोज शेयर की। पहली तस्वीर में कृति लाल और सफेद एयर होस्टेस की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। दूसरी स्नैप में वह एक पायलट की ड्रेस- सफेद शर्ट और नीली टाई पहने हुए दिखाई दे रही है। वह गहनता से अखबार पढ़ रही है।

फिल्म में कृति का किरदार दिव्या पायलट की ट्रेनिंग पूरी कर चुकी हैं, लेकिन नौकरी न मिलने के कारण वह फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में काम करती हैं।

पोस्ट का शीर्षक दिया गया, 'हरियाणा की दिव्या राणा। क्रू।" उन्होंने पोस्‍ट को दिलजीत दोसांझ, आईपी सिंह, अलका याग्निक और इला अरुण द्वारा गाए गए फिल्म के गाने 'चोली के पीछे' की धुन दी। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा की भी विशेष भूमिका है। बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क द्वारा समर्थित, 'क्रू' का निर्देशन राजेश ए. कृष्णन ने किया है। कृति की अगली फिल्म 'दो पत्ती' पाइपलाइन में है।

सिनेजीवन: रिलीज हुआ ‘पुष्पा 2’ का धमाकेदार टीजर और एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें!

हॉरर फिल्में देने वाले गंगू रामसे ने 83 वर्ष की उम्र में दुुनिया को कहा अलविदा

दिग्गज सिनेमैटोग्राफर-फिल्म निर्माता गंगू रामसे का रविवार को 83 साल की उम्र में निधन हो गया।

पिछले एक महीने से बीमार चल रहे गंगू रामसे का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा था। रामसे ब्रदर्स का हिस्सा रहे गंगू रामसे ने कई हॉरर फिल्मों के लिए काम किया हैै।

रविवार को उनके परिवार ने उनके निधन की आधिकारिक पुष्टि की।

गंगू रामसे का करियर दशकों तक चला, उन्होंने रामसे ब्रदर्स के बैनर तले 50 से अधिक प्रतिष्ठित फिल्मों में काम किया, जिनमें 'वीराना', 'पुराना मंदिर' और 'बंद दरवाजा', 'दो गज जमीन के नीचे', 'सामरी' ऋषि कपूर के साथ 'तहखाना', 'पुरानी हवेली' और 'खोज' जैसी क्लासिक फिल्में शामिल हैं।

उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'आशिक आवारा' में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के साथ काम किया। वहीं उन्‍होंने 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' जैसी फिल्‍मों के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ भी काम किया।

उन्होंने टेलीविजन माध्यम में 'हॉरर शो', 'नागिन' और 'जि‍म्बो' में भी काम किया। उन्होंने दक्षिणी फिल्म उद्योग में विष्णु वर्धन जैसे प्रसिद्ध अभिनेताओं के साथ भी काम किया है।

कुछ साल पहले रामसे ब्रदर्स के कुमार रामसे का 85 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उन्होंने कई फिल्मों की पटकथाएं लिखीं, जिनमें 'पुराना मंदिर', शत्रुघ्न सिन्हा अभिनीत 'साया' और 'खोज' शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia