फिल्म 'धूम' के निर्देशक संजय गढ़वी का 57 साल की उम्र में निधन, अभिषेक बच्चन समेत कई सितारों ने जताया शोक

संजय गढ़वी गुजराती लोक साहित्य के प्रमुख नाम मनुभाई गढ़वी के बेटे थे। फिल्म की राह चुनने वाले संजय ने अपने निर्देशन की शुरुआत 'तेरे लिए' से की थी। 'मेरे यार की शादी है' के बाद उन्होंने 'धूम' से बड़ी सफलता दर्ज की और इसके बाद इसका सीक्वल 'धूम 2' भी हिट हुआ।

फिल्म 'धूम' के निर्देशक संजय गढ़वी का 57 साल की उम्र में निधन, अभिषेक बच्चन समेत ने जताया शोक
फिल्म 'धूम' के निर्देशक संजय गढ़वी का 57 साल की उम्र में निधन, अभिषेक बच्चन समेत ने जताया शोक
user

नवजीवन डेस्क

चर्चित हिंदी फिल्म 'धूम' और 'धूम 2' से बॉलीवुड में नए मुकाम हासिल करने वाले निर्देशक संजय गढ़वी का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में निधन हो गया। गढ़वी 22 नवंबर को निर्देशक अपना 58वां जन्मदिन मनाने वाले थे। उनके साथ काम कर चुके अभिषेक बच्चन समेत कई हस्तियों ने गढ़वी के निधन पर शोक जताया है।

अभिनेता अभिषेक बच्चन, जिन्होंने संजय के साथ 'धूम' और 'धूम 2' दोनों में काम किया है, ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर इमोशनल नोट लिखा। उन्होंने साउथ अफ्रीका में 'धूम 2' के सेट से निर्देशक की एक पुरानी तस्वीर शेयर की। तस्वीर में डायरेक्टर को सर्दियों के कपड़े और टोपी पहने हुए देखा जा सकता है, जिस पर लिखा है- 'डी 2 : बैक इन एक्शन'।


अभिषेक ने कैप्शन में लिखा, ''मैंने संजय की यह तस्वीर तब ली थी, जब हम साउथ अफ्रीका में 'धूम 2' के क्लाइमेक्स की शूटिंग कर रहे थे। हमने साथ में दो फिल्में बनाईं 'धूम' और 'धूम 2'। संजू, जब मैंने पिछले हफ्ते आपसे बात की थी और हम अपनी शूटिंग और पुराने पलों को याद कर रहे थे तो मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मुझे इस तरह की पोस्ट लिखनी पड़ेगी। मैं हैरान हूं।''

अभिषेक बच्चन ने आगे कहा, ''आपको मुझ पर विश्वास था, तब भी जब मुझे विश्वास नहीं था। आपने मुझे मेरी पहली हिट दी!!! मैं इसे कभी नहीं भूल सकता या यह व्यक्त करने में सक्षम नहीं हूं कि इसका मेरे लिए क्या मतलब था। मैं आपकी दोस्ती को हमेशा संजो कर रखूंगा।''

संजय गढ़वी गुजराती लोक साहित्य के एक प्रमुख नाम मनुभाई गढ़वी के बेटे थे। फिल्म की राह चुनने वाले संजय गढ़वी ने अपने निर्देशन की शुरुआत 'तेरे लिए' से की थी। 'मेरे यार की शादी है' के बाद, उन्होंने 'धूम' के साथ जबरदस्त सफलता दर्ज की और इसके बाद इसका सीक्वल 'धूम 2' भी आया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia