मणिकर्णिका विवाद: सोनू सूद ने कंगना रनौत पर लगाया महिला कार्ड खेलने का आरोप

फिल्म मणिकर्णिका छोड़ने पर खुद पर लगाए जा रहे आरोपों पर सोनू सूद ने फिल्म की निर्देशक कंगना रनौत पर महिला कार्ड खेलने का आरोप लगाया है। इससे पहले कंगना रनौत ने कहा था कि सोनू ने फिल्म इसलिए छोड़ी क्योंकि वह एक महिला के निर्देशन में काम नहीं करना चाहते।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अभिनेता सोनू सूद अभिनेत्री कंगना रनौत पर महिला कार्ड खेलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कंगना फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन आफ झांसी' से उनके अलग होने को 'पुरुष वर्चस्ववाद' का मुद्दा बना रही हैं। अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि उन्होंने फिल्म 'सिम्बा' के प्रति अपने पेशेवर प्रतिबद्धता के कारण 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' छोड़ी है। लेकिन फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहीं कंगना ने आरोप लगाया है कि सोनू ने फिल्म इसलिए छोड़ी क्योंकि वह एक महिला निर्देशक के निर्देशन में काम नहीं करना चाहते।

कंगना के आरोपों पर सोनू ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि कृष द्वारा निर्देशित फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' को छोड़ने के उनके फैसले में लैंगिकता की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा, "कंगना एक प्रिय दोस्त हैं और वह हमेशा रहेंगी लेकिन उनका लगातार महिला और पीड़िता कार्ड खेलना और इस पूरे मुद्दे को 'पुरुष वर्चस्ववाद' का रूप देना हास्यास्पद है।" उन्होंने कहा कि निर्देशक की लैंगिकता कोई मुद्दा नहीं है। बात सामर्थ्य की है। उन्होंने कहा, “इन दोनों में भ्रम पैदा ना करें। मैंने फराह खान के साथ काम किया है, जो एक समर्थ महिला निर्देशक हैं और फराह और मेरे बीच बेहतरीन पेशेवर तालमेल है और हम हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे। मैं बस यही कहना चाहता हूं।"

इससे पहले कंगना ने कहा था कि पिछले साल के अंत में शूटिंग के बाद से सोनू सूद से मुलाकात नहीं हुई है। यहां तक कि वो फिल्म के बाकी कास्ट के तालमेल के अनुसार फिल्म की शूटिंग के लिए डेट्स भी नहीं दे रहे थे। वे फिल्म सिम्बा की शूटिंग में व्यस्त हैं और उन्होंने काम करने से इंकार कर दिया है। कंगना ने कहा, “सोनू मेरे दोस्त हैं और उनके लिए मैंने उनकी एक फिल्म का म्यूजिक भी लॉन्च किया था। सोनू के पास फिल्म के लिए डेट्स नहीं थीं। सोनू महिला निर्देशकों के साथ काम नहीं करना चाहते।”

बता दें कि निर्देशक कृष के दूसरी फिल्म में व्यस्त होने के कारण कंगना रनौत ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन आफ झांसी' के निर्देशन की कमान संभाली है। यह फिल्म रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित है। लेकिन ये फिल्म शुरू से ही विवादों में घिरी रही है। इससे पहले भी फिल्म से जुड़े कई लोगों के फिल्म चोड़ने की खबरें आ चुकी हैं। फिल्म 2019 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia