सिनेजीवन: रिलीज के चंद घंटों बाद ही पायरेसी का शिकार हुई 'जवान' और गदर 2 के विवाद के बीच अनिल शर्मा का बड़ा बयान

शाहरुख खान की जवान रिलीज होने के कुछ घंटों के बाद ही पायरेसी की शिकार हो गई है और गदर 2 के विवाद के बीच डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा है कि मुसलमान हमारी सबसे बड़ी ऑडियंस हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

रिलीज के चंद घंटों बाद ही पायरेसी का शिकार हुई फिल्म जवान, इन साइट्स पर हुई लीक

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म जवान आज यानी 7 सितंबर को फाइनली रिलीज हो गई है। फिल्म रिलीज होते ही फिल्म देखने के लिए फैंस ही होड़ लगी हुई है। फैंस के क्रेज को देखते हुए फिल्म का पहला शो सुबह 6 बजे ही चला दिया गया है। शाहरुख के फैंस उनकी इस फिल्म की रिलीज का ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मना रहे हैं। इस बीच एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, खबर है कि शाहरुख खान की जवान रिलीज होने के कुछ घंटों के बाद ही पायरेसी की शिकार हो गई है। जी हां, ये फिल्म तमिलरॉकर्स, एमपी4मूवीज, वेगामूवीज और फिल्मीजिला सहित कई साइट्स पर फुल एचडीप्रिंट में फ्री डाउनलोड के लिए उपल्बध हो गई है। अब जब फिल्म पहले ही दिन ऑनलाइन लीक हो गई है ऐसे में इसका फिल्म की कमाई पर असर देखने को मिल सकता है। जिससे मेकर्स का काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं कंगना रनौत : ज्योतिका

दक्षिण भारत की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक ज्योतिका ने कंगना रनौत को भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक बताया है। उन्‍हाेंने 'चंद्रमुखी 2' को लेकर कहा कि वह कंगना के काम की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। कंगना ने 'चंद्रमुखी 2' में वही भूमिका दोहराई है, जो मूल फिल्म में ज्योतिका ने निभाई थी। इससे पहले कंगना ने 'चंद्रमुखी' में ज्योतिका के अभिनय की प्रशंसा करते हुए कहा था कि वह अपनी भूमिका की तैयारी के लिए लगभग रोजाना ज्योतिका का प्रतिष्ठित किरदार देखती हैं। दिल छू लेने वाली प्रतिक्रिया में ज्योतिका ने कंगना को चंद्रमुखी की भूमिका निभाते हुए देखकर बेहद गर्व और उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कंगना की उपस्थिति की प्रशंसा की और खुद को कंगना के काम का बहुत बड़ा प्रशंसक बताया।

उन्‍होंने पोस्‍ट किया, "भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक को 'चंद्रमुखी' की भूमिका निभाते देखकर बेहद गर्व महसूस हो रहा है, कंगना आप आकर्षक लग रही हैं। मैं आपके काम की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। मैं विशेष रूप से इस फिल्‍म को देखने का इंतजार कर रही हूं।'' 'चंद्रमुखी 2' एक आगामी तमिल भाषा की कॉमेडी हॉरर फिल्म है। यह फिल्‍म पी. वासु द्वारा लिखित और निर्देशित है। यह चंद्रमुखी (2005) की अगली कड़ी है। फिल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं। साथ ही राघव लॉरेंस, महिमा नांबियार, लक्ष्मी मेनन, वडिवेलु (अपनी भूमिका को दोहराते हुए), सृष्टि डांगे, राधिका सरथकुमार, वाई जी महेंद्रन, रवि मारिया और अन्य सहायक भूमिकाएं निभा रहे हैं।


मुझे मेरे बचपन में ले जाता है दही हांडी उत्सव : विक्की कौशल

बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल इस साल दही हांडी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं। स्टार जन्माष्टमी समारोह के दौरान अपनी आगामी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का प्रचार कर करेंगे। विक्की मुंबई के सबसे बड़े दही हांडी कार्यक्रमों में से एक में भाग लेंगे और 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' के अपने नवीनतम गीत 'कन्हैया ट्विटर पे आजा' पर हजारों लोगों को नाचने पर मजबूर कर देंगे। अभिनेता ने कहा, “मुंबई में दही हांडी एक उत्सव से कहीं अधिक है। यह सब लोगों की भावना, एकता और अटूट बंधन के बारे में है। मुझे हमेशा लगता था कि 'हांडी' तोड़ने के लिए बनाया गया। लेकिन, यह त्यौहार भारत की भावना को दर्शाता है।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे बेहद खुशी है कि इस साल मैं उत्साही बच्चों के साथ इसे मनाऊंगा। यह निश्चित रूप से मुझे मेरे बचपन की यादों में ले जाएगा जब मैं अपने परिवार के साथ स्थानीय दही हांडी उत्सव के लिए जाता था।'' विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित पारिवारिक मनोरंजन फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' 22 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।

गदर 2 के विवाद के बीच अनिल शर्मा का बयान

बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचते हुए सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' ने खुब सुर्खियां बटोरी। कुछ लोगों ने फिल्म को मुस्लिम और एंटी पाकिस्तान का मुद्दा बनाकर कई सारी बातें की थी। इसको लेकर अब फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बयान जारी किया है। दरअसल पूरी बात ऐसी है कि गदर 2 फिल्म पर ये आरोप भी लगाए गए कि ये एंटी मुस्लिम और एंटी पाकिस्तान है। इस मामले पर सोशल मीडिया पर लगातार विवाद बढ़ता गया और कई सारे लोगों ने अपनी जमकर प्रतिक्रियाएं दी।

अब इस मामले को लेकर अब डायरेक्टर अनिल शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है। ईटाइम्स से बात करते हुए अनिल शर्मा ने कहा कि, "'गदर 2' एकता की लैंग्वेज बोलती है। ये कहां है मुस्लिम विरोधी? मुझे लगता है कि इन लोगों ने फिल्म देखे बिना ही बोला होगा। प्लीज उन्हें इसे दोबारा देखने के लिए कहें, फिल्म एंटी मुस्लिम या एंटी पाकिस्तान नहीं है। शायद रिव्यूवर्स ने फिल्म के बारे में पहले से ही धारणा बना ली थी।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia