सिनेजीवन: Honey Singh ने Badshah को लेकर फिर उगला जहर और ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ ये अभिनेता

हनी सिंह ने आखिरकार एक दशक से ज्यादा समय तक चले झगड़े के बारे में बात की और बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को ऑनलाइन ठगी से सजग रहने की सलाह दी।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

Honey Singh ने Badshah को लेकर फिर उगला जहर, कहा- 'देखो! जियान ज्ञान दे रहा है'

भारतीय रैप इंडस्ट्री के दो दिग्गजों हनी सिंह और बादशाह के बीच कॉम्पटीशन, पब्लिकली झगड़े और चुटकुलों से भरा एक कठिन रिश्ता रहा है। इंडिया टुडे डिजिटल के साथ एक इंटरव्यू में, हनी सिंह ने आखिरकार एक दशक से ज्यादा समय तक चले झगड़े के बारे में बात की। हनी सिंह का वीडियो जो सामने आया है, उसमें उनसे सवाल पूछा जा रहा था कि एपी ढिल्लों और दिलजीत दोसांझ के बीच ब्लॉक और अनब्लॉक का गेम चल रहा है। इसमें बादशाह की एंट्री होती है और वो ये कहते हैं कि वो ये गलती ना करें, जो मैंने की।

इस बात पर हनी सिंह हंसते हैं और कहते हैं कि सबसे पहले ये देखो किया ज्ञान दे कौन रहा है? जियान ज्ञान दे रहा है। हंसी आती है ऐसी बातें सुनकर, लेकिन अच्छी बात ये है कि उसे लगता है कि उसने गलती की है और वो आगे ना करे। लेकिन मुझे नहीं लगता कि एपी और दिलजीत भाई कोई गलती कर रहे हैं। मुझे लगता है कोई छोटी सी कन्फ्यूजन है और बाकी जितना लोगों को आदत है दूसरों के पंगे में घुसने की पब्लिसिटी के लिए... तो साफ नजर आ रहा है कि कोई ज्ञान कम दे रहा है और इस पब्लिसिटी को कैच करने की कोशिश ज्यादा कर रहा है।

अर्जुन कपूर ऑनलाइन ठगी का शिकार, फैंस को दी चेतावनी

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को ऑनलाइन ठगी से सजग रहने की सलाह दी। उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताया जो उनका मैनेजर बन कर लोगों के साथ ठगी कर रहा। अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फॉलोअर्स को एक फर्जी अकाउंट के बारे में बताया, जो अपने आप को उनका मैनेजर बता रहा था। यह व्यक्ति एक ठग था। यह ठग अर्जुन के नाम का इस्तेमाल करके लोगों को उनकी निजी जानकारी साझा करने और संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने के लिए कह रहा था। अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, " मेरे संज्ञान में आया है, एक संदिग्ध शख्स लोगों से संपर्क कर रहा है और खुद को मेरा मैनेजर बता रहा है। साथ ही लोगों को मुझसे जोड़ने की बात कह रहा है। प्लीज ध्यान रखें कि ये संदेश असली नहीं हैं और मेरा इनसे कोई संबंध नहीं है। मैं कभी नहीं चाहूंगा कि कोई व्यक्ति ऐसे लिंक पर क्लिक करे या अपनी निजी जानकारी साझा करे। कृपया इन ठगों के झांसे में न आएं, सुरक्षित और सतर्क रहें। यदि आपको ऐसे संदेश मिले तो तुरंत अकाउंट के खिलाफ रिपोर्ट करें। सुरक्षित और खुशहाल क्रिसमस मनाएं।"

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव अर्जुन कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' की टीम को शुभकामनाएं दी थीं। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, "पूरी टीम को सफलता की शुभकामनाएं! " एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता हाल ही में कई सितारों से सजी रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने खलनायक का किरदार निभाया था। फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और करीना कपूर खान जैसे सितारे भी थे। फिल्म में सलमान खान कैमियो में नजर आए थे। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'सिंघम अगेन' 1 नवंबर को रिलीज हुई थी। अर्जुन ने इस फिल्म के सेट पर बिताए हर पल को यादगार बताते हुए रोहित शेट्टी का धन्यवाद किया था। उन्होंने लिखा था, "सही समय पर, सही निर्देशक के साथ जो आप पर विश्वास करता है - कभी-कभी बस इतना ही काफी होता है। जब बहुत से लोग ऐसा करने को तैयार नहीं थे, तब रोहित सर ने मुझ पर विश्वास किया और मुझे एक ऐसा किरदार निभाने का मौका दिया, जिसे दर्शकों ने पसंद किया।


सैयामी खेर ने ऑस्ट्रेलिया में अपना बचपन का ख्वाब पूरा किया

अभिनेत्री सैयामी खेर ने ऑस्ट्रेलिया यात्रा से जुड़ी दिलचस्प बात साझा की। उन्होंने इसे ख्वाब पूरा करने वाली 'ट्रिप' का नाम दिया। सैयामी ने खुलासा किया कि इस यात्रा ने उन्हें वह सब कुछ करने का मौका दिया, जिसका उन्होंने बचपन में सपना देखा था। अभिनेत्री ने बताया कि यह उनके जीवन का एक कभी ना भूल पाने वाला हिस्सा बन गया। जिसमें गाबा में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच देखने से लेकर खूबसूरत वन्यजीवों की खोज करने और सर्फिंग और डाइविंग करने तक सब कुछ शामिल था। अपनी यात्रा के बारे में अभिनेत्री ने बताया, "मुझे ऑस्ट्रेलिया आना बहुत पसंद है। यहां आना हमेशा बहुत खास होता है। ‘घूमर’ का अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर यहीं हुआ था और तब से मैं तीन बार यहां आ चुकी हूं। इस यात्रा में मुझे वह सब कुछ करने का मौका मिला, जिसका मैंने बचपन में सपना देखा था। गाबा में बहुत ही शानदार अनुभव था, यहां के खूबसूरत वन्यजीवों की खोज करना, सर्फिंग और डाइविंग करना, कोआला को गोद में लेना और कंगारुओं को खाना खिलाना बहुत ही प्यारा था। मैं यहां से ढेर सारी खुशनुमा यादें ले जा रही हूं! "

सैयामी खेर सारा तेंदुलकर, ईशान खट्टर, कबीर खान, मिनी माथुर, प्राची देसाई, जहीर खान और सागरिका घाटगे सहित अपने दोस्तों के साथ रोमांचक भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच देखने पहुंची। सैयामी क्रिकेट के मैदान से बाहर भी दोस्तों के साथ अनमोल पल बिताती दिखीं। उन्होंने इसे "जीवन का खास अनुभव" बताया। सैयामी खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री हाल ही में फिल्म ‘अग्नि’ में नजर आई थीं। फिल्म में उन्होंने एक फायर फाइटर की भूमिका निभाई थी। फिल्म निर्माता राहुल ढोलकिया के निर्देशन में तैयार फिल्म ‘अग्नि’ में सैयामी खेर के साथ प्रतीक गांधी और दिव्येंदु शर्मा, साई ताम्हणकर, जितेंद्र जोशी, उदित अरोड़ा और कबीर शाह ने भी अहम भूमिका निभाई थी। ‘अग्नि’ का प्रीमियर 6 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर हुआ था।

मनीषा कोइराला के लिए 'प्रकृति का साथ' खुद को रिचार्ज करने का बेहतरीन उपाय

मनीषा कोइराला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर बताया है कि प्रकृति का साथ बेहद जरूरी है। अभिनेत्री ने कहा, यदि आप शांति की तलाश कर रहे हैं या खुद को रिचार्ज करने का तरीका खोज रहे हैं, तो प्रकृति की सैर आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कर लिखा, “ प्रकृति की सैर के लिए जंगल की सैर। आज की सुबह प्रकृति के साथ फिर से जुड़ने का मौका मिला और एक हीलिंग पावर मिला। वन स्नान या शिनरिन-योकू (शिनरिन-योकू जापान की एक प्राचीन कला है। इसका मतलब है, जंगल के वातावरण में खुद को बिठाना या अपनी इंद्रियों के जरिए जंगल से जुड़ना) केवल जंगल में टहलना नहीं है - यह एक सचेत यात्रा है, जो इंद्रियों को जागृत करती है। सरसराहट करने वाली पत्तियां, पक्षियों की चहचहाहट और ताजी मिट्टी की सुगंध मन और आत्मा को तरोताजा महसूस कराती है।"

अभिनेत्री ने आगे लिखा, “ प्रत्येक कदम ने मुझे याद दिलाया कि कैसे प्रकृति हमारे लिए खास जगह रखती है, शांति और एक खास नजरिया देती है। यदि आप आराम करने, गहरी सांस लेने और खुद को रिचार्ज करने का तरीका खोज रहे हैं, तो प्रकृति की सैर शायद आपके लिए जरूरी उपाय हो।" पोस्ट के अंत में अभिनेत्री ने प्रशंसकों से पूछा, "पिछली बार आपने प्रकृति को अपने ऊपर कब जादू चलाने दिया था?” मनीषा कोइराला के जंगल सफर की तस्वीरों और वीडियो को उनके दोस्त सरोश प्रधान ने भी इंस्टाग्राम पर साझा किया, जिसमें अभिनेत्री चाय पीती और घने जंगलों के बीच अपने दोस्तों के साथ चलती नजर आईं। कैंसर से जंग जीतने वाली अभिनेत्री मनीषा कोइराला अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी सचेत रहती हैं और अक्सर पोस्ट साझा कर प्रशंसकों को भी अपनी दिनचर्या में शरीर के लाभदायी चीजों को शामिल करने की अपील करती रहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने नेपाल की खूबसूरत सड़कों पर साइकल चलाने की तस्वीरें साझा की थीं। इससे पहले उन्होंने वर्कआउट की झलक दिखाई थी और फिर से एक नई शुरुआत की बात कही थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia