सिनेजीवन: एजेंट अग्नि के रोल में कंगना रनौत का 'धाकड़' अवतार और अमिताभ-अजय देवगन ने शुरू की फिल्म 'मेडे' की शूटिंग

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोमवार को आगामी फिल्म धाकड़ में अपने किरदार एजेंट अग्नि का लुक पेश की और एक्टर अजय देवगन और अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्म 'मेडे' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दोनों ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

फोटो: Kangana Ranaut / Instagram
फोटो: Kangana Ranaut / Instagram
user

नवजीवन डेस्क

कंगना रनौत की धाकड़ से नया पोस्टर रिलीज

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोमवार को आगामी फिल्म धाकड़ में अपने किरदार एजेंट अग्नि का लुक पेश की। अभिनेत्री का कहना है कि यह भूमिका मृत्यु की देवी भैरवी का चित्रण है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर लुक शेयर की, शेयर तस्वीर में वह धाकड़ एक्शन सीक्वेंस को कैप्चर करती दिख रही है। अभिनेत्री मशीन गन और पिस्तौल से लैस है। उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, " वे इसे अग्नि कहते हैं, जोकि काफी बहादुर है। मैं कहती हूं कि वह मेरी मौत की देवी भैरवी का चित्रण है। हैशटैग धाकड़।" धाकड़ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है जो अर्जुन रामपाल को विरोधी रुद्रवीर के रूप में पेश करती है। फिल्म रजनीश रजी घई द्वारा निर्देशित है। इसे 1 अक्टूबर को रिलीज होने की उम्मीद है।

जॉन अब्राहम की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अटैक' की शूटिंग शुरु

सत्यमेव जयते 2 के बाद, जॉन अब्राहम ने अपनी अगली एक्शन- थ्रिलर फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है। फिल्म का नाम है- 'अटैक', जिसका निर्देशन कर रहे हैं लक्ष्य राज आनंद। धीरज वाधवन और अजय कपूर के साथ मिलकर जॉन अब्राहम की प्रोडक्शन कंपनी जे ए एंटरटेंनमेंट इसे प्रोड्यूस कर रही है। जॉन ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की है, जहां वो बाइक पर बैठे एक्शन सीन की तैयारी करते दिख रहे हैं। जॉन ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- "मैं अपनी पसंदीदा जगह पर वही कर रहा हूं जो मैं सबसे बेहतर करता हूं.." इस तस्वीर को देखने के बाद, फैंस अब इसकी तुलना 'धूम' से कर रहे हैं। फिल्म धूम में जॉन द्वारा किये गए बाइक एक्शन सीन्स आज भी लोगों की फेवरिट है।

नॉवेल पर आधारित 'द मैरिड वुमन' का पोस्टर हुआ रिलीज

पाथ-ब्रेकिंग और प्रोग्रेसिव कंटेंट दिखाने की अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए, ऑल्ट बालाजी और जी5 ने हाल ही में अपने दर्शकों के लिए मशहूर लेखिका मंजू कपूर के बेस्टसेलर नॉवेल 'ए मैरिड वुमन' पर आधारित अपनी आगामी महत्वाकांक्षी परियोजना 'द मैरिड वुमन' की घोषणा कर दी है। मंजू के अधिकांश नॉवेल में नारीवादी संदर्भो को बरकरार रखा गया है, क्योंकि वह प्रगतिशील महिलाओं को अपने इंस्पायरिंग नरेटिव के कथानक के लिए केंद्रीय मानती है। इसी तरह, 'ए मैरिड वुमन' एक अर्बन रिलेशनशिप ड्रामा है, जो महिलाओं और समाज में उन पर लगाई गई कंडीशन व खुद को खोजने के बारे में है। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि नॉवेल और इसके स्ट्रॉन्ग मैसेज ने ऑल्ट बालाजी और जी5 का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है। इसलिए, उन्होंने रिधि डोगरा और मोनिका डोगरा की विशेषता वाली एक वेब सीरीज बनाने का फैसला किया है, जिसमें इमाद शाह, दिव्या सेठ शाह, नादिरा बब्बर और सुहास आहूजा इत्यादि जैसे उल्लेखनीय कलाकार भी शामिल हैं।

अमिताभ और अजय ने शुरू की फिल्म 'मेडे' की शूटिंग

एक्टर अजय देवगन और अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्म 'मेडे' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दोनों ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म अमिताभ और अजय 7 साल बाद एक-साथ नजर आएंगे। अमिताभ और अजय के अलावा फिल्म में रकुलप्रीत सिंह और बोमन ईरानी भी दिखाई देने वाले हैं। हाल ही में शूटिंग के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में अमिताभ वकील के लुक में नजर आ रहे हैं। अजय और रकुल पायलट की ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं। अजय और अमिताभ कोर्ट के बाहर फिल्म का सीन शूट करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ में फिल्म की पूरी टीम नजर आ रही है। फिल्म की शूटिंग करते समय कोर्ट के बाहर काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। फैंस इन तस्वीरों को खूब प्यार दे रहे हैं। फिल्म की बात करें तो फिल्म में अजय पायलट के किरदार में नजर आने वाले हैं। रकुलप्रीत इसमें को-पायलट के रोल में नजर आने वाली है। अजय इस फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर रहे हैं। अजय पहली बार अमिताभ को डायरेक्ट कर रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

इंडस्ट्री में नजरों से दूर होने का मतलब मन से भी दूर होना है : शमिता शेट्टी

अभिनेत्री शमिता शेट्टी का कहना है कि अपने करियर के शुरुआती दिनों से ही फिल्में साईन करते वक्त उनके मन में कभी भी ज्यादा से ज्यादा फिल्में साइन करने का ख्याल नहीं आया। शमिता ने साल 2000 में आई मल्टीस्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मोहब्बतें' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। रुपहले पर्दे पर उन्हें आखिरी बार साल 2007 में आई फिल्म 'कैश' में देखा गया था। शमिता ने हाल ही में 13 सालों के बाद वेब सीरीज 'ब्लैक विडोज' के साथ अभिनय में अपनी वापसी की है। आने वाले समय में वह सुश्रुत जैन की 'द टेनेंट' में नजर आने वाली हैं। शमिता ने आईएएनएस को बताया, "शुरू से ही मैंने क्वॉन्टिटी पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और मैंने ऐसा किया होता, तो शायद मेरे लिए प्रासंगिक बने रहना मुश्किल हो जाता इसलिए मुझे नहीं लगता है कि मैंने परियोजनाओं की अधिकाधिक संख्या पर कभी गौर फरमाया है।"

(आईएएनएस के इनुपट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia