सिनेजीवन: रिलीज से पहले विवादों में फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और ‘मिशन मजनू’ में सिद्धार्थ का धमाकेदार फर्स्ट लुक

एक्ट्रेस आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रिलीजिंग से पहले ही विवादों में घिर रही है और सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की नई फिल्म मिशन मजनू का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

विवादों में घिरी आलिया की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी', दर्ज हुआ केस

एक्ट्रेस आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' रिलीजिंग से पहले ही विवादों में घिर रही है। गंगूबाई के परिवार वालों ने फिल्म के मेकर्स और आलिया भट्ट के खिलाफ बॉम्बे सिटी सिविल कोर्ट में केस दर्ज कराया है। उन्होंने इस फिल्म की कहानी पर आपत्ति जताई है। फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की कहानी से नाराजगी जताते हुए गंगूबाई के परिवार ने लेखक हुसैन जैदी, संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। अब इस मामले पर कोर्ट ने तीनों से 7 जनवरी 2021 तक जवाब देने के लिए कहा है। यह फिल्म मशहूर लेखक हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर आधारित है। हालांकि, फिल्म की शूटिंग भी लगातार जारी है। इसी बीच ये नया विवाद फिल्म के मेकर्स की परेशानियां बढ़ा सकता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

अमेरिका की न्यू जर्सी असेंबली ने दिया धर्मेंद्र को ये खास अवॉर्ड

सुपरस्टार धर्मेंद्र को एक ऐसे सम्मान से सम्मानित किया गया है जो कि पहली बार किसी बॉलीवुड अभिनेता को मिला है। बता दें कि धरम पाजी को अमेरिका के न्यू जर्सी सीनेट की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस खास सम्मान की बात करें तो इसको हिंदी सिनेमा में अपने खास योगदान के लिए दिया गया है। धर्मेंद्र की उम्र काफी हो गई है और शुरुआत से अब तक वो लगातार काम कर रहे हैं और चर्चा का विषय बने रहते हैं। उन्होने काफी ऐसी फिल्में की हैं जिनके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

'मिशन मजनू' से सिद्धार्थ मल्होत्रा का धमाकेदार फर्स्ट लुक

सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की नई फिल्म मिशन मजनू का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के रोल के बारे में भी फिल्ममेकर्स ने खुलासा कर दिया है। उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी फिल्मों का समर्थन करने के बाद रोनी स्क्रूवाला, अब निर्माता अमर बुटाला और गरिमा मेहता के साथ मिशन मजनू को प्रोड्यूस करने के लिए सहयोग करेंगे। ये फिल्म जो भारत के सबसे महत्वाकांक्षी गुप्त अभियान पर आधारित है। फिल्म 1970 के दशक में हुई वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है और यह पाकिस्तान के दिल में भारत के सबसे साहसी मिशन की कहानी है जिसने हमेशा के लिए दोनों देशों के बीच संबंध बदल दिए।

बिकिनी फोटो शेयर कर ट्रोल हुईं कंगना रनौत

कंगना रनौत ने बोल्ड बिकिनी फोटो शेयर की है। इस फोटो के शेयर करने के चंद मिनटों बाद ही ये इंटरनेट पर वायरल होने लगी। खुद कंगना ने इसे ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। कंगना रनौत ने बताया कि ये तस्वीर उनकी मैक्सिको ट्रिप की है। उन्होंने ये भी बताया कि ये जगह उन्हें अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा उत्साहित कर देने वाली लगी। कंगना रनौत कई बार संस्कृति और परंपरा को लेकर अपने विचार सोशल मीडिया पर रखती नजर आती हैं। इस बार फैंस ने उन्हें संस्कृति की याद दिलवाई। बिकिनी फोटो शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, लो सारी से बिकिनी.. मोदीजी क्या कहेंगे। क्या ये है हमारी संस्कृति।

महामारी-प्रेरित थ्रिलर में नजर आएंगे जोनाथन, माल्कोविच

हॉलीवुड स्टार जोनाथन राइस मेयर्स और जॉन माल्कोविच महामारी से प्रेरित थ्रिलर 'द सर्वाइवलिस्ट' में नजर आएंगे। हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म वायरल महामारी के कारण सभ्यता के पतन के डेढ़ साल बाद से शुरू होती है। यह एक पूर्व एफबीआई एजेंट (मेयर्स) के बारे में है, जो खतरनाक गैंग लीडर (माल्कोविच) से एक युवा महिला को बीमारी से बचाने के लिए मजबूर किया जाता है। येल लेविन और जॉर्डन बेकरमैन जॉन कीज के साथ फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। जॉन इस प्रोजेक्ट का निर्देशन भी कर रहे हैं। इसकी कहानी मैथ्यू रोजर्स ने लिखी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia