लंदन में कैंसर का इलाज करा रहे इरफान खान ने कहा, जिंदगी की कोई गारंटी नहीं  

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने हाल में एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे कैंसर के इलाज के साथ जिंदगी को देखने के उनके नजरिए में अंतर आया है। उन्होंने बताया कि अब उन्हें समझ में आ गया है कि हर व्यक्ति की जिंदगी कितनी अनिश्चित है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर का लंदन में इलाज करा रहे हैं। उन्होंने अपने स्वास्थ्य को लेकर जानकारी साझा की है। इरफान ने अपनी कीमोथेरेपी की चौथी किस्त पूरी कर ली है। इरफान के मुताबिक, अभी उन्हें 6 और किस्तें पूरी करनी है। इससे पहले इरफान की एक फोटो सामने आई थी। इस फोटो में उनका वजन काफी कम लग रहा है।

न्यूज एजेंसी एसोसिएट प्रेस (एपी) को दिए साक्षात्कार में अभिनेता इरफान खान ने कहा कि कीमोथेरेपी की तीसरी किस्त के बाद मेरा स्कैन हुआ था। उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। लेकिन 6 किस्तें पूरा होने के बाद होने वाला स्कैन सबसे अहम होगा। इस स्कैन के बाद ही पता चलेगा कि इलाज किस दिशा में चल रहा है।

इरफान खान ने अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि जीवन की कोई गारंटी नहीं है। मेरा मन मुझसे लगातार ये कहता है कि मैं अपने गले पर एक तख्ती लटका लूं जो कहे - मुझे एक बीमारी है, मैं कुछ महीनों या साल-दो साल में मर सकता हूं। ऐसे में आप च‍िंतन करना छोड़ देते ह‍ैं, प्लान‍िंग करना बंद कर देते हैं।

इरफान आगे कहते हैं कि आप जीवन के दूसरे पहलुओं पर गौर करने लगते हैं। मुझे जीवन में बहुत कुछ मिला है। इन सबके लिए बस मेरे पास एक ही शब्द है, शुक्र‍िया। मुझे जीवन से कोई इच्छा नहीं है, मुझे कोई प्रार्थना अब नहीं करनी है।

इरफान खान ने आगे कहा, “मेरा दिमाग हमेशा ये बात मुझसे कहता है कि मुझे यह बीमारी है और मैं कुछ ही महीनों या एक साल या दो साल में मर सकता हूं। या फिर मैं इन सब बातों को पूरी तरह अनदेखा करके जिंदगी जिस ओर मुझे ले जाती है मैं वैसे ही जिऊं। जिंदगी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैं मानता हूं कि मैं अंधों की रेस में था। जहां मुझे काफी कुछ मिल रहा था लेकिन मैं देख नहीं सका।”

जब इरफान खान से पूछा गया कि क्या वो अभी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं? उन्होंने कहा, “नहीं मैं इस वक्त कोई स्क्रिप्ट नहीं पढ़ रहा हूं। मैं अभी अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा हूं। अभी मैं कोई प्लान नहीं कर रहा हूं। मैं ब्रेकफास्ट के लिए जाता हूं और उसके बाद मेरे पास कोई प्लान नहीं होता है। मैं चीजों को उसी तरह ले रहा हूं जैसे वो मेरे पास आ रही हैं।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */