Filmfare Awards 2023 में गंगूबाई काठियावाड़ी और बधाई दो का जलवा, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 में 'गंगूबाई' ने 10 कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किए, वहीं 'बधाई दो' ने क्रिट‍िक्‍स कैटेगरीज के 6 अवॉर्ड जीते। अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्‍त्र: पार्ट-1 श‍िवा' भी यहां पीछे नहीं रही।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय स‍िनेमा के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्‍कार 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 की घोषणा हो गई है। इस साल 68वें हुंडई फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स 2013 की मेजबानी सुपरस्‍टार सलमान खान ने की। मंच पर उनका साथ आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल ने द‍िया। आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी और राजकुमार राव की बधाई दो का जलवा अवॉर्ड शो देखने को मिला। इस रंगारंग शाम में राजकुमार राव ने बेस्ट एक्टर और आल‍िया भट्ट ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता।

वहीं बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड 'गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी' और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड इसी फ‍िल्‍म के लिए संजय लीला भंसाली ने जीता। फेमस सिंगर अरिजीत सिंह को 'ब्रह्मास्त्र' के गाने 'केसरिया' के लिए बेस्ट प्लैबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला। वहीं अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को VFX के लिए भी अवॉर्ड मिला है।

आपको बता दें, 'गंगूबाई' ने 10 कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किए और हर्षवर्धन कुलकर्णी की 'बधाई दो' ने क्रिट‍िक्‍स कैटेगरीज के 6 अवॉर्ड जीते। वहीं अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्‍त्र: पार्ट-1 श‍िवा' भी यहां पीछे नहीं रही। इस फिल्म ने भी 4 कैटेगरीज में अवॉर्ड जीते. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 में प्रेम चोपड़ा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया।

ये है विजेताओं की पूरी सूची

बेस्ट फिल्म

गंगूबाई काठियावाड़ी

बेस्ट निर्देशक

संजय लीला भंसाली (गंगूबाई काठियावाड़ी)

बेस्ट फिल्म समीक्षक’

बधाई दो (हर्षवर्धन कुलकर्णी)

मेन लीड बेस्ट एक्टर (मेल)

राजकुमार राव (बधाई दो)

बेस्ट एक्टर क्रिटिक

संजय मिश्रा (वध)

मेन लीड बेस्ट एक्टर (फीमेल)

आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी)

बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक

तब्बू (भूल भुलैया 2)

भूमि पेडनेकर (बधाई दो)

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (मेल)

अनिल कपूर (जुगजग जीयो)

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल)

शीबा चड्ढा (बधाई दो)

बेस्ट सॉन्ग

अमिताभ भट्टाचार्य (केसरिया-ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा)

बेस्ट म्यूजिक एल्बम

प्रीतम (ब्रह्मास्त्र भाग एक: शिव)

बेस्ट प्ले बैक सिंगर (मेल)

अरिजीत सिंह (केसरिया-ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा)

बेस्ट प्ले बैक सिंगर (फीमेल)

कविता सेठ (रंगसारी- जुगजग जीयो)

बेस्ट स्टोरी

अक्षत घिल्डियाल, सुमन अधिकारी (बधाई दो)

बेस्ट स्क्रीनप्ले

अक्षत घिल्डियाल, सुमन अधिकारी और हर्षवर्धन कुलकर्णी (बधाई दो)

बेस्ट डायलॉग

प्रकाश कपाड़िया, उत्कर्शिनी वशिष्ठ (गंगूबाई काठियावाड़ी)

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर

संचित बलहारा और अंकित बलहारा (गंगूबाई काठियावाड़ी)

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी

सुदीप चटर्जी (गंगूबाई काठियावाड़ी)

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन

सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे (गंगूबाई काठियावाड़ी)

बेस्ट ड्रेस डिजाइन

शीतल इकबाल शर्मा (गंगूबाई काठियावाड़ी)

बेस्ट साउंड डिजाइन

बिश्वदीप दीपक चटर्जी (ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा)

बेस्ट एडिटिंग

निनाद खानोलकर (एक एक्शन हीरो)

बेस्ट वर्क

परवेज शेख (विक्रम वेधा)

बेस्ट वीएफएक्स

DNEG, पुनर्परिभाषित (ब्रह्मास्त्र भाग एक: शिव)

बेस्ट कोरियोग्राफी

कृति महेश (धोलिदा- गंगूबाई काठियावाड़ी)

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर

जसपाल सिंह संधू और राजीव बरनवाल (वध)

बेस्ट डेब्यू मेल

अंकुश गेदम (झुंड)

बेस्ट डेब्यू फीमेल

एंड्रिया केविचुसा (अनेक)

लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

प्रेम चोपड़ा

आगामी संगीत प्रतिभा के लिए आर डी बर्मन पुरस्कार

जाह्नवी श्रीमंकर (धोलिदा-गंगूबाई काठियावाड़ी)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia