सिनेजीवन: ऋतिक रोशन ने Fighter को लेकर किए ये बड़े खुलासे और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में शीजान खान

सुपरस्टार ऋतिक रोशन के फिल्म फाइटर को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं और तुनिषा शर्मा सुसाइ़ड केस में शीजान मोहम्मद खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शीजान खान को लेकर पुलिस का शक गहराता जा रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ऋतिक रोशन ने Fighter को लेकर कर डाले ये बड़े-बड़े खुलासे

सुपरस्टार ऋतिक रोशन के फिल्म फाइटर को लेकर 5 ऐसे खुलासे किए हैं जो कि खबरों का हिस्सा है और फैंस उनको जानकर काफी खुश होने वाले हैं। दरअसल ऋतिक रोशन इस दौरान एक सीनियर जर्नलिस्ट से बात कर रहे थे और उन्होने ऑनलाइन मीडिया Galatta Plus से इन बातों का खुलासा किया है। ऋतिक रोशन ने पहला खुलासा करते हुए बताया कि, इस फिल्म का वीएफएक्स काफी अलग होने वाला है जो कि भारतीय सिनेमा को विश्व स्तर पर ले जाने की कोशिश के साथ बनाया जा रहा है। इच्छा है कि ऐसा होगा। ऋतिक रोशन ने दूसरी बात कही कि, ये प्रोजेक्ट उनके लिए काफी रोमांचक है और ये इतना बड़ा सपना है जो कि कभी कभी डरावना भी लगता है। जाहिर कि इसको लेकर अभिनेता काफी खुश हैं। इसके अलावा उन्होने तीसरी बात बताई है कि, ये किरदार उनके जीवन का वो सुपरहीरो किरदार होगा जो कि लार्जन दैन लाइफ साबित हो सकता है।

हालांकि इसको लेकर उन्होने कुछ नहीं बताया का किरदार कैसा होगा। ऋतिक रोशन ने चौथी बात बताई कि, ये सिद्धार्थ आनंद का एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है जिसको वो काफी शिद्दत से बना रहे हैं। पांचवा खुलासा करते हुए कहा है, ये एक कठिन फिल्म है, चाहे वो शूटिंग के नजरिए से हो या फिर एक्शन और किरदार के नजरिए से। सुपरस्टार का ये बयान काफी चर्चा में है और फैंस इसपर रिएक्ट कर रहे हैं।

सिनेजीवन: ऋतिक रोशन ने Fighter को लेकर किए ये बड़े खुलासे और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में शीजान खान

शीजान खान पर पुलिस का गंभीर आरोप, 14 दिन की न्यायिक हिरासत

तुनिषा शर्मा सुसाइ़ड केस में शीजान मोहम्मद खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शीजान खान को लेकर पुलिस का शक गहराता जा रहा है। शीजान खान की पुलिस हिरासत 31 दिसंबर को खत्म हो गई थी। ऐसे में फिर से उन्हें महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई की अदालत में शनिवार को पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 28 साल अभिनेता शीजान खान पर पुलिस ने कुछ भी सही तरीके से नहीं बताने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट में कहा है कि शीजान खान उनका पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। तुनिषा सुसाइड मामले में शीजान खान से जो भी सवाल पूछे जा रहे हैं वह उसका ठीक तरीके से जवाब नहीं दे रहे हैं। पुलिस ने कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि शीजान खान ने गूगल, मेल आईडी का पासवर्ड भी नहीं बताया है। शीजान यह कह रहे हैं कि उन्हें पासवर्ड याद नहीं है। पुलिस ने कहा कि उन्हें शीजान की किसी भी बात पर यकीन नहीं हो रहा है। दूसरी तरफ शीजान के वकील ने कहा है कि अब कस्टडी की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि शीजान का फोन पुलिस के पास है। उन्हें किसी तरह की कस्टडी की जरूरत नहीं है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

राजस्थान के जैसलमेर पैलेस होटल में होगी कियारा-सिद्धार्थ की शादी

बॉलीवुड सितारों कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के शादी करने की खबरों की चर्चा इंटरनेट पर जमकर हो रही है। खबर हैं कि शादी राजस्थान में होगी। बता दें, दिसंबर 2021 में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ सवाई माधोपुर के द सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा में शादी के बंधन में बंधे थे। अब खबरें आ रही हैं कि कियारा और सिद्धार्थ अगले साल जैसलमेर में शादी के बंधन में बंधेंगे और शादी की तारीख 6 फरवरी तय की गई है। हालांकि, बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। सूत्रों के मुताबिक, शादी जैसलमेर पैलेस होटल में होगी, लेकिन सितारों के साथ-साथ होटल से भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों का कहना है कि मेहंदी, हल्दी और संगीत के प्री-वेडिंग फंक्शन 4-5 फरवरी को होंगे, जबकि शादी 6 फरवरी को होगी।

सोशल मीडिया पर अब तक बॉलीवुड सितारों ने अपनी शादी को लेकर कोई क्लू नहीं दिया है, जहां कियारा ने अपने हालिया पोस्ट में केबीसी के सेट से अमिताभ बच्चन के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की है, वहीं सिद्धार्थ ने अपनी अगली फिल्म 'मिशन मजनू' की तस्वीर पोस्ट की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

2023 में टॉलीवुड की पहली बड़ी फिल्म 'वॉल्टेयर वीरय्या' 13 जनवरी को होगी रिलीज

2023 में सुपरस्टार चिरंजीवी और रवि तेजा की फिल्म 'वॉल्टेयर वीरैय्या' रिलीज के लिए एकदम तैयार है। यह फिल्म एक्शन ड्रामा बॉबी कोल्ली द्वारा लिखित और निर्देशित है। इस श्रुति हासन और कैथरीन ट्रेसा लीड एक्ट्रेस हैं। मिथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 13 जनवरी को रिलीज होगी। तेलुगू मूल और डब हिंदी वर्जन एक ही दिन एक ही टाइटल के साथ रिलीज होंगे। ग्रैंडमास्टर और बी4यू हिंदी रिलीज को जिम्मेदारी को संभालेंगे।

निर्माता नवीन येरनेनी ने कहा, फिल्म की रिलिजिंग 13 जनवरी को संक्रांति के दिन होगी। त्योहार के दौरान आप जो पतंगें उड़ते देखेंगे, उसी तरह हमारी फिल्म भी ऊंची उड़ान भरेगी। चिरंजीवी ने अपनी आखिरी फिल्म 'गॉडफादर' के साथ बॉक्स-ऑफिस पर राज किया, जिसने शानदार बिजनेस किया। टीजर और गानों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ग्रैंडमास्टर के विकास साहनी ने नोट किया कि 'वाल्टेयर वीरैया' 2023 की पहली बड़ी रिलीज है और हम उसी दिन हिंदी वर्जन को भी रिलीज कर रहे है। उन्होंने आगे कहा, इस फिल्म में दो बेहद चहेते सुपरस्टार हैं और मसाला फिल्म देखने वाले दर्शक साल की शुरूआत इसी के साथ करना चाहेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia