सिनेजीवन: 'चंदू चैंपियन' के ट्रेलर की करण जौहर ने की तारीफ और एक्ट्रेस यामी गौतम बनीं मां, बेटे को दिया जन्म

करण जौहर ने कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' के ट्रेलर की जमकर सराहना की और बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस यामी गौतम ने फैन्स को एक बड़ी खुशखबरी दी है। जी हां, एक्ट्रेस मां बन गई हैं उन्होंने बेटे को जन्म दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

करण जौहर ने कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' के ट्रेलर की जमकर सराहना की

'चंदू चैंपियन' के शानदार और बेहतरीन ट्रेलर ने सभी को चौंका दिया है। फिल्म के ट्रेलर ने सही राग मापा है और बड़े पैमाने, कंटेंट, मास और क्लास अपील होने का वादा करता है। साजिद नाडियाडवाला, कबीर खान और कार्तिक आर्यन की मेगा फोर्स 7 जून, 2024 से बड़े पर्दे पर सबसे बड़ा सिनेमाई अनुभव पेश करने के लिए कमर कस रही है। 

जहां प्रशंसक और दर्शक ट्रेलर की खूब तारीफ कर रहे हैं, वहीं कार्तिक आर्यन के बदलाव और निष्पादन ने मनोरंजन इंडस्ट्री के प्रमुख नामों को भी चौंका दिया है। कैटरीना कैफ द्वारा ट्रेलर की तारीफ करने के बाद, फिल्म  निर्माता करण जौहर ने ट्रेलर की खूब तारीफ की है। सोशल मीडिया पर करण जौहर ने ट्रेलर की तारीफ करते हुए कैप्शन दिया, "इस महत्वाकांक्षी और दिल को छू लेने वाली सच्ची कहानी के हर फ्रेम में खून, पसीना और आंसू साफ दिखाई दे रहे हैं! @kartikaaryan @kabirkhankk @nadiadwalagrandson को मेरा ढेर सारा प्यार और ढेर सारी सफलता। #chanduchampion"

सिनेजीवन: 'चंदू चैंपियन' के ट्रेलर की करण जौहर ने की तारीफ और एक्ट्रेस यामी गौतम बनीं मां, बेटे को दिया जन्म

'श्रीमद रामायण' में दिखेगा रामसेतु का एपिसोड, वरुण देव से मदद मांगेंगे भगवान श्रीराम

'श्रीमद रामायण' दिव्य महाकाव्य में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया है। दर्शक आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि भगवान हनुमान, माता सीता द्वारा दी गई बहुमूल्य 'चूड़ामणि' लेकर लंका से लौटेंगे। हनुमान भगवान राम को माता सीता का संदेश सुनाते हैं और उन्हें लंका की स्थिति के बारे में बताते हैं। यह सुन भगवान राम ने माता सीता को बचाने के लिए सुग्रीव को सेना तैयार करने का आदेश दिया। हालांकि, उन्हें समुद्र के उस पार जाने का रास्ता खोजने में चुनौती का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के हल के लिए भगवान राम ने समुद्र के देवता वरुण देव की सहायता लेने का फैसला किया। भगवान राम की प्रार्थनाओं के बावजूद, वरुण देव तब तक मायावी बने रहे जब तक कि भगवान राम अपने असीम धैर्य के अंत तक नहीं पहुंच गए और क्रोध में अपना धनुष और बाण नहीं उठा लिया।

भगवान राम के दृढ़ संकल्प का यह प्रदर्शन वरुण देव को प्रकट होने और समाधान प्रदान करने के लिए मजबूर करता है, जो महाकाव्य गाथा की कथा में एक महत्वपूर्ण क्षण को चिह्नित करता है। सीक्वेंस के बारे में बात करते हुए, भगवान राम का किरदार निभा रहे सुजय रेऊ ने कहा, "रामसेतु एपिसोड 'श्रीमद रामायण' का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो भगवान राम के एक अलग पक्ष को उजागर करता है। माता सीता को बचाने की अपनी यात्रा में, उन्हें एक अप्रत्याशित बाधा का सामना करना पड़ता है। इस क्षण में, माता सीता के प्रति अपने प्रेम के चलते भगवान राम अपना उग्र रूप दिखाते हैं।"

सिनेजीवन: 'चंदू चैंपियन' के ट्रेलर की करण जौहर ने की तारीफ और एक्ट्रेस यामी गौतम बनीं मां, बेटे को दिया जन्म

यामी गौतम-आदित्य धर के घर गूंजी किलकारी

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस यामी गौतम ने फैन्स को एक बड़ी खुशखबरी दी है। जी हां, एक्ट्रेस मां बन गई हैं उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। 20 मई यानी कि आज उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए फैन्स को बताया है यामी गौतम और आदित्य धर के घर किलकारी गूंजी है। इतना ही नहीं कपल ने अपने बच्चे के नाम की भी घोषणा कर दी है। फैन्स ही किया सितारे ही दोनों को जमकर बधाई देते नजर आ रहे हैं।

कपल ने हाल ही में इस घोषणा के साथ एक बड़ा नोट शेयर किया है साथ ही लंबा कैप्शन भी लिखा है- हम डॉ. भूपेन्द्र अवस्थी और डॉ. रंजना धनु को हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिनकी निगरानी में हमें इतनी बड़ी खुशी मिली है। हमें माता पिता बनने का सौभाग्य मिला। हम अपने बेटे के उज्जवल भविष्यत की कामना करते हैं। उसकी हर उपलब्धि के साथ, हम इस आशा और विश्वास से भर जाते हैं कि वह हमारे पूरे परिवार के साथ-साथ हमारे प्यारे देश के लिए भी गौरव का प्रतीक बनेगा। बता दें कि कपल ने अपने बेटे का नाम 'Vedavid' रखा है।

शेफाली जरीवाला पहुंची बाबा महाकाल के द्वार

बाबा महाकाल की भस्म आरती में सोमवार को फिल्मी कलाकार शेफाली जरीवाल पहुंचीं। शेफाली ने नंदी मंडपम में बैठकर बाबा महाकाल की पूरी भस्म आरती में बाबा महाकाल के दिव्य रूप के दर्शन किए और कामना की। बाबा महाकाल की भस्म आरती प्रतिदिन प्रार्थना मुहूर्त में तड़के चार बजे प्रारंभ होती है जो लगभग दो घंटे चलती है। श्रद्धालु बाबा महाकाल की इस पूरी आरती में दर्शन कर अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं। भस्म आरती में बाबा महाकाल का पंचामृत पूजन महा अभिषेक मंदिर के पुजारी द्वारा किया जाता है। पंचामृत पूजन अभिषेक के बाद बाबा महाकाल का अद्भुत मनमोहक श्रृंगार किया गया। इसके पश्चात बाबा महाकाल को भस्म विलेपन किया गया और धूप-दीप-आरती की गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia