सिनेजीवन: कार्तिक आर्यन की मूवी 'धमाका' का टीजर जारी और अक्षय कुमार ने किया 'तड़प' की रिलीज डेट का ऐलान

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म 'धमाका' का टीजर आखिरकार सामने आ गया है। इसमें कार्तिक को काफी अलग लुक में दिखाया गया है और अभिनेत्री तारा सुतारिया और अभिनेता अहान शेट्टी अपने आगामी फिल्म 'तड़प' को सितंबर 24 को सिनेमाघरों में रिलीज करने को तैयार हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कार्तिक आर्यन की मूवी 'धमाका' का टीजर हुआ जारी

कार्तिक आर्यन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धमाका' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया जाएगा। फिलहाल धमाका का एक टीजर रिलीज किया गया है, जहां कार्तिक और अमृता सुभाष दिख रहे हैं। यह काफी शानदार टीजर है। राम माधवानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म काफी सुर्खियां बटोर रही है। बता दें, कार्तिक ने इस फिल्म की शूटिंग महज 10 दिनों में ही खत्म कर दी थी। यह एक रिकॉर्ड है। धमाका की शूटिंग 14 दिसंबर को शुरू हुई थी और कार्तिक ने इसके लिए 14 दिन की डेट्स दी थीं। लेकिन कार्तिक ने अपना काम 10 दिनों में ही पूरा कर दिया। फिल्म का टीजर काफी दिलचस्प है, जहां कार्तिक आर्यन बोलते नजर आ रहे हैं- "मैं जो भी कहूंगा, सच कहूंगा".. फिल्म में वह एक न्यूज एंकर के किरदार में नजर आ रहे हैं। यह टीजर काफी संस्पेंस भरा है।

अहान-तारा स्टारर फिल्म 'तड़प' 24 सितंबर को होगी सिनेमाघरों में रिलीज

अभिनेत्री तारा सुतारिया और अभिनेता अहान शेट्टी अपने आगामी फिल्म 'तड़प' को सितंबर 24 को सिनेमाघरों में रिलीज करने को तैयार हैं। तारा-अहान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें अहान तारा को गले लगाते दिखाई दे रहे हैं। तारा ने पोस्टर को कैप्शन देते हुए लिखा, "यह प्यार की तड़प, अब अंजाम तक ले जाएगी। साजिद नाडियाडवाला की फिल्म तड़प-एन इंक्रेडिबल लव स्टोरी के मैजिक का एक्सपिरिएंस लें। फिल्म 24 सिंतबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है।" 'तड़प' 2018 तेलुगू हिट 'आरएक्स 100' का रीमेक है। फिल्म मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है। अहान ने वही पोस्टर साझा किया और डेब्यू के लिए मिलन लुथरिया को धन्यवाद दिया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

मां अमृता सिंह को लेकर सारा अली खान ने किए कई खुलासे

बॉलीवुड की नई पीढ़ी की स्टार सारा अली खान ने खुलासा किया है कि कभी-कभी ऐसा होता है, जब वह सकारात्मक महसूस नहीं करती हैं। ऐसे समय में उनकी मां और बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह ही वह इंसान होती हैं, जो उनकी सारी समस्याएं सुलझा देती हैं। अभिनेत्री अमृता सिंह और अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा ने आईएएनएस को बताया, "कई दिन ऐसे होते हैं जब मैं सकारात्मक महसूस नहीं करती हूं। यह सामान्य बात है और यह सब जीवन का हिस्सा है। तब मुझे लगता है कि मेरे पास एक महान मां है और वो मेरी हर समस्या का हल है। उनके जैसी मां होने के बाद यह संभव ही नहीं है कोई सकारात्मक न रहे।" वह आगे कहती हैं, "मुझे लगता है कि मेरे मुकाबले उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ झेला है। यदि वह इस रास्ते पर सिर ऊंचा करके चल सकती हैं और उनकी बेटी भी ऐसा ही करे तो मैं भी आपकी प्रशंसा पाने के योग्य हो जाऊंगी।" सारा की हाल ही में फिल्म 'कुली नं 1' डिजिटली रिलीज हुई थी। अब वे 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार, धनुष और निमरत कौर के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है और फिल्म हिमांशु शर्मा ने लिखी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

आयुष्मान खुराना ने सीआईएसएफ गुवाहाटी रेजिमेंट को किया सलाम

पूर्वोत्तर में अपनी फिल्म 'अनेक' की शूटिंग कर रहे अभिनेता आयुष्मान खुराना सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) के काम से खासे प्रभावित हुए हैं। सीआईएसएफ ने यहां कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए बहुत काम किया है और अब भी कर रहे हैं। अभिनेता ने असम में तैनात सीआईएसएफ की पूरी टीम के लिए एक वीडियो मैसेज बनाया है। इस वीडियो में वह कहते हैं, "मैं सीआईएसएफ गुवाहाटी रेजिमेंट के सभी मेजर और सैनिकों को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने कोविड-19 आने ये पहले, बाद में और अब तक कितने धर्य के साथ अपना योगदान दिया है। मैं आपकी सेवाओं को दिल से सलाम करता हूं। मैं दिल से उम्मीद करता हूं कि आप सुरक्षित और स्वस्थ रहें।"

अभिनेता अक्सर लोगों के उस संघर्ष के बारे में बात करते हैं, जो उन्होंने महामारी के दौरान झेला है। पिछले साल भी उन्होंने जरूरी सेवाओं में लगे लोगों को सलाम करते हुए एक कविता की रचना की थी। इन लोगों के प्रति अपना आभार जताते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर कविता पाठ करने का वीडियो पोस्ट किया था।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

धारावाहिक 'मौका-ए-वारदात' 9 मार्च को एण्डटीवी पर होगा रिलीज

रविराज क्रिएशंस, हेमंत प्रभु स्टूडियोज, एएंडआई प्रोडक्शंस और स्पेसवॉकर फिल्म्स द्वारा निर्मित, धारावाहिक 'मौका-ए-वारदात' का प्रीमियर एण्डटीवी पर 9 मार्च 2021 को शाम 7 बजे रिलीज होगा और इसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार किया जाएगा। 'मौका-ए-वारदात' रहस्यमयी अपराधों के ऐसे मामलों को सामने लेकर आएगा, जो दर्शकों के दिमाग को झझकोर कर रख देगा। निश्चित रूप से ये लोगों को इस बात पर विश्वास करने के लिए मजबूर कर देगा कि वास्तविकता कल्पना से एकदम अलग होती है। इस शो में मनोज तिवारी, रवि किशन और सपना चौधरी हैरान कर देने वाले अपराधों की झलक दिखाते हुए नजर आएंगे।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia