सिनेजीवन: काजोल और फराह ने आर्यन खान के डेब्यू प्रोजेक्ट को बताया हिट और सोनू सूद बने किसानों के ‘दोस्ताना दूत’

काजोल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के साथ बधाई हो आर्यन। अभिनेता सोनू सूद पंजाब के गांवों में यात्रा पर निकले हैं। अब वह किसानों के बीच 'दोस्ताना दूत' बन चुके हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

काजोल और फराह ने आर्यन खान के डेब्यू प्रोजेक्ट को बताया हिट, स्क्रीनिंग में दिखा उत्साह

अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की हाल ही में स्क्रीनिंग हुई। इस स्क्रीनिंग में बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आर्यन को बधाई भी दी। 

अभिनेत्री काजोल ने इंस्टाग्राम पर स्क्रीनिंग की कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिसमें वह अजय देवगन, शाहरुख खान, गौरी खान, सुहाना खान और आर्यन खान के साथ नजर आ रही हैं।

काजोल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के साथ बधाई हो आर्यन। मुझे यकीन है कि इससे भी ज्यादा कमाल तो तुम्हारा शो करेगा। बहुत उत्साहित हूं।"

पोस्ट की गई वीडियो में काजोल अपने पति और अभिनेता अजय देवगन के साथ पोज दे रही हैं। उनके साथ शाहरुख खान भी हैं। तीनों मिलकर सीरीज के टाइटल पर मजाकिया बातें कर रहे हैं।

पंजाब: सोनू सूद बने किसानों के ‘दोस्ताना दूत’, लोगों से साझा किए सुख-दुख

सिनेजीवन: काजोल और फराह ने आर्यन खान के डेब्यू प्रोजेक्ट को बताया हिट और सोनू सूद बने किसानों के ‘दोस्ताना दूत’

अभिनेता सोनू सूद पंजाब के गांवों में यात्रा पर निकले हैं। अब वह किसानों के बीच 'दोस्ताना दूत' बन चुके हैं। वे न सिर्फ लोगों के दुख-दर्द शेयर कर रहे हैं, बल्कि उनकी छोटी-छोटी खुशियों को भी सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोनू ने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो में उन्होंने एक किसान की मेहनत की तारीफ की, उसकी मिर्च खरीदी और सबसे बड़ी बात उसके गुटखा खाने की बुरी आदत को तुरंत छुड़वा दिया। वीडियो का कैप्शन 'गुटखा ना खाएं' है, जो स्वास्थ्य जागरूकता का प्रतीक बन गया है।

वीडियो की शुरुआत होते ही सोनू सूद गांव के किनारे मिर्च बेचने वाले आदमी की दुकान के पास गाड़ी रोक कर उतरते हैं।

सोनू मुस्कुराते हुए पूछते हैं, "भाई साहब, ये मिर्च कैसी है? ताजी तो है न, खराब तो नहीं?" सुरेश जवाब देता है, "नहीं, खराब नहीं है।" इसके बाद अभिनेता वीडियो में लोगों से कहते हैं, "ये मेरे भाई सुरेश गिरी हैं, जो खुद खेत जोतते हैं, फसल काटते हैं और बाजार में बेचते भी हैं। उनका खुद का ट्रैक्टर भी है।"

सोनू लोगों से अपील करते हुए कहते हैं, "जो


'राइज एंड फॉल' से पवन सिंह ने ली विदाई, बोले- 'बस थोड़े समय के लिए शो में आया था'

सिनेजीवन: काजोल और फराह ने आर्यन खान के डेब्यू प्रोजेक्ट को बताया हिट और सोनू सूद बने किसानों के ‘दोस्ताना दूत’

रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' इन दिनों सुर्खियों में है और इसकी एक बड़ी वजह भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह हैं। लेकिन, अब उनकी इस शो से अचानक विदाई की खबर सामने आ रही है। जब शो अपनी लोकप्रियता की ऊंचाई पर पहुंच रहा है, ऐसे में पवन सिंह का यूं शो छोड़ देना दर्शकों के लिए हैरान करने वाला है।

पवन सिंह ने अपने ठेठ अंदाज और सोशल मीडिया होस्ट नयनदीप रक्षित के साथ मजेदार नोकझोंक से शो में नई जान फूंकी थी। उनके और नयनदीप के बीच की मस्ती ने दर्शकों को खूब हंसाया और शो की टीआरपी में बड़ा योगदान दिया।

अब प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि पवन सिंह शो का हिस्सा नहीं रहेंगे।

 आईएएनएस से बात करते हुए सूत्र ने कहा कि पवन सिंह का परिवार खुद उन्हें सेट से लेने आया था। विदाई के वक्त पवन ने सभी कंटेस्टेंट्स से कहा कि वो कभी इस शो में प्रतियोगी नहीं थे, बस थोड़े समय के लिए शामिल हुए थे।

नेहा कक्कड़ का धमाकेदार वीडियो, 'बोल कफ्फारा' गाने पर बिखेरा जादू

सिनेजीवन: काजोल और फराह ने आर्यन खान के डेब्यू प्रोजेक्ट को बताया हिट और सोनू सूद बने किसानों के ‘दोस्ताना दूत’

मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ अक्सर अपने गानों और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह गजब के एक्सप्रेशन दे रही हैं।

 नेहा ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर किया, जिसमें वह आगामी फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' के सॉन्ग 'बोल कफ्फारा क्या होगा' पर लिप-सिंक करती हुई कमाल के फेशियल इमोशन्स दिखा रही हैं।

वीडियो में नेहा का लुक कमाल का है। उन्होंने ब्राउन शेड का इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहना है, जो ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल का शानदार मेल है। मिनिमल मेकअप के साथ चेहरे पर नेचुरल ग्लो छाया हुआ है। कानों में बड़े-बड़े झुमके, माथे पर चमकदार बिंदी, नाक में स्टाइलिश नोज पिन और हाथों में सफेद रंग के भारी-भरकम कंगन उन्हें परफेक्ट लुक दे रहे हैं।


मेरी नानी ने 'इडली कढ़ाई' में पहली बार की है एक्टिंग : धनुष

सिनेजीवन: काजोल और फराह ने आर्यन खान के डेब्यू प्रोजेक्ट को बताया हिट और सोनू सूद बने किसानों के ‘दोस्ताना दूत’

निर्देशक-अभिनेता धनुष की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ बहुत जल्द रिलीज होने वाली है। यह फिल्म धनुष के लिए बहुत ही खास है। एक्टर धनुष ने बताया कि फिल्म में उनकी नानी ने पहली बार एक्टिंग की है।

‘इडली कढ़ाई’ के ऑडियो लॉन्च के मौके पर धनुष ने अपनी नानी और फिल्म के अपने पर्सनल टच के बारे में बात की। इस दौरान धनुष ने बताया कि यह मेरे लिए एक निजी फिल्म है। मेरी नानी ने इस फिल्म के एक सीन में काम किया है। फिल्म क्या संदेश दर्शकों को देने वाली है, इस पर भी उन्होंने विस्तार से बात की।

धनुष ने कहा, "आपकी पहचान क्या है? अच्छी पढ़ाई, अच्छी डिग्री और अच्छी नौकरी आपको समाज में एक अच्छा मुकाम दिलाएगी। हालांकि, हमारी पहचान हमारे पूर्वजों से जुड़ी है। हमारे पिता, दादा, परदादा और पूर्वजों ने जो जीवन जिया, वह ऐसे ही नहीं व्यर्थ जाना चाहिए। यह आने वाली पीढ़ियों के मन में एक याद के रूप में बनी रहनी चाहिए। हमारे पूर्वज और हमारी धरती के देवता को हमें नहीं भूलना चाहिए। कृपया अपने परिवार के साथ जाएं और अपने पूर्वजों के मंदिरों में प्रार्थना करें। यह सब बहुत मायने रखता है और हमें यह महत्वपूर्ण बातें नहीं भूलनी चाहिए।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia