सिनेजीवन: एक्टिंग छोड़ डायरेक्टर बनने की तैयारी में हैं Katrina Kaif? और 'ठग लाइफ' की शूटिंग हुई पूरी
खबर है कि कैटरीना कैफ एक फिल्म से अपना डायरेक्शन डेब्यू करने जा रही है और 'ठग लाइफ' की शूटिंग पूरी, अली फजल बोले- 'मणिरत्नम से मैंने बहुत कुछ सीखा'।

एक्टिंग छोड़ डायरेक्टर बनने की तैयारी में हैं Katrina Kaif?
कैटरीना कैफ एक फिल्म से अपना डायरेक्शन डेब्यू करने जा रही है। दरअसल उन्होंने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में करीना को बर्फीले पहाड़ों के बीच में बाइक पर स्टंट करते हुए देखा जा रहा है। वह फाइटर मोड में नजर आई। इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह कोई नई फिल्म लेकर आने वाली है और इसका वह डायरेक्शन भी करने जा रही है। कैटरीना कैफ ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि कमिंग सून। अब फ्रेंड्स को भी यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और इसमें गजब का वीएफएक्स भी देखने के लिए मिल रहा है।
हालांकि अभी तक एक्ट्रेस द्वारा इस बात के आधिकारिक तौर पर कोई भी घोषणा नहीं हुई है कि वह फिल्म डायरेक्शन करने वाली है। काफी सारे लोगों का यह भी कहना है कि कैटरीना कैफ किसी विज्ञापन के लिए शूट कर रही है या फिर किसी ब्रांड के लिए ये कर रही हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि Xiaomi के लिए यह शूट किया गया है। ये भी हो सकता है कि वह विज्ञापन में डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू कर रही है। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।
डिस्पैच में मेरा किरदार चुनौतियों से भरा : मनोज बाजपेयी
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी ने 'डिस्पैच' में एक खोजी पत्रकार की भूमिका निभाई है। फिल्म भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में दिखाई गई और बाजपेयी की अदाकारी को सबने सराहा भी। वहीं एक्टर ने इसका श्रेय कहानी की ट्रीटमेंट को दिया और निर्देशक कनु बहल की तारीफ की। 'डिस्पैच' में बाजपेयी ने मुंबई के एक पत्रकार की भूमिका निभाई है। जो एक टैब्लॉयड में अनुभवी संपादक जॉय की भूमिका निभाई है, जो डिजिटल युग में अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए संघर्ष करता है।
वैरायटी डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में मनोज ने कहा, " वैसे तो यह एक थ्रिलर फिल्म है, मगर फिल्म निर्माता कनु बहल ने इससे बड़ी खूबसूरती से ट्रीट किया है।'' खूबसूरती ये है कि, "लोगों को यह दृष्टिकोण बेहद पसंद आ रहा है। दर्शक कहानी में बहने की बजाय फिल्म में दिखाई गई उन घटनाओं पर ध्यान देते हैं।'' कहानी पेशेवर महत्वाकांक्षाओं और निजी जिंदगी की चुनौतियों पर केंद्रित है। जॉय की जिंदगी एक पल उलझी तो दूसरे पर सुलझी दिखती है। लेकिन ऑफ स्क्रीन उनका तजुर्बा बढ़िया रहा। उन्होंने खुद माना कि एक चुनौतीपूर्ण निर्देशक के साथ काम करने को लेकर मनोज पूरी तरह से तैयार थे। वह फिल्म की कहानी से बेहद ही प्रभावित थे और वह बहल के साथ काम करना चाहते थे। मनोज ने कहा, ''मेरा किरदार इसमें आपको बांध कर रख सकता है। किरदार परिस्थितियों के हिसाब से नहीं आगे बढ़ता है बल्कि अपने भीतर मची हल चल से परेशान है। ये हकीकत से परे है।

'ठग लाइफ' की शूटिंग पूरी, बोले अली फजल 'मणिरत्नम से मैंने बहुत कुछ सीखा'
अली फजल ने निर्देशक मणिरत्नम की तमिल भाषा की पैन इंडिया फिल्म 'ठग लाइफ' की शूटिंग पूरी कर ली है। अभिनेता ने इस सफर को अभूतपूर्व बताया और माना कि मणिरत्नम के निर्देशन में बिताए दो महीनों ने एक अदाकार के तौर पर उनकी जिंदगी बदल कर रख दी है। इस फिल्म के साथ अली फजल की दक्षिण भारतीय सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। अली के अलावा ठग लाइफ में त्रिशा, अभिरामी, नासिर, जोजू जॉर्ज, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और ऐश्वर्या लक्ष्मी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अली ने कहा, "मणिरत्नम सर के दूरदर्शी निर्देशन में काम करना मेरे लिए एक सम्मान की बात है। कमल हसन सर और असाधारण कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर का अवसर मेरे लिए बहुत खास है, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा।''
उन्होंने बताया कि पिछले दो महीने उनके लिए बेहद ही खास रहे हैं। इस दौरान मैंने काफी कुछ सीखा है। मैंने तमिल सीखने, खुद को एक नई सिनेमाई संस्कृति में डुबोने और अपनी रचनात्मक सीमाओं को आगे बढ़ाने पर काम किया है। फिल्म निर्माता की काबिलियत को सराहते हुए अली ने कहा, "मणि सर एक ऐसी दुनिया बनाते हैं जो बेहद मनोरंजक और समृद्ध है। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह फिल्म पूरे भारत और उसके बाहर के दर्शकों के लिए एक सिनेमाई जादू लेकर आएगी। मैं इस जादू को दर्शकों के साथ शेयर करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। बता दें कि 'ठग लाइफ' से लंबे अंतराल के बाद मणिरत्नम बतौर निर्देशक वापसी कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण पूरा होने के करीब है और यह फिल्म 5 जून, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म को गैंगस्टर ड्रामा बताया जा रहा है। संगीत एआर रहमान ने दिया है। पिछले साल कमल हासन के जन्मदिन से पहले निर्माताओं ने फिल्म के शीर्षक से पर्दा उठाया था। बताया था कि कमल हासन और मणिरत्नम कई साल बाद फिर साथ काम कर रहे हैं।

संदीपा धर ने स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन से शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, आखिर क्या होने वाला है नया धमाका?
अभिनेत्री संदीपा धर ने अपने आगामी अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट के लिए स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन की झलक शेयर कर अपने फैंस को चौंका दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें स्क्रिप्ट बुक नजर आ रही है, और कैप्शन दिया, "और इसकी शुरुआत हो गई।" उनके इस पोस्ट ने उनके अगले प्रोजेक्ट को लेकर जिज्ञासा बढ़ा दी है। फैंस अब ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि वह कौन सा नया और रोमांचक प्रोजेक्ट लेकर आ रही हैं। संदीपा अपने शानदार सोशल मीडिया प्रेजेंस और बेहतरीन अभिनय कौशल के लिए जानी जाती हैं, जो हमेशा दर्शकों को प्रभावित करता है।
उनकी हालिया तस्वीर ने यह जानने की उत्सुकता बढ़ा दी है कि वह किस तरह का किरदार निभाने जा रही हैं और यह प्रोजेक्ट किस जॉनर का हो सकता है। हालांकि, अभी तक उन्होंने कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन उनके इस क्रिप्टिक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर उत्सुकता की लहर पैदा कर दी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia