सिनेजीवन: बतौर प्रोड्यूसर कंगना रनौत का डिजिटल डेब्यू और कोरोना के कहर के बीच वरूण की फैंस से ये खास अपील

कंगना रनौत आगामी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' के साथ एक निर्माता के तौर पर डिजिटल स्पेस में अपना डेब्यू किया है और देश में कोरोना वायरस के कहर के बीच वरुण धवन ने वैक्सीनेशन में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील कर रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कंगना रनौत ने बतौर निर्माता किया डिजिटल में अपना डेब्यू

अभिनेत्री कंगना रनौत आगामी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' के साथ एक निर्माता के तौर पर डिजिटल स्पेस में अपना डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। कंगना ने अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के साथ इसकी शुरुआत की और शनिवार को इसका लोगो भी लॉन्च किया। कंगना ने इसे लेकर कहा, "'टीकू वेड्स शेरू' के साथ, मणिकर्णिका फिल्म्स डिजिटल स्पेस में कदम रखने जा रहा है। यह एक प्रेम कहानी है, जिसमें डार्क ह्यूमर का तड़का भी है। हम डिजिटल स्पेस में आज के जमाने की कई और नई कहानियों का निर्माण करेंगे।" उन्होंने कहा, "हम नई प्रतिभाओं को भी लॉन्च करेंगे और नई अवधारणाओं के साथ जोखिम उठाएंगे। मुझे लगता है कि अब नियमित रूप से सिनेमा हॉल जाने वाले दर्शकों के मुकाबले डिज्टिली कंटेंट देखने वाले दर्शकों का अधिक तेजी से इजाफा हो रहा है।" आगामी फिल्म से संबंधित विवरण अभी साझा नहीं किया गया हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

सेना से रिटायर होकर अभिनेता बने बिक्रमजीत का निधन

कोविड महामारी से लगातार लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। शनिवार को बॉलीवुड जगत के लिए एक और बुरी खबर सामने आई। जाने-माने अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। वह महज 52 साल के थे। भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद बिक्रमजीत ने 2003 में मनोरंजन उद्योग में प्रवेश किया था। वह रॉकेट सिंह : सेल्समैन ऑफ द ईयर, आरक्षण, मर्डर टू, टू स्टेट्स और द गाजी अटैक जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। इसके साथ ही वह दीया और बाती हम, ये है चाहतें, दिल ही तो है और 24 जैसे टीवी शो में भी भूमिका निभा चुके हैं। उन्हें वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स में भी देखा गया था। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए विशाल डडलानी ने लिखा, 'अत्यंत दुखद समाचार। मैं मेजर बिक्रमजीत को इतने सालों से जानता हूं। उन्होंने और मैंने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। आखिरी बाइपास रोड थी। वह एक शानदार, उत्साहजनक और ऊजार्वान इंसान थे और उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।'

फोटो: IANS
फोटो: IANS

BA पास 3 के मेकर्स ने फिल्म का एक हार्टब्रेकिंग सॉन्ग 'बर्बाद करोगे' किया रिलीज़

निर्देशक-निर्माता नरेंद्र सिंह, जिन्होंने अभी हाल ही में बीए पास फ्रेंचाइजी की बीए पास 3 का पेचीदा ट्रेलर लॉन्च किया है, ने अब एक हार्टब्रेक सॉन्ग बर्बाद करोगे रिलीज़ किया है। यह गीत अलताफ सैय्यद द्वारा खूबसूरती से गाया गया है, जिसे अलताफ-मन्नी ने कंपोज किया है और अतिया सैय्यद ने लिखा है। फिल्म 1 मई, 2021 को फिल्मीबॉक्स ऐप पर डिजिटल रिलीज़ होगी। बीए पास 3 उन अवांछित रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बनते हैं और फिर उन्हें सजा भी दी जाती है। फिल्म एक बेरोजगार अंशुल की कहानी बताती है और कैसे उसका जीवन तब बदल जाता है जब वह एक विवाहित महिला से मिलता है और उसके साथ रिश्ते में आ जाता है। यह फिल्म नरेंद्र सिंह द्वारा निर्मित और निर्देशित है और इसमें सनी सचदेवा, अंकिता चौहान, अरमान संधू, अंकिता साहू मुख्य भूमिका में है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

वरूण ने फैंस से की वैक्सीनेशन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील

देश में कोरोना वायरस के कहर के बीच सरकार के अलावा बॉलीवुड स्टार्स भी वैक्सीनेशन में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील कर रहे हैं। वह हर संभव तरीके से लोगों को इसका महत्व समझाने की कोशिश कर रहे हैं। अब हाल ही में एक्टर वरुण धवन ने भी लोगों को वैक्सीनेशन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया है। वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वैक्सीनेशनल सेंटरों पर पालन किए जाने वाले प्रोटोकॉल्स के बारें में बात की जा रही है और कोरोना से खुद के बचाव के तरीके बताएं जा रहे हैं। वीडियो में स्टेप्स बाए स्टेप्स बताया जा रहा है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर हमको किन-किन प्रोटोकॉल्स का पालन करना है। इसे शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘वैक्सीनेशन लगवाएं और सावधानी बरतें जिससे आपको वायरस से छुटकारा मिले। डबल मास्क या एन95 मास्क पहनें। हैंड ग्लब्स पहनें, अपने पास एक सैनिटाइजर रखें। लोगों से बात करने से बचें और यदि आप वैक्सीनेशन की फोटो क्लिक करना चाहते हैं तो कृपया अपना मास्क ना उतारें।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

बह्मकुमारी की टीवी एंकर और एक्ट्रेस कनुप्रिया का निधन

कोरोना वायरस साल 2020 से लोगों की जान का दुश्मन बना बैठा है। अब तक इस महामारी ने हमसे कई मशहूर शख्सियतों को हमसे छीन लिया। हाल ही में एक ओर मशहूर एक्ट्रेस और एंकर कनुप्रिया का कोरोना के चलते निधन हो गया है। उनके निधन की जानकारी बीके शिवानी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑक्सीजन लेवल कम होने और बढ़ते बुखार के चलते उनका निधन हो गया। वहीं कनुप्रिया ने भी दो दिनों पहले सोशल मीडिया पर बताया था कि वो अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें दुआओं की जरूरत है। बता दें, कनुप्रिया ने दूरदर्शन में एंकरिंग के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग, स्क्रीप्ट राइटिंग और थिएटर के क्षेत्र में भी काम किया। फिर वो सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो 'अवेकनिंग विद ब्रह्म कुमारी' में एंकर बनीं। उनकी एंकरिंग से लोग काफी इम्प्रेस थे। आज उनके निधन पर उनके फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं और उन्हें श्रद्धाजलि दे रहे हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia