सिनेजीवन: करण जौहर की हाउस पार्टी में शामिल सितारों पर विधायक ने लगाया ड्रग्स लेने का आरोप, देखें पार्टी का वीडियो

शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने करण जौहर की हाउस पार्टी में मौजूद सितारों पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया है। मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया पर इन सितारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर की हाउस पार्टी को लेकर विवाद जारी है। ये विवाद अब राजनीति रंग लेता दिख रहा है। शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने करण जौहर की हाउस पार्टी में मौजूद सितारों पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया है। मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया पर इन सितारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

सिरसा ने पार्टी में मौजूद सभी सितारों से डोप टेस्ट कराने को कहा है। उनका कहना है कि अगर सभी सितारे बेगुनाह हैं और कोई नशा नहीं किया है तो वो डोप टेस्ट कराएं। विधायक का कहना है कि वो लोगों को इन सेलेब्स के नशे में गिरफ्त चेहरे को दिखाना चाहते हैं।


दरअसल, इशिता यादव नाम की एक यूजर ने सिरसा से पूछा कि उन्हें क्यों इस बात की चिंता हो रही है कि सितारों ने ड्रग्स ली है? जवाब में विधायक ने लिखा- ''चूंकि इशिता यादव इन सेलेब्स का बचाव कर रही हैं और ड्रग्स लेने पर उनकी बेगुनाही की वकालत कर रही हैं। चलो हम सब करण जौहर, शाहिद कपूर, वरुण धवन, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर से डोप टेस्ट करवाने का अनुरोध करते हैं। फिर इस रिपोर्ट को ट्विटर पर शेयर कर आप मुझे गलत साबित करें।''

इससे पहले बुधवार को भी सिरसा ने ट्वीट किया था। सिरसा का कहना था कि मैं अपने स्टैंड पर कायम हूं। इन नशेड़ियों की जगह जेल है, समाज में नहीं।

बता दें कि करण जौहर की एक पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, जोया अख्तर, अयान मुखर्जी, विक्की कौशल, रणबीर कपूर, वरुण धवन जैसे सितारे दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के बारे में तमाम लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia