सिनेजीवन: 'गदर 2' ने दूसरे रविवार की कमाई में तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड और पंकज त्रिपाठी पर टूटा दुखों का पहाड़

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए और लोकप्रिय एक्टर पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस तिवारी का 99 साल की उम्र में निधन हो गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' ने तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। पहले दिन से लेकर अब तक फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। दो हफ्तों से भी कम समय में फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब तेजी से 400 करोड़ की तरफ बढ़ रही है। 'गदर 2' ने कमाई से कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और एक बार फिर रविवार की कमाई से नया रिकॉर्ड कायम किया है। 'गदर 2' 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली सनी देओल की पहली है। न सिर्फ 100 बल्कि, 200 और 300 करोड़ क्लब में भी शामिल होने वाली यह सनी देओल की पहली मूवी है। 'गदर 2' ने अब तक कई तरह के रिकॉर्ड तोड़े हैं। 'पठान' के बाद यह इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है। वहीं, पहले रविवार को फिल्म ने 51 करोड़ की कमाई की। पठान फिल्म के बाद पहले संडे को इतना कमाने वाली भी गदर 2 इस साल की दूसरी फिल्म है।

न सिर्फ पहले रविवार बल्कि, गदर 2 का तूफान दूसरे रविवार भी जारी रहा। फिल्म एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। 10वें दिन के कलेक्शन में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली और इसी के साथ फिल्म ने एक और कलेक्शन तोड़ दिया। दूसरे रविवार को सनी देओल की फिल्म ने 38.90 करोड़ की कमाई की। इस कलेक्शन के साथ 'दंगल' और 'संजू' जैसी कई फिल्मों के सेकंड संडे के रिकॉर्ड टूट गए हैं। इससे पहले 'गदर 2' ने रिलीज के तीसरे दिन 51 करोड़ की कमाई की। इस लिहाज से फिल्म ने इस साल की हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने तीसरे दिन 39.25 करोड़ का बिजनेस किया था। इसी के साथ फिल्म हाईएस्ट ओपनिंग लेने वाली पांचवी फिल्म बन गई।

गदर 2' ने तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड

  • दंगल- 30 करोड़

  • संजू - 28 करोड़

  • पठान- 27.50 करोड़

  • द कश्मीर फाइल्स- 26.50 करोड़

  • बजरंगी भाईजान- 24 करोड़

  • द केरल स्टोरी- 22.25 करोड़

  • टाइगर जिंदा है- 22 करोड़

  • पीके- 21.90 करोड़

  • तानाजी- 21.50 करोड़

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

पंकज त्रिपाठी के पिता का 99 साल की उम्र में निधन

लोकप्रिय एक्टर पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस तिवारी का 99 साल की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंकज उत्तराखंड में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और अब बिहार के गोपालगंज स्थित अपने गांव वापस जा रहे हैं। पंकज त्रिपाठी की टीम की ओर आधिकारिक बयान में कहा गया, ''भारी मन के साथ यह कहना पड़ रहा है कि पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस तिवारी अब दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने 99 साल का स्वस्थ जीवन जीया। उनका अंतिम संस्कार आज उनके करीबी परिवार के बीच किया जाएगा। पंकज त्रिपाठी फिलहाल गोपालगंज अपने गांव जा रहे हैं।'' पंकज की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'ओएमजी 2' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने अपने दसवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 113.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसमें अक्षय कुमार और यामी गौतम भी लीड रोल में हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

सनी लियोनी, अनुराग कश्यप ने 'कैनेडी' के साथ आईएफएफएम 2023 का किया समापन

सनी लियोनी, अनुराग कश्यप और राहुल भट्ट ने अपनी फिल्म 'कैनेडी' के साथ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) के 14वें एडिशन में धूम मचाई। क्लोजिंग नाइट सितारों से सजी एक शानदार शाम थी। भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई भीड़ इस सिनेमैटिक सेलिब्रेशन को देखने के लिए एकत्र हुई। सनी ने कहा, ''सबसे पहले मैं यहां आने के लिए आभारी हूं। जब हम कम्युनिटी के लिए फिल्में पेश करते हैं, तो यह वास्तव में बहुत मायने रखता है। कैनेडी के लिए मेलबर्न हमारे लिए महत्वपूर्ण पड़ाव है। और हमें आईएफएफएम का हिस्सा बनने और इस प्लेटफॉर्म पर आने पर बहुत गर्व है।''

फिल्म 'कैनेडी' की मुख्य जोड़ी सनी लियोनी और राहुल भट्ट ने अपने असाधारण परफॉर्मेंस से स्क्रीन पर और बाहर दोनों जगह दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 'कैनेडी' ने कान में पहली बार वर्ल्ड प्रीमियर करने के बाद सिनेमा की दुनिया पर एक अमिट छाप छोड़ी है। मेलबर्न 2023 का भारतीय फिल्म महोत्सव अब तक के सबसे बड़े समारोहों में से एक है, जिसने रानी मुखर्जी, मृणाल ठाकुर, कार्तिक आर्यन, पृथ्वी कोनानूर, सीता रामम की टीम, करण जौहर सहित भारतीय सिनेमा के कुछ सबसे बड़े नामों की मेजबानी की है। इस साल महोत्सव में 22 भाषाओं में 100 से ज्यादा फिल्में दिखाई गईं और ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को कई अनूठी कहानियों और प्रतिभाओं से परिचित कराया गया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

'कराची टू नोएडा' का पहला गाना हुआ लॉंच

अपने प्यार के लिए बॉर्डर पार कर हिंदुस्तान पहुंची सीमा हैदर खूब सुर्खियों में हैं। पबजी पर एक हिंदुस्तानी लड़के से प्यार कर बैठी सीमा हैदर शादी शुदा है और 4 बच्चों की मां भी है। सचिन के लिए पाकिस्तान से यहां तक का सफर काफी मुश्किल रहा। जहां लोग इनकी लव स्टोरी को गलत ठहरा रहे हैं वहीं फिल्म इंडस्ट्री ने सीमा हैदर-सचिन की लव स्टोरी को पॉपुलर कर दिया है। जी हां, भरत सिंह की फिल्म 'कराची टू नोयडा’ में सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी को एक इमोशनल एगंल से दिखाया जाएगा।

इसी के चलते बीते कल फिल्म का पहला गाना और थीम सॉन्ग ‘चल पड़े हैं हम’ दिल्ली के संस्कार भारतीय ऑडिटोरियम मे लॉन्च किया गया। गाने को प्रीति सरोज ने आवाज दी है। फिल्म में फरहीन फलक, सीमा हैदर के रोल में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'चल पड़े हम' को 500 से ज्यादा म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia