सिनेजीवन: फिल्म भोला को CBFC से मिला UA सर्टिफिकेट और डेटिंग की खबरों के बीच मनीष मल्होत्रा के घर स्पॉट हुईं परिणीति

अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म 'भोला' को बिना किसी कट के साथ सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से 'UA' सर्टिफिकेट मिल चुका है और परिणीति चोपड़ा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के मुंबई स्थित घर पर स्पॉट हुईं, जिसके बाद एक्ट्रेस की शादी की अटकलों में तेजी आ गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अजय देवगन की एक्शन- थ्रिलर को CBFC से मिली UA सर्टिफिकेट

अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म 'भोला' सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है और कोई शक नहीं कि फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फिल्म भारत में 30 मार्च को 2डी, 3डी, आईमैक्स 3डी और 4डीएक्स में रिलीज होने वाली है। उससे पहले फिल्म सेंसर बोर्ड से गुजर चुकी है और बता दें, फिल्म बिना किसी कट के साथ सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से 'UA' सर्टिफिकेट पा चुकी है। फिल्म के लंबाई की बात करें तो, भोला 2 घंटे 24 मिनट लंबी फिल्म है। इस एक्शन-थ्रिलर का पहला भाग 1 घंटा 18 मिनट और 56 सेकंड का होगा। जबकि सेकेंड हॉफ 1 घंटे, 05 मिनट और 53 सेकेंड का होगा।

बता दें कि UA सर्टिफिकेट का मतलब है कि इसे बच्चे भी देख सकते हैं। लेकिन 12 साल से कम उम्र के बच्चों को माता-पिता के मार्गदर्शन में ही ये फिल्म देखनी होती।

सिनेजीवन: फिल्म भोला को CBFC से मिला UA सर्टिफिकेट और डेटिंग की खबरों के बीच मनीष मल्होत्रा के घर स्पॉट हुईं परिणीति

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी की तैयारी शुरू? मनीष मल्होत्रा के घर दिखीं एक्ट्रेस

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। परिणीति चोपड़ा के करीबी शख्स ने राघव चड्ढा और उनके रिलेशनशिप की सच्चाई सामने रख दी। परिणीति चोपड़ा के करीबी ने दोनों के रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी थी। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में सोर्स ने कहा था कि परिणीति और राघव डेट एक कर रहे हैं और इस रिलेशनशिप में दोनों बेहद खुश हैं। वहीं, अब ऐसी खबरें आ रही है कि दोनों अपने रिश्ते को अब आगे बढ़ाना चाहते हैं।

कई लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दोनों के परिवार ने भी अब शादी की बातचीत शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि दोनों रोके की रस्म को पूरी करके अपने रिश्ते पर मुहर लगा सकते हैं। इन खबरों के बीच परिणीति चोपड़ा को रविवार के दिन मनीष मल्होत्रा के घर पर भी स्पॉट किया गया है। इसके बाद दोनों की शादी के चर्चे और भी तेज हो गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

सलमान खान को धमकी देने वाले जोधपुर के शख्स को 3 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

सलमान खान को धमकी देने वाले को मुंबई और जोधपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान के जरिए गिरफ्तार किया। आरोपी को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान 21 वर्षीय धाकड़ राम के रूप में हुई है। उसे पिछले सप्ताह बॉलीवुड स्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला एक ईमेल भेजने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया था। जांच में बांद्रा पुलिस स्टेशन ने 18 मार्च को एफआईआर दर्ज की और टेक-इंटेल के साथ राजस्थान से आने वाले ईमेल का पता लगाया। उन्होंने जोधपुर पुलिस के साथ सूचना साझा की, जिन्होंने धाकड़ राम का पता लगाया और रविवार सुबह उसे पकड़ने के लिए एक संयुक्त अभियान के तहत उसके ठिकाने पर छापा मारा।

बांद्रा पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तार धाकड़ राम हिस्ट्रीशीटर है और राजस्थान और पंजाब पुलिस को अलग-अलग मामलों में वांछित है और उस राज्य में उसके खिलाफ कुछ मामले दर्ज हैं। इनमें राजस्थान के सरदारपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामला और मारे गए सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता को धमकी देने का मामला शामिल है, जो पंजाब के मनसा पुलिस स्टेशन द्वारा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले बांद्रा पुलिस ने अभिनेता के सहयोगी प्रशांत गुंजालकर को भेजे गए धमकी भरे ईमेल के लिए माफियाओ लॉरेंस बिश्नोई, उनके सहयोगियों गोल्डी बराड़ और रोहित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसमें माफिया डॉन लॉरेंस बिश्नोई के उस इंटरव्यू का हवाला दिया गया था जिसमें उसने दावा किया था कि उसके जीवन का मकसद सलमान खान को मारना है।

सिनेजीवन: फिल्म भोला को CBFC से मिला UA सर्टिफिकेट और डेटिंग की खबरों के बीच मनीष मल्होत्रा के घर स्पॉट हुईं परिणीति

38वें जन्मदिन पर राम चरण ने किया खुलासा, अगली फिल्म का नाम 'गेम चेंजर'

सोमवार को 38 साल के होने पर स्टार राम चरण ने साझा किया कि उनकी 'आरसी15' को 'गेम चेंजर' नाम दिया गया है। राम ने इंस्टाग्राम पर सोमवार को एक टीजर और फिर फिल्म का नाम साझा किया। क्लिप रूसी रूले व्हील के खेल से शुरू होती है और शतरंज बोर्ड के साथ समाप्त होती है। अभिनेता ने क्लिप को कैप्शन के साथ पोस्ट किया, हैसटैग गेम चेंजर!

राम की सह-कलाकार कियारा आडवाणी ने टीजर पर एक टिप्पणी की, जिसे पेज पर भी पोस्ट किया गया था। उन्होंने लिखा, मेरे सबसे प्यारे दोस्त और सह-कलाकार एट द रेट आल्वेस राम चरण को जन्मदिन की शुभकामनाएं। खबरों के मुताबिक, आने वाली फिल्म को वर्तमान समय की राजनीति के साथ एक एक्शन ड्रामा बताया जा रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia