सिनेजीवनः पुलिस को दिए बयान में करीना ने किए कई खुलासे और जावेद जाफरी का ‘एक्स’ अकाउंट हैक हुआ
दिवंगत अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार के परिवार ने शनिवार को हरिद्वार में हर की पैड़ी पर गंगा में उनकी अस्थियां विसर्जित कीं। बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद और अभिनेत्री प्रियंका के साथ निक का शो देखा और उनकी जमकर तारीफ की।

पुलिस को दिए बयान में करीना ने किए कई खुलासे
सैफ अली खान अटैक मामले को लेकर पुलिस पूछताछ में उनकी पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने कई शॉकिंग खुलासे किए। उन्होंने सैफ की स्थिति, उस वक्त के हालात, हमलावर की कद-काठी से लेकर उसकी डिमांड को लेकर अपने बयान में बहुत कुछ बताया। पुलिस द्वारा दर्ज की गई 1600 पन्नों की चार्जशीट से स्पष्ट होता है कि 16 जनवरी 2025 को हुए हमले के तुरंत बाद करीना ने लहूलुहान पति को अपनी सुरक्षा को तरजीह देने की सलाह दी थी। उन्होंने सैफ से कहा कि वह अस्पताल जाकर अपना इलाज कराएं। बयान के अनुसार, सैफ को खून से लथपथ देख करीना कपूर ने उन्हें सब कुछ छोड़कर पहले अस्पताल जाने को कहा। इसके बाद हमलावर को घर में खोजा। अपनी सुरक्षा को लेकर सब फिक्रमंद थे, इसलिए घर छोड़कर बाहर निकल गए।
अपने बयान में करीना ने कहा, "मैं सैफ अली खान और हमारे बेटों तैमूर और जहांगीर (जेह बाबा) के साथ बांद्रा पश्चिम में सतगुरु शरण बिल्डिंग में रहती हूं, साथ में दो देखभाल करने वाले, दो नर्स और चार सहायक हैं। देखभाल करने वालों का नाम गीता और जुनू सपकोटा है। नर्सों का नाम शर्मिला श्रेष्ठ और एलीयामा फिलिप है।" उन्होंने अपनी बिल्डिंग का पूरा ब्योरा दिया। बताया, "11वीं मंजिल पर हमारे अपार्टमेंट में तीन बेडरूम हैं, लिविंग एरिया 12वीं मंजिल पर है और घर की 13वीं मंजिल पर सर्वेंट क्वार्टर और एक लाइब्रेरी है।" बयान में आगे कहा, "15 जनवरी को शाम करीब 7.30 बजे मैं अपनी दोस्त रिया कपूर से मिलने गई थी, मैं करीब 1.20 बजे घर लौटी, मैंने तैमूर और जेह बाबा को उनके बेडरूम में चेक किया और उन्हें सोते हुए पाया। करीब 2 बजे जुनू मेरे बेडरूम में आई, जहां मैं सैफ के साथ थी और हमें बताया कि जेह बाबा के कमरे में कोई है, जिसके हाथ में चाकू है और वह पैसे मांग रहा है।
करीना ने कहा, "सैफ और मैं जे बाबा के कमरे में पहुंचे और गीता को दरवाजे के बाहर खड़ा पाया, अंदर, मैंने काले कपड़े और टोपी जैसे पहने एक आदमी को देखा, जो लगभग 5 फीट 5 इंच लंबा था और 30 से 40 साल का लग रहा था। मैंने नर्स एलियामा फिलिप को घायल अवस्था में देखा। उसके हाथ से खून बह रहा था। जब सैफ ने पीछे से घुसपैठिए को रोकने की कोशिश की, तो हमलावर ने उसके हाथ, गर्दन और पीठ पर चाकू से वार किया।" करीना के मुताबिक वो हमला होते देख जोर से चिल्लाईं। उन्होंने आगे कहा, "मैंने एलियामा को चिल्लाकर जे बाबा को बचाने और उसे कमरे से बाहर निकालने के लिए कहा। हम दोनों जे बाबा के साथ 12वीं मंजिल पर पहुंचे। सैफ भी हमारे पीछे-पीछे वहां पहुंचा, वह गंभीर रूप से घायल था और खून बह रहा था। सैफ की पीठ, गर्दन और हाथ पर चोट लगी थी।" सैफ की स्थिति को देखते हुए एक्ट्रेस ने उन्हें अस्पताल जाने की नसीहत दी। दर्ज बयान में करीना आगे कहती हैं, "मैंने मदद के लिए अपने हाउस हेल्प हरि, रामू, रमेश और पासवान को बुलाया। उन्होंने हमलावर की तलाश में घर की तलाशी ली, लेकिन वह नहीं मिला। फिर मैंने सभी को बाहर निकालने का फैसला किया क्योंकि घर अब सुरक्षित नहीं था।
मैंने सबसे कहा, 'ये सब छोड़ दो, पहले नीचे चलो, अस्पताल चलते हैं, क्योंकि सैफ को तत्काल इलाज की आवश्यकता थी। सभी लिफ्ट से नीचे उतरे और उन्होंने हरि से सैफ को अस्पताल ले जाने के लिए कहा, उसी समय तैमूर ने भी अपने पिता के साथ जाने पर जोर दिया और करीना ने उसे सैफ और हरि के साथ लीलावती अस्पताल जाने की परमिशन दी।" दर्ज बयान में करीना आगे कहती हैं, "इसके बाद मैंने अपनी बहन करिश्मा कपूर, अपनी मैनेजर पूनम दमानिया और पूनम के पति तेजस दमानिया को सूचित किया। कुछ ही देर बाद पुलिस बिल्डिंग में पहुंच गई, उन्होंने घर की तलाशी ली लेकिन घुसपैठिए का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद मैं अस्पताल पहुंची और सुनिश्चित किया कि एलियामा को भी भर्ती कराया जाए।" एक्ट्रेस ने चोर की डिमांड बताई। उन्होंने कहा, "इस घटना में एलियामा फिलिप भी घायल हो गई थी, मुझे उनसे पता चला कि जब उन्होंने चोर से पूछा कि उसे क्या चाहिए तो उसने कहा 'मैं चोरी करने आया हूं। मुझे एक करोड़ रुपये चाहिए।'
जावेद जाफरी का ‘एक्स’ अकाउंट हैक हुआ
अभिनेता जावेद जाफरी ने शनिवार को कहा कि उनका ‘एक्स’ अकाउंट हैक हो गया है। जाफरी ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में तस्वीरें साझा की, जिसमें दिख रहा है कि वह अपने ‘एक्स’ अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे। उन्होंने फिल्म ‘रॉकस्टार’ के गाने ‘साड्डा हक’ का संदर्भ देते हुए लिखा, "मेरा ‘एक्स’ अकाउंट हैक हो गया है। मैं मुझे फॉलो करने वाले लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे एक्स से शिकायत करें। साड्डा हक...एथे रख। शुक्रिया।”
हाल ही में, गायिका श्रेया घोषाल और अभिनेत्री स्वरा भास्कर के ‘एक्स’ अकाउंट भी हैक कर लिए गए थे और बाद में बहाल हो गए थे। हाल ही में जाफरी की फिल्म "इन गलियों में" रिलीज हुई थी। उनकी अगली फिल्म "धमाल 4" होगी।
मनोज कुमार की अस्थियां गंगा में विसर्जित की गईं
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार के परिवार ने शनिवार को हरिद्वार में हर की पैड़ी पर गंगा में उनकी अस्थियां विसर्जित कीं। मनोज कुमार को ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’ और ‘क्रांति’ जैसी सुपरहिट देशभक्ति फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए ‘भारत कुमार’ के तौर पर जाना जाता था। उनका चार अप्रैल को मुंबई के एक अस्पताल में आयु संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया था।
अभिनेता का वास्तविक नाम हरिकृष्ण गिरि गोस्वामी था। वह 87 वर्ष के थे। उनके पुत्र कुणाल और विशाल गोस्वामी सहित परिवार के सदस्यों ने यहां ब्रह्म कुंड घाट पर एक पुजारी के साथ अनुष्ठान संपन्न कराया। कुणाल गोस्वामी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने अपने पिता की अस्थियां यहां विसर्जित की हैं। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उन्हें अपनी शरण ले।’’ कुमार कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके परिवार में दो बेटे और पत्नी शशि हैं।
छोटी-छोटी चीजों में खुशियां तलाश लेती हैं कृतिका कामरा
अभिनेत्री कृतिका कामरा खुद को यर्थाथवादी मानती हैं। एक्ट्रेस के अनुसार वो छोटी-छोटी चीजों में खुशियां ढूंढ लेती हैं। कृतिका की जिंदगी पर कोई फिल्म बने, तो उसका शीर्षक क्या होगा? इस सवाल पर उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "थोड़ा है, थोड़े की जरूरत है।" मुझे लगता है कि यह मेरी जिंदगी की कहानी है। मैं यथार्थवादी हूं और मेरे लिए खुशी छोटी-छोटी चीजों में है। मेरे पास जो कुछ भी है, मैं उसके लिए आभारी हूं।" उन्होंने आगे कहा, "जीवन एक यात्रा है और अब तक की मेरी यात्रा बहुत दिलचस्प रही है।"
इस बारे में बात करते हुए कि उन्हें कौन सा किरदार निभाना मुश्किल लगता है- खुद से बिल्कुल अलग किरदार या फिर खुद से मिलता-जुलता किरदार। इस पर कृतिका ने आईएएनएस को बताया, "एक आदर्श किरदार वह होता है जिसमें ऐसे गुण और भावनाएं हों जिससे आप कनेक्ट कर सकें, लेकिन उस किरदार का जीवन आपसे (एक्टर) बिल्कुल अलग हो। मैं ऐसे किरदारों की तलाश करती हूं जो मुझे ऐसी परिस्थितियों की कल्पना करने के लिए मजबूर करें जिनमें मैं कभी नहीं रही।" उन्होंने आगे कहा कि ऐसी चीजें जो मैंने कभी नहीं की या महसूस नहीं कीं। लेकिन उस स्थिति में होना तभी संभव है जब आपकी उस चरित्र से कुछ समानता हो और सभी अच्छे से लिखे गए पात्रों में यह होता है। बस आपको उसका इतिहास, उससे जुड़ी भावना या उस किरदार के सिद्धांत पर काम करना होता है। बाकी आप अभिनव यात्रा में अनुभव के साथ सीख लेते हैं।
कृतिका को शो 'कितनी मोहब्बत है' में आरोही शर्मा का किरदार निभाकर सुर्खियां मिलीं। इसके बाद उन्हें 'कुछ तो लोग कहेंगे', 'रिपोर्ट्स' और 'प्रेम या पहेली - चंद्रकांता' जैसे शो में देखा गया। इसके अलावा, अभिनेत्री ने डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 7' में भी भाग लिया है और 'तांडव' और 'बंबई मेरी जान' जैसी श्रृंखलाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। 35 वर्षीय अभिनेत्री ने 2018 में रिलीज हुई 'मित्रों' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। उनके पास एक और प्रोजेक्ट है। वह प्रतीक गांधी के साथ 'फॉर योर आईज ओनली' में भी हैं। अभिनेत्री को हाल ही में "ग्यारह ग्यारह" सीरीज में देखा गया था, जो कोरियाई नाटक "सिग्नल" का रूपांतरण है। उनका अगला प्रोजेक्ट मटका किंग है, जिसके निर्माता राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नागराज मंजुले हैं। 'मटका किंग' मुंबई में शुरू हुए मटका जुए की जटिल दुनिया को दर्शाता है। इस सीरीज में विजय वर्मा मटका किंग की मुख्य भूमिका में हैं।
ऋतिक ने की 'द लास्ट फाइव इयर्स' में निक जोनास की तारीफ
बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने निक जोनास का प्ले 'द लास्ट फाइव इयर्स' देखी। अभिनेता ने कहा कि वह यह सोचकर गए थे कि यह दोस्तों के साथ एक मजेदार रात होगी और जब वह बाहर आए तो उनके होश उड़ गए। ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद और अभिनेत्री प्रियंका के साथ निक के शो को देखने के लिए पहुंचे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सबा, प्रियंका, निक, अभिनेत्री एड्रिएन वॉरेन और निर्देशक व्हिटनी व्हाइट के साथ पोज देते हुए एक तस्वीर भी शेयर की। अभिनेता ने लिखा, "हम यह सोचकर गए थे कि यह दोस्तों के साथ एक मजेदार रात होगी और जब हम बाहर निकले तो हम कुछ ऐसा महसूस कर रहे थे, जैसा इससे पहले कभी नहीं हुआ। 'द लास्ट फाइव इयर्स' देख कर एक अविस्मरणीय अनुभव मिला।
निक जोनास की तारीफ में उन्होंने लिखा कि आप बस अविश्वसनीय हैं। आपका क्या प्रदर्शन था। अभिनेत्री एड्रिएन वॉरेन शानदार हैं। वाह इतना अद्भुत शो।" अभिनेता ने अपनी को-स्टार प्रियंका चोपड़ा को इस शानदार आयोजन के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने शो के निर्देशक व्हिटनी व्हाइट को भी धन्यवाद किया। फिल्म ‘वॉर’ के अभिनेता ने ड्रामा से निक और एड्रिएन की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। प्रियंका ‘कृष 4’ में ऋतिक के साथ अभिनय करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दोनों ने पहले “कृष”, “कृष 3” और “अग्निपथ” जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। एक सूत्र ने कहा, "कृष 4 के लिए उत्साह हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहा है, और यह प्रोजेक्ट अभी फ्लोर पर भी नहीं आया है। यह यकीनन बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है, और लगता है कि ऋतिक के पास इसे भारतीय सिनेमा में अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बनाने की योजना है।"
इसे बहुत बड़ी खबर बताते हुए सूत्र ने कहा, "यह बहुत बड़ी खबर है कि ऋतिक रोशन ने फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनास को शामिल किया है। ऋतिक और प्रियंका भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे पसंदीदा ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक हैं और वे कृष 4 में फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए वापस आ रहे हैं।" फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने ‘कृष 4’ के साथ ऋतिक रोशन के निर्देशन की घोषणा की। उन्होंने उस फ्रेंचाइजी की कमान संभाली, जिसे उन्होंने पिछले 22 वर्षों में आकार दिया और विकसित किया। इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स और राकेश रोशन द्वारा किया जाएगा। भारतीय सुपरस्टार ऋतिक रोशन इस फिल्म में निर्देशन और अभिनय दोनों ही क्षेत्रों में काम करेंगे, क्योंकि वह इस फ्रेंचाइजी में सुपरहीरो की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होने वाली है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia