सिनेजीवन: जिया खान केस में सूरज पंचोली की बढ़ेंगी मुश्किलें? और फिल्मफेयर अवॉर्ड का हिस्सा नहीं बनेंगे विवेक अग्निहोत्री

दिवगंत एक्ट्रेस जिया खान की मौत मामले में 28 अप्रैल को कोर्ट अपना अंतिम फैसला सुनाएगी और विवेक अग्निहोत्री ने फिल्मफेयर अवार्ड का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जिया खान सुसाइड केस पर कल होगा कोर्ट का अंतिम फैसला

दिवगंत एक्ट्रेस जिया खान की मौत को 10 साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक उनकी डेथ की गुत्थी सुलझ नहीं पाई। इस केस को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि कल 28 अप्रैल को कोर्ट अपना अंतिम फैसला सुनाएगी। सीबीआई के जज एएस सैय्यद ने हाल ही में दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें सुनीं और मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। बता दें कि महज 25 साल की उम्र में 3 जून 2013 को जिया ने अपने जुहू अपार्टमेंट में सुसाइड किया था। वहीं उनकी मौत के बाद उनके कमरे में 6 पेज का लंबा सुसाइड नोट भी पाया गया, जो उनके बॉयफ्रेंड बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली के नाम पर था। इस नोट में जिया ने अपने औप सूरज के बिगड़ते रिश्ते के बारे में लिखा था। जिसके बाद से ही उनकी सूरज पंचोली को मौत का कारण बताया जाता है। हालांकि, फिलहाल सूरज पंचोली जिया खान के सुसाइड केस में जमानत पर चल रहे हैं।

विवेक अग्निहोत्री ने फिल्मफेयर अवार्ड का हिस्सा बनने से किया इंकार

फिल्मफेयर अवार्ड ने कुछ दिनों पहले अपने नॉमिनेशंस की घोषणा की थी, जिसमें फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को 7 कैटेगरी में नामित किया गया है। लेकिन अब फिल्म के निर्माता- निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इस अवार्ड शो में हिस्सा नहीं लेने का फैसला सुनाया है। द कश्मीर फाइल्स को इस साल बेस्ट निर्देशक, बेस्ट फिल्म, बेस्ट पटकथा, अनुपम खेर को बेस्ट एक्टर, मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार को बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया है। बता दें, यह पिछले साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक थी।

बहरहाल, विवेक अग्निहोत्री ने इन पुरस्कारों से खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा- "मुझे मीडिया से पता चला कि द कश्मीर फाइल्स को 68वें फिल्म फेयर अवॉर्ड्स के लिए 7 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। लेकिन मैं विनम्रतापूर्वक इन अनैतिक और सिनेमा विरोधी पुरस्कारों का हिस्सा बनने से इनकार करता हूं।"


'फोन मिला के' में 'जूती कसूरी' को मॉडर्न ट्विस्ट देने की कोशिश की: रफ्तार

रैपर रफ्तार का नया गाना 'फोन मिला के' सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसको लेकर सिंगर का कहना है कि उन्होंने लोक संगीत जूती कसूरी को मॉडर्न ट्विस्ट देने की कोशिश की है। गाने के बारे में बात करते हुए रफ्तार ने कहा, इस म्यूजिकल पीस 'फोन मिला के' लोक 'जूती कसूरी' पर आधारित है, इसे हमने एक मॉडर्न ट्विस्ट देने का प्रयास किया है। 'फोन मिला के' रफ्तार द्वारा कंपोज किया गया है। इसके लिरिक्स भी रफ्तार ने ही लिखे है। इसमें उनका साथ सिंगर अकासा ने भी है।

अकासा ने कहा: रफ्तार के साथ काम करना हमेशा शानदार रहा है, जो मेरे सबसे पसंदीदा कलाकार होने के साथ-साथ बेहतरीन इंसान भी हैं। इस गाने के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसको कंपोज, लिरिक्स और आवाज रफ्तार ने दी हैं। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह पसंद आएगा। इस गाने में एरोसा खान नजर आ रही हैं जिन्होंने 'बच्चन पांडे' फिल्म के एक गाने में अक्षय कुमार के साथ कैमियो किया था।

'बिजी गेटिंग पेड' के लिए एक साथ काम करेंगे एमी विर्क और डिवाइन

सिंगर एमी विर्क और रैपर डिवाइन अपने पहले सहयोग 'बिजी गेटिंग पेड' के लिए साथ आए हैं। डिवाइन ने कहा: जब एमी ने मुझे ट्रैक का आइडिया भेजा, तो मैं तुरंत म्यूजिक से जुड़ गया और अपनी कविता लिख दी। लिरिक्त से लेकर वीडियो तक, हर कोई अपने गेम के कोलैबोरेशन के लिए लाया। मणि लोंगिया के लिरिक्स और स्टारबॉय एक्स के म्यूजिक द्वारा समर्थित सॉन्ग, जट्ट कल्चर के नए रूप सामने लाने का वादा करता है। ट्रैक की रिलीज के बारे में बात करते हुए एमी विर्क ने कहा: यह सॉन्ग मूयजिक इंडस्ट्री में एकता की भावना और मूल्यों का प्रतिनिधित्व करता है। हम खुद को फिर से बदलने का प्रयास कर रहे हैं।

एमी विर्क के भावपूर्ण गायन और डिवाइन के शक्तिशाली रैप के साथ, 'बिजी गेटिंग पेड' दोस्ती और भाईचारे की भावना का प्रतिबिंब है, जो जट्ट संस्कृति के केंद्र में है। यह सॉन्ग जट्ट जीवन शैली और उन लोगों की मानसिकता का जश्न मनाता है जो अपने खुद के व्यवसाय को ध्यान में रखते हुए 'बिजी गेटिंग पेड' हैं। 'बिजी गेटिंग पेड' दुबई के खूबसूरत शहर से ²श्यों के साथ जट्ट संस्कृति की विलासिता और अपव्यय को दर्शाता है। कारों, शेरों और अन्य विलासिता की वस्तुओं की विशेषता वाला यह वीडियो जट्ट जीवन शैली की भव्यता और साहस का एक वसीयतनामा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia