सिनेजीवन: इरफान खान के बेटे ने छोड़ी पढ़ाई, कहा- अब सिर्फ एक्टिंग करूंगा और फिल्म 'तूफान' का नया पोस्टर रिलीज

इरफान खान के बेटे बाबिल ने फिल्म स्कूल छोड़ने का फैसला लिया है और इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है और अमेज़न प्राइम ने फिल्म तूफान का एक और पोस्टर रिलीज किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

फिलहाल 2 का एक और पोस्टर आया सामने, अक्षय-नूपुर सैनन का धमाका!

अक्षय कुमार के फैंस काफी समय से उनके गाने फिलहाल 2 का इंतजार कर रहे हैं और अब उनका ये इंतजार खत्म हो चुका है। अक्षय कुमार के साथ नुपुर सैनन को काफी पसंद किया था। हाल ही अक्षय कुमार ने गाने का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया था। इस लुक में में अक्षय कुमार के साथ नुपुर सैनन नजर आ रहीं हैं। इस समय इसका एक और पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें अक्षय कुमार और नूपुर सैनन नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि ये एक रोमांटिक पोस्टर है और फैंस इसको निश्चित ही काफी पसंद करने वाले हैं। 'फिलहाल' गाने के सिंगर बी पार्क हैं। इसके बोल जॉनी ने लिखे और अरविंदर खैरा ने डायरेक्ट किया था। एक बार फिर यही टीम इस गाने का निर्माण करने वाली है। इस तस्वीर में अक्षय कुमार और नूपुर सैनन एक दूसरे के सिर पर सिर लगाए नजर आ रहे हैँ। फैंस काफी ज्यादा खुश हैं और रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

इरफान खान के बेटे बाबिल ने छोड़ा फिल्म स्कूल

कई दिनों से इरफान खान के बेटे बाबिल के डेब्यू को लेकर चर्चा चल रही है। बाबिल जल्द ही नेटफ्लिक्स की फिल्म Qala से डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसे अन्विता दत्त डायरेक्ट करने वाली हैं। फिल्म में बाबिल के साथ तृप्ति डिमरी दिखेंगी। कोई शक नहीं कि बाबिल से दर्शकों की उम्मीदें अभी से जुड़ चुकी हैं। इस बीच बाबिल ने फिल्म स्कूल छोड़ने का फैसला लिया है और इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। बता दें, बाबिल लंदन के फिल्म स्कूल से पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन अभिनय पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी है। बाबिल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए लिखा- "मुझे आपकी बहुत याद आएगी. मेरे प्यारे दोस्त। मुंबई में मेरा एक छोटा-सा सर्कल है, कुल मिलाकर 2-3 दोस्त हैं। आप सभी ने मुझे एक अंजान जगह पर घर दिया और मुझे महसूस कराया कि मैं आपमें से एक हूं। धन्यवाद। मैं आपसे प्यार करता हूं। आज मैं ड्रॉप आउट कर रहा हूं क्योंकि मैं अब अपना सबकुछ अभिनय को देना चाहता हूं। वेस्टमिंस्टर की यूनिवर्सिटी अलविदा।"

पूरी हुई गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग

काफी समय से आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर चर्चा थी। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस मौके अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए एक मैसेज लिखा जो कि तेजी से चर्चा में आया है। इन तस्वीरों में आलिया भट्ट के साथ फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली भी नजर आ रहे हैं। आलिया भट्ट लिखती हैं कि 'सभी ने 8 दिसंबर 2019 को गंगूबाई काठियाबाड़ी की शूटिंग शुरू की थी और अब 2 साल बाद फिल्म की शूटिंग पूरी हो पाई है! इस फिल्म को लगातार दो लॉकडाउन से गुजरना पड़ा है। इसके अलावा इसने दो साइक्लोन का सामना किया है। इस फिल्म को पूरा करने के लिए निर्देशक और एक्टर कोरोना से संक्रमित हुए। सेट को एक अन्य फिल्म की समस्या का सामना करना पड़ा। लेकिन इन सबके बाद भी ये पूरी हुई। ये जिंदगी का एक बड़ा अनुभव था। सर के साथ काम करने का मेरा सपना रहा है जो कि पूरा हुआ है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि इन दो वर्षों में मैं जिस जर्नी पर थी, उसके लिए मुझे किसी ने भी तैयार नहीं किया होगा।

 सिनेजीवन: इरफान खान के बेटे ने छोड़ी पढ़ाई, कहा- अब सिर्फ एक्टिंग करूंगा और  फिल्म 'तूफान' का नया पोस्टर रिलीज

अमेज़न प्राइम ने रिलीज किया फिल्म 'तूफान' से ये पोस्टर

जो एक लम्बा इंतजार लग रहा था वह अब खत्म होने वाला है क्योंकि अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा 'तूफान' का तूफानी ट्रेलर अब 30 जून को रिलीज किया जाएगा। ये दो दिन सभी प्रशंसकों और दर्शकों के लिए प्रत्याशा और उत्साह से भरे होंगे। अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा- इतना तो तय है कि इस वक्त हर कोई पोस्ट से शतप्रतिशत सहमत है। फरहान अख्तर अभिनीत फिल्म को एक नई रिलीज की तारीख मिल गयी है क्योंकि पहले देश कोविड की दूसरी लहर से जूझ रहा था और इसलिए स्टार और तूफान की टीम को अपनी फिल्म रिलीज़ करना सही नहीं लग रहा था। फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर द्वारा किया गया है। तूफान का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है जिसमें फरहान अख्तर ने अभिनय किया है और मृणाल ठाकुर व परेश रावल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

महामारी और लॉकडाउन ने हमें पहले से ज्यादा समझदार बनाया :आयुष्मान

अभिनेता आयुष्मान खुराना को लगता है कि महामारी और लॉकडाउन ने लोगों को पहले की तुलना में अधिक समझदार बना दिया है। उनका मानना है कि महामारी के बाद केवल उत्कृष्ट कॉंटेंट दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस आएंगी। आयुष्मान की फिल्म 'आर्टिकल 15' ने सोमवार को रिलीज के दो साल पूरे कर लिए। उन्होंने कहा, 'आर्टिकल 15' मेरी फिल्मोग्राफी में एक विशेष फिल्म है और मैं (निर्देशक) अनुभव सिन्हा सर को धन्यवाद नहीं दे सकता क्योंकि ये बहुत छोटा शब्द है। उन्होंने मुझे सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक फिल्म दी है। "यह मेरे लिए एक आंख खोलने वाली फिल्म थी और मुझे चीजों को एक अलग लेंस से देखने में मदद मिली। हमें लोगों को सिनेमाघरों में वापस लाने के लिए इसकी उत्कृष्ट सामग्री के साथ आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों की आवश्यकता होगी।" सिनेमाघरों में वापस जाने के बारे में बात करते हुए, आयुष्मान ने कहा, " हमें लोगों को आनंद लेने, संलग्न करने और चर्चा करने के लिए ताजा सामग्री पेश करने की आवश्यकता है।" उन्होंने कहा, "मैं ²ढ़ विश्वास रखता हूं कि महामारी और लॉकडाउन ने हमें पहले की तुलना में अधिक विचारशील बना दिया है । अब लोग केवल उन चीजों पर समय और ऊर्जा का निवेश करना चाहेंगे जो अद्वितीय और अलग हैं। वे सामुदायिक अनुभव चाहते हैं जो सार्थक हों।" आयुष्मान का विश्वास है कि ताजा, अनोखा और विघटनकारी सिनेमा भारत में नाटकीय व्यवसाय को फिर से शुरू करने का प्रबंधन करेगा।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia