सिनेजीवन: ऋतिक रोशन बोले- मुझे पसंद नहीं कोई मुझे ज्यादा तवज्जो दे और 'देवा' का फर्स्ट सॉन्ग 'भसड़ मचा' का टीज़र रिलीज

ऋतिक रोशन ने कहा कि मुझे पसंद नहीं कोई मुझे ज्यादा तवज्जो दे और शाहिद कपूर संग पूजा हेगड़े स्टारर 'देवा' का फर्स्ट सॉन्ग 'भसड़ मचा' का जबरदस्त टीज़र हुआ रिलीज।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ऋतिक रोशन बोले- 'मुझे पसंद नहीं कोई मुझे ज्यादा तवज्जो दे'

‘ग्रीक गॉड’ के नाम से मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन आज अपने 51वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं। अभिनेता ने अपनी अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री के अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीवन से जुड़े कुछ अटपटे वाकयों का जिक्र किया। ये भी कहा कि उनको कोई ज्यादा तवज्जो दे ये पसंद नहीं। अभिनेता ने कहा, “जब मैंने यह डॉक्यूमेंट्री देखी तो मैं बिल्कुल हैरान रह गया। इसे इतनी खूबसूरती से निर्देशित किया गया है।” अभिनेता ने बताया कि वह अपने दादा से कभी नहीं मिले। उन्होंने डॉक्यूमेंट्री को शानदार बताते हुए कहा, "मुझे आश्चर्य है कि मुझे जादुई तरीके से उनसे बात करने का मौका मिलेगा। डॉक्यूमेंट्री देखने के बाद मैं वास्तव में उनसे उनके बचपन के बारे में पूछना चाहूंगा कि उन्होंने क्या-क्या झेला, मुझे आश्चर्य है कि वह मुझसे क्या पूछेंगे। मुझे लगता है कि वह मुझसे पूछ सकते हैं कि 'क्या मैं खुश हूं?'”

अभिनेता ने साल 2000 में रिलीज हुई पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ को अपनी प्रेरणा बताया। अभिनेता ने कहा, "मैं उनका शुक्रिया अदा करूंगा क्योंकि मैं अक्सर सोचता हूं कि जब मैं अपनी पहली फिल्म कर रहा था तो मेरे अंदर क्या प्रेरणा थी। वह क्या थी? यह कहां से आया? इसका सबसे आसान जवाब यह है कि यह पहले से ही मेरी जीन में था और यही आगे बढ़ता गया।" ऋतिक रोशन को उनके आकर्षक लुक के कारण बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ के रूप में जाना जाता है। उन्होंने बताया कि उन्हें ध्यान आकर्षित करना पसंद नहीं है। अभिनेता ने कहा, “जब मेरे डैड ने कहा कि वह यह डॉक्यूमेंट्री बनाना चाहते हैं, तो मुझे अजीब लग रहा था। मुझे ध्यान आकर्षित कराना पसंद नहीं है और फिर मुझे यह एहसास हुआ कि यह मेरे बारे में नहीं है। यह इतिहास के बारे में है और इतिहास महत्वपूर्ण है। यह मेरे पूर्वजों, मेरे मॉम-डैड, मेरे दादा, मेरे चाचा के बारे में है।

शाहिद कपूर संग पूजा हेगड़े स्टारर 'देवा' का फर्स्ट सॉन्ग 'भसड़ मचा' का जबरदस्त टीज़र हुआ रिलीज

ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स अपनी अपकमिंग फिल्म देवा के फैंस के लिए हर अपडेट के साथ एक बेहतरीन अनुभव देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पोस्टर्स, टीज़र्स से लेकर गाने की धमाकेदार घोषणा तक, उन्होंने सभी का ध्यान अपनी तरफ खीच रखा है। ऐसे में अब फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट ने एक नया लेवल छू लिया है, क्योंकि 'भसड़ मचा' का टीज़र रिलीज़ हो चुका है, जो इस साल का सबसे बड़ा हिट होने वाला है। चीज़ों को और भी ज्यादा इलेक्ट्रीफाइंग बनाने के लिए, शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े दुबई में ओपनिंग सेरेमनी के दौरान स्टेज पर आग लगाने के लिए तैयार हैं, जहां फैंस को आने वाली शानदार चीज़ों की झलक देखने मिलेंगी। लेकिन, फिलहाल हम उस हाई-वोल्टेज टीज़र में डूबे हुए हैं, जो हर किसी की जुबां पर है।

टीज़र में शाहिद कपूर पूरी तरह से जोश में नजर आ रहे हैं, और ये बिलकुल साफ है कि उनके पास वो सब कुछ है, जो दर्शकों को चाहिए। उनके स्वैग से लेकर उनके डांस मूव्स तक, शाहिद यहां हैं आपको पहले से कहीं ज्यादा एंटरटेन करने के लिए। उनकी डांस परफॉर्मेंस आपको उठकर थिरकने के लिए मजबूर कर देगी। एनर्जी की बात करें तो, वो बिलकुल शानदार है। वो सिर्फ परफॉर्म नहीं कर रहे हैं; बल्कि हर कदम के साथ वो स्क्रीन पर छा रहे हैं। ये सिर्फ एक गाना नहीं है - ये एक पूरा महौल है जो आपको अपनी तरफ खींच लेगा, और आप हर बीट को महसूस करेंगे। 'भसड़ मचा', जिसे बोस्को लेस्ली मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है, जो एक जबरदस्त विजुअल और म्यूजिकल ट्रीट होने का वादा करता है। इस ट्रैक को मिका सिंह, विशाल मिश्रा और ज्योतिका तंगरी ने अपनी आवाज से सजाया है। विशाल मिश्रा द्वारा कंपोज्ड इस गाने के बोल राज शेखर ने लिखे हैं।


अरिजीत के ‘तू हर लम्हा’ गाने पर गुरमीत ने देबिना संग किया रोमांस

टीवी और फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता गुरमीत चौधरी ने एक वीडियो साझा की, जिसमें वह अरिजीत सिंह के गाने ‘तू हर लम्हा’ पर पत्नी देबिना बनर्जी के साथ रोमांस करते नजर आए। गुरमीत चौधरी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और प्रशंसकों को अपने हर एक नए और खूबसूरत पोस्ट से रूबरू कराते रहते हैं। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह पत्नी-अभिनेत्री के साथ डांस करते नजर आए। वीडियो की शुरुआत में गुरमीत वीडियो की ओर देखकर हंसते हुए दूर खड़ी देबिना के पास आते हैं। वीडियो में गुरमीत पैंट-सूट में और देबिना चटक लाल रंग की ऑफ शोल्डर गाउन में बेहद हॉट लगीं। दोनों अरिजीत सिंह के गाने ‘तू हर लम्हा’ पर थिरकते नजर आए। वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “बे के साथ रोमांस।”

‘तू हर लम्हा’ गाना मूल रूप से अली फजल और सपना पब्बी पर फिल्माया गया है। यह गाना रोमांटिक-थ्रिलर ‘खामोशियां’ का है, जिसमें गुरमीत भी हैं। गुरमीत और देबिना साल 2009 में आए टेलीविजन शो 'रामायण' में साथ काम कर चुके हैं। शो में गुरमीत ने राम और देबिना ने सीता का किरदार निभाया था। इस शो के बाद उन्हें पहचान मिली। उन्होंने पहली बार साल 2009 में गुपचुप शादी की और फिर 2011 में पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधे। जोड़े को दो बेटियां हैं। गुरमीत ने हाल ही में एक पोस्ट साझा कर बताया कि दिल्ली में समय बिताकर उन्हें बहुत अच्छा लगता है। दिल्ली में खूबसूरत और उत्साह से भरा समय बिताकर खुश नजर आए थे। कहा था दिल्ली में उत्साह और एनर्जी है।

अभिनेता ‘ये काली काली आंखें’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे थे, जहां वह फैंस से घिरे नजर आए थे। साझा किए गए वीडियो के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा था, “दिल्ली में ‘ये काली काली आंखें’ सीजन 2 का प्रमोशन करना, क्या शानदार दिन रहा। कुछ दिलचस्प पल, बेहतरीन ऊर्जा और निश्चित रूप से कभी न भूल पाने वाले दिल्ली की वाइब्स।“ ‘ये काली काली आंखें’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज रोमांटिक-क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने किया है। इस सीरीज में गुरमीत के साथ श्वेता त्रिपाठी और आंचल सिंह भी लीड रोल में हैं। सीरीज में सौरभ शुक्ला, सूर्या शर्मा, अरुणोदय सिंह और बृजेंद्र काला भी हैं। 'ये काली काली आंखें' सीजन 2’ 22 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia