सिनेजीवन: गिल्टी माइंड्स का ट्रेलर हुआ रिलीज और सोनू सूद को मिला दुबई गोल्डन वीजा, ऐसे खुशी की साझा!

प्राइम वीडियो ने आज अपने अपकमिंग लीगल ड्रामा, अमेज़न ओरिजिनल सीरीज़ गिल्टी माइंड्स का ट्रेलर लॉन्च किया और दुबई सरकार ने सोनू सूद को दुबई गोल्डन वीजा दिया। समाज की सेवा के लिए अथक परिश्रम करने वाले देश के नायक को कुछ दिन पहले यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गिल्टी माइंड्स का ट्रेलर रिलीज, पिलगांवकर व वरुण मित्रा लीड रोल में आएंगे नजर

प्राइम वीडियो ने आज अपने अपकमिंग लीगल ड्रामा, अमेज़न ओरिजिनल सीरीज़ गिल्टी माइंड्स का ट्रेलर लॉन्च किया। श्रिया पिलगांवकर (मिर्जापुर) और वरुण मित्रा (जलेबी, तेजस) इसमें लीड किरदारों में हैं। शेफाली भूषण के निर्देशन व जयंत दिगंबर सोमालकर के सह-निर्देशन में बना, यह लीगल ड्रामा दो युवा और महत्वाकांक्षी वकीलों की जर्नी को बयां करता है। जहां उनमें से एक अच्छाई की प्रतिमूर्ति है, वहीं दूसरा एक जाने-माने लॉ फर्म से जुड़ा है, जिसको निगेटिव शेड्स के लोगों से डील करना होता है। सीरीज में नम्रता सेठ, सुगंधा गर्ग, कुलभूषण खरबंदा, सतीश कौशिक, बेंजामिन गिलानी, वीरेंद्र शर्मा, दीक्षा जुनेजा, प्रणय पचौरी, दीपक कालरा और चित्रांगदा सतरूपा भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा करिश्मा तन्ना, शक्ति कपूर, सुचित्रा कृष्णमूर्ति, गिरीश कुलकर्णी और सानंद वर्मा जैसे कलाकार गेस्ट अपीयरेंस में नजॉर आएंगे। सीरीज का ट्रेलर मुंबई के एक जाने-माने लॉ कॉलेज में संस्थान के छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति में लॉन्च किया गया। ट्रेलर की लॉन्चिंग के साथ एक पैनल डिस्कशन भी हुआ जिसमें वकील मोनिका दत्ता व रवींद्र सूर्यवंशी के साथ ही क्रिएटर और डायरेक्टर शेफाली भूषण, एक्टर श्रिया पिलगांवकर और वरुण मित्रा शामिल हुए। एमबीए लॉ, एनएमआईएमएस के सीनियर प्रोफेसर और चेयरमैन, डॉ परितोष बसु ने कार्यक्रम का संचालन किया।

सोनू सूद को मिला दुबई गोल्डन वीजा, ऐसे साझा की खुशी!

दुबई सरकार ने सोनू सूद को दुबई गोल्डन वीजा दिया। समाज की सेवा के लिए अथक परिश्रम करने वाले देश के नायक को कुछ दिन पहले यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला है। केवल प्रमुख निवेशक, उद्यमी और किसी भी क्षेत्र के विशेषज्ञ ही वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। सोनू सूद ने सोशल मीडिया के जरिए रोमांचक खबर साझा की। उसी के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, "मैं गोल्डन वीजा के लिए दुबई सरकार के लिए अविश्वसनीय रूप से सम्मानित और आभारी हूं। दुबई मेरे पसंदीदा स्थलों में से एक रहा है। यह फलने-फूलने के लिए एक गतिशील जगह है। मैं इस सुविधा के लिए अधिकारियों का आभारी हूं। सिने स्टार शाहरुख खान, संजय दत्त और सुनील शेट्टी के पास भी दुबई गोल्डन वीजा है।


आईमैक्स ने 'केजीएफ 2' के पोस्टर को किया रिलीज

आईमैक्स ने कन्नड़ भाषा की एक्शन ड्रामा 'केजीएफ 2' से यश का विशेष पोस्टर जारी किया है। जिसमें वे काफी घातक, भयंकर और तीव्र दिख रहे हैं। आईमैक्स के एसक्लूसिव पोस्टर में रॉकी का हार्ड लुक नजर आ रहा है। वह दोनों हाथों में हथियार लिए हैं और पृष्ठभूमि में अराजकता और गुंडे दिखाई दे रहे हैं। प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित, और होम्बले फिल्म्स के तहत विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित, 'केजीएफ 2' में संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन और प्रकाश राज के साथ कन्नड़ सुपरस्टार यश मुख्य भूमिका में हैं।

'केजीएफ 2' की रिलीज पर बोलते हुए आईमैक्स के क्रिस्टोफर टिलमैन, वीपी, इंटरनेशनल डेवलपमेंट एंड डिस्ट्रीब्यूशन ने कहा कि आईमैक्स दर्शकों को मनोरंजन का बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए जाना जाता है और केजीएफ चैप्टर 2 जैसी एक्शन से भरपूर फिल्म रिलीज करना हमारे लिए उपयुक्त है। यकीन है कि आईमैक्स में इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों को अच्छा अनुभव होगा। कहानी कोलार गोल्ड फील्ड्स की खून से लथपथ भूमि में होने वाली घटनाओं पर आधारित है। 'केजीएफ 2' 14 अप्रैल को कन्नड़, तेलुगु, हिंदी में आईमैक्स स्क्रीन पर रिलीज होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

पंकज त्रिपाठी ने आईआईटी खड़गपुर के छात्रों से की मुलाकात

पंकज त्रिपाठी, (जो दिल्ली में कल्ट ब्वॉय कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'फुकरे' के अगले पार्ट की शूटिंग कर रहे हैं) ने सेट से समय निकाला और भारत के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में से एक आईआईटी खड़गपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों के लिए एक विशेष मोटिवेशनल स्पीच दी। पंकज ने आज के समय में शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने इस तथ्य पर जोर दिया कि सभी छात्रों के लिए जीवन और करियर के लक्ष्यों के बारे में विचार की स्पष्टता होनी चाहिए। पंकज ने कहा, "मैंने हमेशा युवा दिमाग और आज की शिक्षा प्रणाली को समझने और उससे निपटने के उनके तरीकों की वकालत की है। आईआईटी खड़गपुर के छात्रों के साथ बातचीत में एक सत्र का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। देश के प्रतिष्ठित और सबसे पुराने शिक्षण संस्थानों में मैंने अपने चल रहे शूटिंग शेड्यूल में से कुछ समय इन छात्रों से बात करने के लिए निकाला, जो हमारे देश का भविष्य हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "बातचीत के दौरान मैंने अपने अनुभव, ज्ञान को साझा करने की कोशिश की, जो मैंने वर्षों से प्राप्त किया और उन्हें किसी न किसी तरह से लाभान्वित किया। यह दो संचार सत्र था, जो नई और अनुभवी पीढ़ी के बीच ज्ञान और ज्ञान का आदान-प्रदान था। मैं उनके साथ पूरी बातचीत का पूरा आनंद लिया और इस तरह की स्वस्थ बातचीत का हिस्सा बनने की आशा करते हैं।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia