सिनेजीवन: 'बैटल ऑफ गलवान' का दिल छू लेने वाला गाना 'मातृभूमि' रिलीज और KRK को बांद्रा कोर्ट से नहीं मिली राहत

सलमान खान ने फिल्म का गाना अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, "गाना मातृभूमि रिलीज हो चुका है।" कोर्ट में केआरके की ओर से यह भी कहा गया कि वह उस व्यक्ति को नहीं जानते, जिसने फायरिंग की और उनका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

गणतंत्र दिवस से पहले 'बैटल ऑफ गलवान' का दिल छू लेने वाला गाना 'मातृभूमि' रिलीज

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यह फिल्म साल 2020 में गलवान घाटी में हुए भारत-चीन संघर्ष पर आधारित एक ऐतिहासिक वॉर ड्रामा फिल्म है। गणतंत्र दिवस से पहले मेकर्स ने दर्शकों के लिए एक खास तोहफा दिया है। उन्होंने फिल्म का नया गाना 'मातृभूमि' रिलीज कर दिया है।

 फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं, जबकि चित्रांगदा सिंह भी अहम किरदार निभा रही हैं।

'मातृभूमि' एक पैट्रियॉटिक सॉन्ग है, जिसे अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल और मास्टर सनी धरमकोट ने अपनी शानदार आवाज से सजाया है, जबकि इसके लिरिक्स समीर अंजान ने लिखे हैं और म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने तैयार किया है।

सलमान खान ने फिल्म का गाना अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, "गाना मातृभूमि रिलीज हो चुका है।"

इस गाने के रिलीज होते ही फैंस और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कई लोगों ने इसे सुनकर भावुक होने की बात कही और इसे 'बेस्ट' बताया। गाना देश की मातृभूमि के लिए प्यार, सैनिकों की बहादुरी और बलिदान की भावना को बखूबी दर्शाता है।

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'द ब्लफ' का ट्रेलर 'दमदार', महेश बाबू ने की तारीफ

सिनेजीवन: 'बैटल ऑफ गलवान' का दिल छू लेने वाला गाना 'मातृभूमि' रिलीज और KRK को बांद्रा कोर्ट से नहीं मिली राहत

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जल्द ही फिल्म 'वाराणसी' में नजर आएंगे। हाल ही में अभिनेत्री की आने वाली फिल्म 'द ब्लफ' का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसका समर्थन अभिनेता महेश बाबू ने किया।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर फिल्म के ट्रेलर की क्लिप शेयर की। इसमें अभिनेत्री एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं। अभिनेता ने पोस्ट कर इसे कैप्शन दिया, "ट्रेलर बहुत अच्छा लगा। प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर दमदार और मजबूत अंदाज में नजर आ रही हैं।"

महेश बाबू ने प्रियंका को "अटल" और "मजबूत" बताया है। उन्होंने पोस्ट कर इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "फिल्म 'द ब्लफ' की पूरी टीम को 25 फरवरी के लिए ढेरों शुभकामनाएं।"

बता दें कि 'द ब्लफ' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अभिनेत्री 'ब्लडी मैरी' नामक एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं, जो पूर्व में समुद्री डाकू रह चुकी है। फिल्म के ट्रेलर में अभिनेत्री के परफॉर्मेंस ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। यह फिल्म 25 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।


मुंबई : केआरके को बांद्रा कोर्ट से नहीं मिली राहत, पुलिस हिरासत में रहेंगे

सिनेजीवन: 'बैटल ऑफ गलवान' का दिल छू लेने वाला गाना 'मातृभूमि' रिलीज और KRK को बांद्रा कोर्ट से नहीं मिली राहत

मुंबई के बांद्रा कोर्ट में कमाल राशिद खान (केआरके) से जुड़े फायरिंग मामले में अहम सुनवाई हुई। कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस ने बताया कि मामले में दो राउंड फायर किए गए थे और मौके से एक कारतूस भी बरामद किया गया है। हालांकि, फायरिंग के पीछे की मंशा अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है और जांच जारी है।

पुलिस के अनुसार, फायरिंग की घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है, क्योंकि इससे सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा हो सकता था।

वहीं, केआरके के वकील ने पुलिस के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक अनजान व्यक्ति ने दो अलग-अलग फ्लैट्स की ओर फायरिंग की थी। उन्होंने कोर्ट को बताया कि दोनों बिल्डिंग्स के बीच की दूरी लगभग 400 मीटर है, जबकि जिस हथियार का जिक्र किया जा रहा है, उसकी रेंज केवल 20 मीटर है, इससे केआरके पर लगे आरोप संदिग्ध लगते हैं।

कोर्ट में केआरके की ओर से यह भी कहा गया कि वह उस व्यक्ति को नहीं जानते, जिसने फायरिंग की और उनका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। केआरके ने दावा किया कि फायरिंग का कोई इरादा नहीं था और उनके पास वैध हथियार लाइसेंस है। उन्होंने खुद को एक जाना-माना बिजनेसमैन बताते हुए कहा कि वह पिछले कई वर्षों से मुंबई में रह रहे हैं और उनके फरार होने की कोई संभावना नहीं है।

‘तू या मैं’ जैसी फिल्में सिर्फ परफॉर्मेंस नहीं, अनुभव हैं : आदर्श गौरव

सिनेजीवन: 'बैटल ऑफ गलवान' का दिल छू लेने वाला गाना 'मातृभूमि' रिलीज और KRK को बांद्रा कोर्ट से नहीं मिली राहत

बाफ्टा नॉमिनेटेड अभिनेता आदर्श गौरव जल्द ही बिजॉय नांबियार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तू या मैं’ में नजर आएंगे। अभिनेता ने फिल्म में काम करने के अनुभव को शानदार बताते हुए कहा कि ‘तू या मैं’ जैसी फिल्में सिर्फ परफॉर्मेंस नहीं, अनुभव हैं, जो उनके लिए बेहद खास है।

गौरव ने कहा है कि ‘तू या मैं’ जैसी फिल्में महज एक्टिंग नहीं होतीं, बल्कि वे एक पूरा अनुभव होती हैं। वे ऐसी हाई-कॉन्सेप्ट और नए आइडिया से भरी कहानियों को चुनते हैं जो नई दुनिया, कल्पना और भावनाओं को एक साथ जोड़ती हैं। आदर्श ने बताया कि उन्हें मजबूत स्क्रिप्ट और नई सोच वाली कहानियां सबसे ज्यादा आकर्षित करती हैं।

आदर्श गौरव जल्द ही बिजॉय नांबियार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तू या मैं’ में नजर आएंगे, जिसे आनंद एल राय ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री शनाया कपूर लीड रोल में हैं। कलर येलो के बैनर तले बनी यह फिल्म प्यार और सर्वाइवल पर नया नजरिया पेश करती है। इसे आनंद एल रॉय के साथ मिलकर हिमांशु शर्मा, विनोद भानुशाली और कमलेश भानुशाली ने भी प्रोड्यूस किया है। फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

आदर्श ने कहा, “मैं हमेशा ऐसी कहानियों से उत्साहित रहता हूं जो अलग जॉनर, फॉर्म और स्टोरीटेलिंग के साथ प्रयोग करती हैं। ‘तू या मैं’ जैसी फिल्में एक्टर को आगे बढ़ने, अलग सोचने और एक्टिंग को नए नजरिए से देखने का मौका देती हैं। यह क्रिएटिव ग्रोथ मेरे लिए बहुत रोमांचक है।”


'बॉर्डर-2' के दीवाने हुए नील नितिन मुकेश, गर्व और सम्मान के साथ फिल्म बनाने के लिए पूरी टीम को दी बधाई

सिनेजीवन: 'बैटल ऑफ गलवान' का दिल छू लेने वाला गाना 'मातृभूमि' रिलीज और KRK को बांद्रा कोर्ट से नहीं मिली राहत

सनी देओल और मल्टीस्टारर फिल्म 'बॉर्डर-2' 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और पहले ही दिन फिल्म ने 30 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म रिपब्लिक डे की सबसे बड़ी ओपनिंग करने से चूक गई, क्योंकि ये खिताब शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के नाम है। इसी बीच अभिनेता नील नितिन मुकेश ने फिल्म और फिल्म की पूरी स्टारकास्ट की खुलकर तारीफ की है।

नील नितिन मुकेश ने फिल्म 'बॉर्डर-2' की खुलकर तारीफ की है और फिल्म को दिल छू लेने वाला बताया है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे फिल्म की स्टारकास्ट के साथ दिख रहे हैं। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, "क्या शानदार फिल्म है! क्या गजब की विरासत है जिसे गर्व और सम्मान के साथ आगे बढ़ाया गया है। फिल्म की निर्माता निधि दत्त को बहुत बधाई, जिन्होंने बॉर्डर-2 के साथ नया कीर्तिमान स्थापित किया है।"

'बॉर्डर-2' को इतनी भव्यता, भावनाओं और गर्व के साथ पर्दे पर लाने के लिए कई लोगों ने मेहनत की है। सनी देओल की तारीफ कर उन्होंने कहा, "सर, आप हमेशा की तरह बेहतरीन फॉर्म में हैं। ज़बरदस्त शक्ति और ज़बरदस्त गंभीरता के साथ आपने फिल्म में जान डाल दी। वरुण धवन ने अपने अभिनय से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। उनका दबदबा हर फ्रेम में देखने को मिला है।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia