सिनेजीवन: गुरु रंधावा ने बनाया नया रिकॉर्ड और ‘पाताल लोक 2’ से जुड़ी गलतफहमी पर क्या बोले अभिषेक बनर्जी?

गुरु रंधावा ने बनाया नया रिकॉर्ड, यूट्यूब पर 14 बिलियन स्ट्रीम पार करने वाले पहले भारतीय आर्टिस्ट बने और अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ से जुड़ी एक गलतफहमी पर प्रतिक्रिया दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुरु रंधावा ने बनाया नया रिकॉर्ड, यूट्यूब पर 14 बिलियन स्ट्रीम पार करने वाले बने पहले भारतीय आर्टिस्ट

कई हिंदी और पंजाबी सुपरहिट सॉन्ग दे चुके सिंगर गुरु रंधावा की लोगों के बीच अलग ही पहचान है। फैंस उनके हर नए सॉन्ग को खूब प्यार देते हैं। अब हाल ही में इस सिंगर ने नया रिकॉर्ड बनाया है। गुरू रंधावा यूट्यूब पर 14 बिलियन स्ट्रीम को पार करने वाले पहले भारतीय आर्टिस्ट बन गए। इसके साथ ही, उन्होंने ड्रेक, दुआ लिपा, बिली इलिश, ट्रैविस स्कॉट को भी पछाड़ दिया है। गुरु रंधावा के यूट्यूब चैनल पर कुल 749 मिलियन व्यूज और 4.4 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए रंधावा ने एक बयान में कहा, "यह मील का पत्थर ना केवल मेरे लिए बल्कि पूरे भारतीय संगीत के लिए गर्व का पल है। यह दर्शाता है कि हमारी आवाज कितनी दूर तक जा चुकी है और लोगों को एक साथ लाने में यह कितनी शक्तिशाली हो सकती है। मैं इस स्टेज पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं और इस जर्नी का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों का हमेशा आभारी रहूंगा।"

'पाताल लोक 2: अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने लेखक के रूप में ‘गलत’ श्रेय दिए जाने पर प्रतिक्रिया दी

अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ से जुड़ी एक गलतफहमी पर प्रतिक्रिया दी। अभिनेता को गलती से ‘पाताल लोक 2’ का लेखक मान लिया गया, जिस पर उन्होंने जवाब दिया। एक सूत्र ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि फिल्मों और सीरीज दोनों में अपनी प्रभावशाली भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय बनर्जी वर्तमान में “गलत पहचान” से जुड़े मामले से जूझ रहे हैं। अभिषेक बनर्जी को ‘पाताल लोक सीजन 2’ के कई बेहतरीन एपिसोड लिखने का श्रेय दिया गया, जबकि कहानी को उन्होंने नहीं लिखा है। अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने इस गड़बड़ी पर मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी। अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि दोस्त (जिनका नाम अभिषेक बनर्जी है) से मजाकिया अंदाज में कहा था, "तुम्हें अपना नाम बदलने के बारे में सोचना चाहिए। जिस दिन मैं मशहूर हो जाऊंगा, लोग सोचेंगे कि मैंने तुम्हारा कंटेंट लिखा है।" हालांकि, उन्हें नहीं पता था कि एक दिन उनकी बातें सच हो जाएंगी।

लेखक अभिषेक बनर्जी एक रचनात्मक व्यक्ति हैं, जो ऐसी कहानियां गढ़ते हैं जो दर्शकों को पसंद आती हैं। अभिनेता जोर देकर कहते हैं कि उनके दोस्त को उनके काम के लिए पूरा श्रेय मिलना चाहिए, न कि सिर्फ उनके साझा नाम के कारण। अभिनेता अभिषेक ने स्पष्ट करते हुए कहा, "बॉलीवुड में दो अभिषेक बनर्जी हैं- एक लिखते हैं और दूसरा अभिनेता हैं। तो आप दोनों को लेकर कोई भ्रम न रखें और प्लीज, लेखक अभिषेक को उसके काम का श्रेय दें। उन्होंने इसे अर्जित किया है!" ‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन नागालैंड की पृष्ठभूमि पर आधारित एक मनोरंजक और क्राइम-थ्रिलर है। खतरनाक ड्रग सिंडिकेट और रहस्यमयी तरीके से लापता प्रवासी मजदूर की खोज की कहानी को प्रस्तुत करता है। सीरीज में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह, गुल पनाग, तिलोत्तमा शोम और नागेश कुकुनूर के साथ ही अन्य सितारे भी अहम भूमिका में हैं। दूसरा सीजन प्राइम वीडियो पर 17 जनवरी को रिलीज हुआ।


जब ‘मन्नत’ के लिए शाहरुख ने कहा था, ‘खरीद लूं क्या?'

फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक और कोरियोग्राफर अहमद खान ने शाहरुख खान की 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'यस बॉस' के गाने ‘बस इतना सा ख्वाब है’ की शूटिंग से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया जिसमें गाने का ‘मन्नत’ कनेक्शन भी सामने आया है। यह गाना मुंबई में फिल्माया गया था। अहमद खान ने कहा, "मैं ‘बस इतना सा ख्वाब’ की शूटिंग कर रहा था और यह गाना मेरे साथ ही शाहरुख खान, जतिन-ललित (जतिन पंडित-ललित पंडित) और इसमें शामिल अन्य युवाओं के लिए बहुत मायने रखता था। जावेद जी ने इस गीत को एक ऐसे यंग लड़के के लिए लिखा है, जो जीवन में बहुत कुछ हासिल करना चाहता है। लेकिन फिर वह कहता है ‘बस इतना सा ख्वाब है’ इसलिए जब मैंने गाने की योजना बनाई तो मैं यह दिखाना चाहता था कि वह मुंबई की गलियों में रहने वाला एक सामान्य लड़का है, लेकिन वह बड़े सपने देखता है। हमने गाने में बच्चों के साथ ही कई कार्टून कैरेक्टर्स को भी शामिल किया।"

‘इतना सा ख्वाब’ की शूटिंग से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए कोरियोग्राफर ने कहा, "एक बार हम बैंडस्टैंड में शूटिंग कर रहे थे और ‘मन्नत’ (शाहरुख खान के घर का नाम) के बाहर खड़े थे। हालांकि, तब वह ‘मन्नत’ नहीं था। मुझे अब भी याद है कि मैंने गाने की शूटिंग के लिए पास में खड़ी एक पारसी की गाड़ी पर शाहरुख को चढ़ा दिया था और फिर कुछ गड़बड़ हो गई थी। इसके बाद गार्ड ने हमें वहां से हट जाने के लिए कहा था। मुझे याद है कि शाहरुख ने मुझसे उस वक्त कहा था, 'शॉट लेना है खरीद लूं क्या?' मैंने शाहरुख से कहा था कि 'हां खरीद लो' फिर हम यहां अच्छे से शूटिंग करेंगे।“ कोरियोग्राफर ने बताया, “इस घटना ने मुझे एहसास कराया कि जब भी आप कुछ कहते हैं तो आपको अच्छी बात ही कहनी चाहिए क्योंकि यह सच हो सकता है। आप गाना देखें तो उसमें ‘मन्नत’ है।"

शानदार है ‘बैदा’, आम तौर पर भारतीय सिनेमा में नहीं देखी ऐसी फिल्में : हितेन तेजवानी

अभिनेता हितेन तेजवानी ने अपनी अपकमिंग साइंस-फिक्शन फिल्म ‘बैदा’ पर बात की। तेजवानी ने बताया कि उनकी फिल्म शानदार है और ऐसी फिल्में आम तौर पर भारतीय सिनेमा में बड़े पर्दे पर नहीं दिखती हैं। फिल्म के बारे में हितेन ने कहा, “‘बैदा’ एक अनोखी फिल्म है, ऐसी फिल्म आम तौर पर भारतीय सिनेमा में बड़े पर्दे पर नहीं देखी जाती। हालांकि, इसमें साइंस-फिक्शन जैसे दिलचस्प तत्व हैं। ‘बैदा’ की कहानी आकर्षक है और यह कहानी ही फिल्म का असली हीरो है।” ‘बैदा’ में निभाए गए अपने किरदार को लेकर हितेन ने कहा, “फिल्म में मैं जो किरदार निभा रहा हूं, उसमें एनर्जी के साथ इमोशंस हैं और यह फिल्म के बेसिक प्लॉट (कथानक) को बनाने में महत्वपूर्ण है।”

फिल्म की शूटिंग गोरखपुर में भी हुई है। इस बारे में अभिनेता ने कहा, “गोरखपुर के पास एक गांव में कुछ बेहतरीन हाथ से बने सेट पर शूटिंग करना बहुत मजेदार था। मुझे यकीन है कि मेरे परिवार और दोस्तों के साथ दर्शक सिनेमा हॉल में ‘बैदा’ को देखकर रोमांचित होंगे और एक ऐसी कहानी का अनुभव करेंगे जो पहले कभी नहीं देखी गई।” हिंदी पट्टी में भारत की पहली साई-फाई थ्रिलर बनाने के पीछे की कुछ जानकारी शेयर करते हुए निर्माता पुनीत ने कहा, “हमने स्थानीय कारीगरों और विशेषज्ञों को तीन मंजिल वाली झोपड़ी बनाने के लिए शामिल किया, जो बिना किसी मेटल का उपयोग किए लगभग 600 किलोग्राम वजन उठा सकती है। ‘बैदा’ को सभी एज ग्रुप के लोग पसंद करेंगे।” फिल्म में सुधांशु मुख्य अभिनेता की भूमिका में हैं। उन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है। उन्होंने कहा, “‘बैदा’ एक भ्रम की दुनिया है, जहां एक आदमी जीवन और मृत्यु के दुष्चक्र में फंस जाता है। उसके साथ होने वाली अप्रत्याशित घटनाओं और उसके रास्ते में आने वाले किरदारों ने मिलकर इस कहानी को बुना है जो समय और आयामों के दायरे से परे है। 'बैदा' के साथ मैंने अपने प्रशंसकों से दो घंटे के मनोरंजन और रोमांच के एक बेहतरीन मिश्रण का वादा किया है। मुझे यकीन है कि दर्शक इसे देखकर खुश होंगे।” गोरखपुर के पास एक छोटे से गांव में शूट की गई 'बैदा' 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia