सिनेजीवन: फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को मिला नोटिस और 'द केरल स्टोरी' पर बैन को लेकर क्या बोले अनुराग कश्यप?

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' इन दिनों काफी चर्चो में छिड़ी हुई हैं और फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द केरला स्टोरी' पर लगे बैन को लेकर बात की है

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

'सिर्फ एक बंदा काफी है' को मिला नोटिस, रोक लगाने की मांग पर प्रोड्यूसर ने दिया जवाब

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' इन दिनों काफी चर्चो में छिड़ी हुई हैं। फिल्म को लेकर कई रोक-टोक होते हुए भी देखा जा रहा हैं। और अब हाल ही में आसाराम बापू की तरफ से ईद फिल्म को एक कानूनी नोटिस भी मिला है। मामले में आसाराम बापू ने कोर्ट से फिल्म की रिलीज और इसके ट्रेलर पर रोक की मांग की है। जिसके बाद उनकी इस मांग के सिलसिले पर अब फिल्म के प्रोड्यूसर आसिफ शेख ने इसका जवाब दिया है। उनका कहना है कि फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा सच क्या है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए निर्माता आसिफ शेख ने कहा, "हां, हमें नोटिस मिला है और हमारे वकील अगला कदम उठाएंगे. हमने पीसी सोलंकी पर एक बायोपिक बनाई है और मैंने इस फिल्म को बनाने के लिए उनसे अधिकार खरीदे थे. अब अगर कोई कह रहा है कि फिल्म उन पर आधारित है, तो वे जो सोच सकते हैं और हम उसे रोक नहीं सकते. केवल फिल्म ही सच बता पाएगी, जब ये सामने आएगी."

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

'द केरल स्टोरी' पर अनुराग कश्यप ने कहा, बैन करना बिल्कुल गलत

फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द केरला स्टोरी' पर लगे बैन को लेकर बात की है। कश्यप ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में 'द केरला स्टोरी' के बैन पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, आप फिल्म से सहमत हों या नहीं, चाहे वह प्रचार हो या प्रोपैगैंडा, इस पर प्रतिबंध लगाना गलत है। उन्होंने फ्रांसीसी दार्शनिक वोल्टायर का एक उद्धरण भी साझा किया, जिसमें लिखा था: मैं आपकी बातों से सहमत नहीं हूं, लेकिन मैं इसे कहने के आपके अधिकार की अंत तक रक्षा करूंगा। 'द केरला स्टोरी' फिलहाल विवादों में है क्योंकि फिल्म के ट्रेलर में दावा किया गया है कि केरल की 32,000 लड़कियां लापता हो गईं और आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गईं। बाद में फिल्म के मेकर्स ने इसे बदलकर तीन महिला कर दिया।

अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया कि किसी फिल्म पर प्रतिबंध लगाना बिल्कुल गलत है, भले ही यह प्रोपेगैंडा हो। उन्होंने लोगों से 'अफवाह' देखने को कहा, जो सोशल मीडिया के दुरुपयोग के खिलाफ बात करती है और नफरत और अशांति पैदा करने के लिए निहित पूर्वाग्रह को कैसे हथियार बनाया जाता है। उन्होंने ट्वीट किया, आप दुष्प्रचार से लड़ना चाहते हैं। फिर 'अफवाह' जाकर देखें जो सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर बात करती है। यह सिनेमाघरों में चल रही है। आपकी आवाज मजबूत है। जाओ एक मुद्दा बनाओ। लड़ने का यही सही तरीका है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में राज्य के मुख्य सचिव को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि फिल्म 'द केरला स्टोरी' को सभी स्क्रीन से हटा दिया जाए।

‘द केरेला स्टोरी’ फिल्म नहीं, भगवा एजेंडा के तहत दुष्प्रचार का हथियार
‘द केरेला स्टोरी’ फिल्म नहीं, भगवा एजेंडा के तहत दुष्प्रचार का हथियार
फोटोः सोशल मीडिया

'कंतारा 2' की स्क्रिप्ट तैयार, घोषणा के इंतजार में फैंस

सुपरहिट फिल्म 'कंतारा' के निर्देशक और मुख्य अभिनेता ऋषभ शेट्टी के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की है कि 'कंतारा 2' की पटकथा को अंतिम रूप दे दिया गया है और जल्द ही एक आधिकारिक घोषणा की जाएगी। हम्बेल फिल्म्स जिसने 'कंतारा' का निर्माण किया था, ने फिल्म के 100 दिनों के जश्न के दौरान सीक्वल के निर्माण की घोषणा की थी। स्क्रिप्ट का काम मार्च के महीने में शुरू किया गया था।

सूत्रों ने बताया कि टीम ने 'कंतारा' के सीक्वल की पटकथा को अंतिम रूप दे दिया है और निर्माता विजय किरागंदुर और अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी इससे खुश हैं। इंडस्ट्री में यह खबर फैल गई है और फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। ऋषभ शेट्टी के करीबी सूत्रों ने बताया कि फिल्म की टीम बारिश के बावजूद लोकेशंस तलाश रही है। सूत्रों ने बताया कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म जून में फ्लोर पर जाएगी।

सिनेजीवन: फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को मिला नोटिस और 'द केरल स्टोरी' पर बैन को लेकर क्या बोले अनुराग कश्यप?

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia